Hindi Newsऑटो न्यूज़EV sales drop 3 percent in July 2024

देश के अंदर 14 कंपनी बेच रही इलेक्ट्रिक कार... टाटा मोटर्स बनी नंबर-1, लेकिन नंबर-2 वाली ने महिंद्रा, हुंडई को पछाड़ा

  • देश के अंदर पिछले महीने यानी जुलाई में इलेक्ट्रिक कारों की सेल्स में गिरावट देखने को मिली। सालाना आधार पर सेगमेंट में 3% की डिग्रोथ मिली। पिछले साल जुलाई 2023 में 7,768 इलेक्ट्रिक कार बिकी थीं।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानSat, 3 Aug 2024 01:11 PM
share Share
Follow Us on

देश के अंदर पिछले महीने यानी जुलाई में इलेक्ट्रिक कारों की सेल्स में गिरावट देखने को मिली। सालाना आधार पर सेगमेंट में 3% की डिग्रोथ मिली। पिछले साल जुलाई 2023 में 7,768 इलेक्ट्रिक कार बिकी थीं। जो जुलाई 2024 में घटकर 7,517 यूनिट रह गई। हालांकि, मंथली बेसिस पर इसकी सेल्स में 4% का इजाफा हुआ है। जून में इसकी 7,211 यूनिट बिकी थीं। इस साल के 7 महीने (जनवरी-जुलाई) के दौरान अब तक 56,096 इलेक्ट्रिक कार बेची हैं। इस दौरान टाटा मोटर्स के पास करीब 40% मार्केट शेयर रहा। चलिए आपको सेल्स का डेटा दिखाते हैं।

इलेक्ट्रिक व्हीकल सेल्स 2024 (जनवरी से जुलाई)
EV OEMजनवरीफरवरीमार्चअप्रैलमईजूनजुलाईटोटल
टाटा मोटर्स5,7945,1407,1725,1635,2864,5354,75237,842
MG मोटर इंडिया1,2011,0961,1721,2631,5041,4541,5209,210
महिंद्रा7836446886665854744854,325
BYD इंडिया1631521441541752383421,368
सिट्रोन इंडिया308417813087238155902
हुंडई इंडिया169124153901006255753
BMW1531287459745770615
मर्सिडीज-बेंज624653134634730435
वोल्वो इंडिया55465140384440314
किआ इंडिया38233422221616171
ऑडी15229137161799
पोर्शे103171034552
JLR इंडिया01000034
रोल्स रॉयस01111206
टोटल8,4737,5109,7467,7457,9457,1877,49056,096
डेटा: वाहन (1 अगस्त, 2024)

इस साल के पहले 7 महीने (जनवरी से जुलाई) की इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर की सेल्क की बात करें तो टाटा ने जनवरी में 5,794 यूनिट, फरवरी में 5,140 यूनिट, मार्च में 7,172 यूनिट, अप्रैल में 5,163 यूनिट, मई में 5,286 यूनिट, जून में 4,535 यूनिट और जुलाई में 4,752 यूनिट बिकीं। इसी तरह इसकी टोटल 37,842 यूनिट बिकीं। MG मोटर इंडिया ने जनवरी में 1,201 यूनिट, फरवरी में 1,096 यूनिट, मार्च में 1,172 यूनिट, अप्रैल में 1,263 यूनिट, मई में 1,504 यूनिट, जून में 1,454 यूनिट और जुलाई में 1,520 यूनिट बिकीं। इसी तरह इसकी टोटल 9,210 यूनिट बिकीं।

महिंद्रा ने जनवरी में 783 यूनिट, फरवरी में 644 यूनिट, मार्च में 688 यूनिट, अप्रैल में 666 यूनिट, मई में 585 यूनिट, जून में 474 यूनिट और जुलाई में 485 यूनिट बिकीं। इसी तरह इसकी टोटल 4,325 यूनिट बिकीं। BYD इंडिया ने जनवरी में 163 यूनिट, फरवरी में 152 यूनिट, मार्च में 144 यूनिट, अप्रैल में 154 यूनिट, मई में 175 यूनिट, जून में 238 यूनिट और जुलाई में 342 यूनिट बिकीं। इसी तरह इसकी टोटल 1,368 यूनिट बिकीं। सिट्रोन इंडिया ने जनवरी में 30 यूनिट, फरवरी में 84 यूनिट, मार्च में 178 यूनिट, अप्रैल में 130 यूनिट, मई में 87 यूनिट, जून में 238 यूनिट और जुलाई में 155 यूनिट बिकीं। इसी तरह इसकी टोटल 902 यूनिट बिकीं।

ये भी पढ़ें:मारुति ने इस महीने न्यू स्विफ्ट पर डिस्काउंट को बढ़ा दिया, बस इतने में मिल जाएगी

हुंडई इंडिया ने जनवरी में 169 यूनिट, फरवरी में 124 यूनिट, मार्च में 153 यूनिट, अप्रैल में 90 यूनिट, मई में 100 यूनिट, जून में 62 यूनिट और जुलाई में 55 यूनिट बिकीं। इसी तरह इसकी टोटल 753 यूनिट बिकीं। BMW ने जनवरी में 153 यूनिट, फरवरी में 128 यूनिट, मार्च में 74 यूनिट, अप्रैल में 59 यूनिट, मई में 74 यूनिट, जून में 57 यूनिट और जुलाई में 70 यूनिट बिकीं। इसी तरह इसकी टोटल 615 यूनिट बिकीं। टाटा ने जनवरी में 00 यूनिट, फरवरी में 00 यूनिट, मार्च में 00 यूनिट, अप्रैल में 00 यूनिट, मई में 00 यूनिट, जून में 00 यूनिट और जुलाई में 00 यूनिट बिकीं। इसी तरह इसकी टोटल 00 यूनिट बिकीं।

मर्सिडीज-बेंज ने जनवरी में 62 यूनिट, फरवरी में 46 यूनिट, मार्च में 53 यूनिट, अप्रैल में 134 यूनिट, मई में 63 यूनिट, जून में 47 यूनिट और जुलाई में 30 यूनिट बिकीं। इसी तरह इसकी टोटल 435 यूनिट बिकीं। वोल्वो 55 ने जनवरी में 46 यूनिट, फरवरी में 51 यूनिट, मार्च में 40 यूनिट, अप्रैल में 00 यूनिट, मई में 38 यूनिट, जून में 44 यूनिट और जुलाई में 40 यूनिट बिकीं। इसी तरह इसकी टोटल 314 यूनिट बिकीं। किआ इंडिया ने जनवरी में 38 यूनिट, फरवरी में 23 यूनिट, मार्च में 34 यूनिट, अप्रैल में 22 यूनिट, मई में 22 यूनिट, जून में 16 यूनिट और जुलाई में 16 यूनिट बिकीं। इसी तरह इसकी टोटल 171 यूनिट बिकीं।

ये भी पढ़ें:आप भी लेना चाहते हैं टाटा कर्व, तो डीलरशिप जाकर देख लो डिजाइन और फीचर्स

ऑडी ने जनवरी में 15 यूनिट, फरवरी में 22 यूनिट, मार्च में 9 यूनिट, अप्रैल में 13 यूनिट, मई में 7 यूनिट, जून में 16 यूनिट और जुलाई में 17 यूनिट बिकीं। इसी तरह इसकी टोटल 99 यूनिट बिकीं। पोर्शे ने जनवरी में 10 यूनिट, फरवरी में 3 यूनिट, मार्च में 17 यूनिट, अप्रैल में 10 यूनिट, मई में 3 यूनिट, जून में 4 यूनिट और जुलाई में 5 यूनिट बिकीं। इसी तरह इसकी टोटल 52 यूनिट बिकीं। JLR इंडिया ने जनवरी में 0 यूनिट, फरवरी में 1 यूनिट, मार्च में 0 यूनिट, अप्रैल में 0 यूनिट, मई में 0 यूनिट, जून में 0 यूनिट और जुलाई में 3 यूनिट बिकीं। इसी तरह इसकी टोटल 4 यूनिट बिकीं।

रोल्स रॉयस ने जनवरी में 0 यूनिट, फरवरी में 00 यूनिट, मार्च में 1 यूनिट, अप्रैल में 1 यूनिट, मई में 1 यूनिट, जून में 2 यूनिट और जुलाई में 0 यूनिट बिकीं। इसी तरह इसकी टोटल 6 यूनिट बिकीं। इस तरह इन 7 महीने के दौरान जनवरी में 8,473 यूनिट, फरवरी में 7,510 यूनिट, मार्च में 9,746 यूनिट, अप्रैल में 7,745 यूनिट, मई में 7,945 यूनिट, जून में 7,187 यूनिट और जुलाई में 7,490 यूनिट बिकीं। इसी तरह इसकी टोटल 56,096 यूनिट बिकीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें