बैटरी लेकर लिफ्ट में घुसा सख्स, लेकिन डोर बंद होते ही बदल गया सारा मंजर; लिफ्ट खुलते-खुलते बहुत देर हो गई
- बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा वायरल हुआ, जिसे देखने के बाद हर कोई सहम गया। ये वीडियो आपको भी झटका दे सकता है। दरअसल, ये वीडियो एक इलेक्ट्रिक व्हीकल की बैटरी से जुड़ा हुआ है।

बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा वायरल हुआ, जिसे देखने के बाद हर कोई सहम गया। ये वीडियो आपको भी झटका दे सकता है। दरअसल, ये वीडियो एक इलेक्ट्रिक व्हीकल की बैटरी से जुड़ा हुआ है। एक सख्स इलेक्ट्रिक व्हीकल की रिमूवेबल बैटरी को लिफ्ट में अपने साथ लेकर जाता है। तब अचाकन उसमें आग लग जाती है। इस वीडियो को देखने के बाद इलेक्ट्रिक व्हीकल की बैटरी को लेकर आपका नजरिया बदल सकता है।ये शॉकिंग वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर वायरल हुआ था।
इस वीडियो को X पर Jasmeen Kaur (@JasmeenIndian) नाम के यूजर ने शेयर किया है। इसमें एक सख्स अपने साल किसी इलेक्ट्रिक व्हीकल की रिमूवेबल बैटरी को लिफ्ट में लेकर जाता है। वो जैसी लिफ्ट को बंद करता है अचानक से बैटरी में आग लग जाती है। देखत ही देखते वो ब्लास्ट में बदल जाती है। यूजर के पास बाहर निकलने का कोई मौका नहीं होता। जब लिफ्ट खुलती तब तक काफी देर हो चुकी होती है। लिफ्ट में मौजूद इंसान बुरी तरह जल चुका था। ये वीडियो कहां का है इस बात की पुष्टि नहीं हुई है।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

Tata Curvv EV
₹ 17.49 - 21.99 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Mahindra Thar ROXX
₹ 12.99 - 22.49 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Tata Nexon
₹ 8 - 15.8 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Kia Seltos
₹ 10.9 - 20.45 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Mahindra XUV700
₹ 13.99 - 26.04 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Maruti Suzuki Fronx
₹ 7.51 - 13.04 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
लिफ्ट में आखिर बैटरी में अचानक आग क्यों लगी? इसे लेकर यूजर्स की अलग-अलग राय है। इस वीडियो को शेयर करते हुए @JasmeenIndian ने लिखा ये इलेक्ट्रिक बाइक की बैटरी लिफ्ट में लेकर गया। लिफ्ट का दरवाजा बंद होने पर बैटरी का इलेक्ट्रो-चार्ज पूरी लिफ्ट को चुंबकीय क्षेत्र में बदल देता है। इस बात की संभवना है कि बैटरी पहले से ही डैमेज हो। लिफ्ट में बड़ी रिचार्जेबल बैटरी न ले जाएं।
इस पोस्ट पर एक यूजर (@An1mEsH) ने लिखा कि लिथियम-आयन बैटरी चार्जिंग और डिस्चार्जिंग के दौरान इलेक्ट्रॉनों की गति के कारण चुंबकीय क्षेत्र उत्पन्न कर सकती है। हालांकि, यह चुंबकीय क्षेत्र बैटरी के चारों ओर स्थानीयकृत होता है। यह आमतौर पर बहुत कमजोर होता है, यह संपूर्ण लिफ्ट को चुंबकीय क्षेत्र उत्पन्न करने का कारण नहीं बनता है।
एक अन्य यूजर (@offlinekss) ने लिखा कि वो इस चिंता को समझ सकते हैं, लेकिन ई-बाइक की बैटरी से ऐसी समस्याएं होना काफी रियर होता है। उचित रखरखाव और हैंडलिंग से अधिकांश समस्याओं को रोका जा सकता है। इसे सीधे तौर पर टालने के बजाय बेहतर शिक्षा पर ध्यान दें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।