Hindi Newsऑटो न्यूज़Expert opinions on new Tata Tigor, Honda Amaze, Maruti Suzuki Dzire

शानदार और सुरक्षित हो चुकी हैं देश की ये 3 सस्ती सेडान, कई यूजफुल फीचर्स से भी लैस

  • सब-कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में हाल ही में काफी हलचल देखी गई है, जिसमें कई नए मॉडल लॉन्च किए गए हैं। नवंबर 2024 में नई मारुति सुजुकी डिजायर और दिसंबर 2024 में नई होंडा अमेज ने बाजार में एंट्री की है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानSat, 15 Feb 2025 05:04 PM
share Share
Follow Us on
शानदार और सुरक्षित हो चुकी हैं देश की ये 3 सस्ती सेडान, कई यूजफुल फीचर्स से भी लैस

सब-कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में हाल ही में काफी हलचल देखी गई है, जिसमें कई नए मॉडल लॉन्च किए गए हैं। नवंबर 2024 में नई मारुति सुजुकी डिजायर और दिसंबर 2024 में नई होंडा अमेज ने बाजार में एंट्री की है। वहीं अब जनवरी 2025 में टाटा टिगोर को भी अपडेट किया गया है। हालांकि, जहां डिजायर और अमेज पूरी तरह नए जेनरेशन मॉडल के साथ आई, वहीं टिगोर को फेसलिफ्ट के तौर पर पेश किया गया है। टाटा की टिगोर कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में दमदार प्रतियोगी मानी जाती है। इन तीन नयी कॉम्पैक्ट सेडान कारों में प्रमुख फीचर्स के तौर पर खरीदार को क्या-क्या मिलेगा, आइए जानें।

वैसे तो दौर एसयूवी का है, लेकिन बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियां सेडान सेगमेंट पर भी काम कर रही हैं। कुछ लोकप्रिय सबकॉम्पैक्ट कारें हाल ही में अपने नए रंग-रूप के साथ पेश हुई हैं। ये कारें तकनीक, फीचर और सुरक्षा के लिहाज से किसी अन्य सेगमेंट से कम साबित नहीं हो रहीं। वहीं दाम भी जेब को पसंद आने वाले रखे गए हैं। आइए जानें, इस सेगमेंट में आई तीन नई कारों के प्रमुख फीचर्स के बारे में रिया शर्मा बता रही हैं।

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
Maruti Suzuki Dzire

Maruti Suzuki Dzire

₹ 6.79 - 10.14 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Tata Tigor EV

Tata Tigor EV

₹ 12.49 - 13.75 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Tata Tigor

Tata Tigor

₹ 6 - 9.5 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Honda Amaze

Honda Amaze

₹ 8 - 10.9 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Maruti Suzuki Baleno

Maruti Suzuki Baleno

₹ 6.66 - 9.83 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें

नई टाटा टिगोर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

नई टाटा टिगोर को फेसलिफ्ट कहना उचित होगा। इसमें बेस वेरिएंट एक्सई बंद कर दिया गया है। अब यह एक्सएम से शुरू हो रहा है। साथ ही नया टॉप वेरिएंट एक्स जेड प्लस लक्स जोड़ा गया है।

नई टिगोर एक्सजेड प्लस लक्स सीएनजी और पेट्रोल, दोनों में उपलब्ध है। टिगोर ईवी में भी आती है। इस मॉडल में कई एडवांस फीचर्स जोड़े गए हैं। जैसे पेट्रोल वेरिएंट में 15-इंच सॉनिक सिल्वर अलॉय व्हील्स दिए हैं। इसके अलावा इसमें फ्रंट फॉग लैंप्स और एलईडी हेडलैंप्स, रेन सेंसिंग वाइपर्स और इलेक्ट्रिकली फोल्ड ओआरवीएम, शार्क फिन एंटेना और क्रोम लाइन डोर हैंडल्स देखने को मिलते हैं। हरमन का वायरलेस एपल कार प्ले /एंड्रॉयड ऑटो के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम 10.25 इंच का है, स्मार्ट की के साथ पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल भी हैं।

नई टिगोर पेट्रोल, सीएनजी में उपलब्ध है। इसमें आपको 1.2 लीटर, रेवट्रॉन इंजन मिलता है। दोनों पेट्रोल और सीएनजी वेरिएंट में केवल 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन देखने को मिलता है। इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (एएमटी) केवल अन्य वेरिएंट्स मेंमिलता है। सेफ्टी फीचर्स में टिगोर में शानदार अपडेट मिल रहा है। अब इस वेरिएंट में कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और हिल होल्ड कंट्रोल, एचडी रिवर्स पार्किंग कैमरा जैसे प्रीमियम सेगमेंट के फीचर्स देखने को मिलते हैं। टाटा टिगोर के पेट्रोल एक्सजेड प्लस लक्स वेरिएंट की कीमत 8.50 लाख रुपये एक्स शोरूम है। वहीं, सीएनजी एक्स जेड प्लस लक्स की कीमत 9.50 लाख रुपये एक्स शोरूम है।

एक्सपर्ट की राय: अगर आप सुरक्षा, प्रीमियम फीचर्स और एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ एक बजट फ्रेंडली सेडान चाहते हैं, तो टिगोर जेड एक्स प्लस लक्स वेरिएंट शानदार साबित हो सकती है।

ये भी पढ़ें:CNG मोड पर कितना दमदार है स्विफ्ट का इंजन? लेने से पहले देख लो आंकड़े

नई होंडा अमेज के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

थर्ड जेनरेशन होंडा अमेज तीन अलग-अलग वेरिएंट में उपलब्ध है वी, वीएक्स और जेडएक्स। वहीं डिजाइन में अगला हिस्सा होंडा एलिवेट और पिछला हिस्सा होंडा सिटी से प्रेरित लगता है। इसमें एक नई और बड़ी ग्रिल मिलती है। पैने हेडलैंप, एलईडी प्रोजेक्टर संग एलईडी डीआरएल हैं। इसमें 8 इंच का एडवांस एचडी टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलता है। रियर एसी वेंट हैं। वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले, वायरलेस चार्जर, टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

अपने सेगमेंट में पहली सेडान है, जिसमें लेवल 2 अडास सूट, लेन वॉच कैमरा मिलता है और 6 एयरबैग्स मानक रूप से रखे गए हैं। 3 पॉइंट ईएलआर सेफ्टी सीट बेल्ट, हिल स्टार्ट असिस्ट, व्हीकल स्टेबिलिटी असिस्ट और आइसोफिक्स एंकर्स प्रमुख हैं। नई अमेज में एकमात्र 1.2 लीटर आईवीटेक पेट्रोल इंजन दिया गया है। सभी वेरिएंट्स में 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स का विकल्प है। शुरुआत 8 लाख रुपये एक्स शोरूम से जेड एक्स में सीवीटी ट्रांसमिशन के साथ 11.19 लाख रुपये एक्स शोरूम तक।

एक्सपर्ट की राय: बेहतर जगह, आरामदायक सवारी, और भरोसेमंद इंजन और होंडा की विश्वसनीयता के कारण अच्छी फैमिली कार।

ये भी पढ़ें:कार की सेफ्टी बढ़ाने वाली ADAS टेक्नोलॉजी से एक्सीडेंट बढ़े, रिसर्च में खुलासा

न्यू मारुति डिजायर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

मारुति सुजुकी की नई डिजायर के लिए नए साल की शानदार शुरुआत हुई है। डिजायर पिछले महीने सेडान सेगमेंट में एक बार फिर नंबर-1 कार बनकर सामने आई है। पिछले महीने इस सेडान की 15,383 यूनिट बिकीं। इसे एलएक्सआई, वीएक्सआई, जेडएक्सआई और जेडएक्सआई प्लस वेरिएंट में लॉन्च किया गया है।

नई मारुति सुजुकी डिजायर में कई एक बदलाव देखने को मिलते हैं। इसमें डिजाइन में परिवर्तन किया गया है। नए फीचर्स जोड़े गए हैं और एकदम नया पावर का इंजन भी दिया गया है। यह मारुति के पोर्टपोलियो की पहली ऐसी कार भी है, जिसे ग्लोबल एनसीएपी में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। इसमें अग्रेसिव फ्रंट बंपर, हॉरिजॉन्टल डीआरएलएस के साथ स्टाइलिश एलईडी हेडलाइट्स, कई हॉरिजॉन्टल स्लेट्स के साथ एक चौड़ी ग्रिल और फिर से डिजाइन किए गए फॉग लैंप मिल रहे हैं। इस सेडान की शोल्डर लाइन अब ज्यादा उभरी हुई है। अन्य फीचर्स में शार्क फिन एंटीना, बूट लिड स्पॉइलर और क्रोम स्ट्रिप से जुड़ी एलईडी टेललाइट्स शामिल हैं।

डिजायर के इंटीरियर में बेज और ब्लैक थीम और डैशबोर्ड पर फॉक्स वुड एक्सेंट हैं। क्रूज कंट्रोल, 9 इंच टचस्क्रीन, एसी रियर वेंट्स और सिंगल-पैन सनरूफ जैसे फीचर्स हैं। नई डिजायर रियर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), 6 एयरबैग (मानक) और 360 डिग्री कैमरा (सेगमेंट में पहली बार) समेत कई सेफ्टी फीचर्स के साथ आ रही है।

इसमें स्विफ्ट से लिया गया 1.2-लीटर 3 सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया है। इसे 5 स्पीड मैनुअल या एएमटी ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। जेडएक्स आई और वीएक्सआई में सीएनजी वेरिएंट भी आ रहा है। कीमत 6.83 लाख रुपये एक्स शोरूम (एलएक्सआई वेरिएंट ) से टॉप वेरिएंट जेडएक्सआई प्लस के लिए10.19 लाख रुपये एक्स शोरूम तक।

एक्सपर्ट की राय: अगर किफायती सेडान कार ढूंढ़ रहे हैं, तो नई मारुति सुजुकी डिजायर एक अच्छा विकल्प है क्योंकि यह किफायती, भरोसेमंद और स्टाइलिश है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें