मोटरसाइकिल और स्कूटरों के लिए आई कोरियाई टेक्नोलॉजी वाली दमदार बैटरी, जीरो मेंटीनेंस और 48 महीने की वारंटी भी मिल रही
देवू इंडिया ने टू-व्हीलर्स के लिए एडवांस कोरियन टेक्नोलॉजी से बनी सुपर पावर AGM VRLA सिल्वर+ बैटरी लॉन्च की है। कोरियाई टेक्नोलॉजी वाली ये दमदार बैटरी मोटरसाइकिल और स्कूटरों के लिए बेस्ट है। ये जीरो मेंटीनेंस और 48 महीने की वारंटी के साथ आती है।
दुनिया भर में मशहूर कोरियन ब्रांड देवू इंडिया ने टू-व्हीलर्स के लिए एडवांस कोरियन तकनीक से बनी सुपर पावर AGM VRLA सिल्वर+ बैटरी लॉन्च की है। देवू इंडिया की 110 देशों में मौजूदगी है। ये बैटरी खास भारत में दौड़ने वाली मोटरसाइकिल और स्कूटरों के लिए तैयार की गईहै। इस बैटरी में हाई पावर आउटपुट के लिए मेटेंनेंस फ्री टेक्नोलॉजी है। बैटरी की शानदार परफॉर्मेंस के लिए इसमें सेलेनियम है।
सुपर पावर AGM VRLA सिल्वर+ टू-व्हीलर बैटरी चार मॉडलों DW2.5LC, DWZ4, DW-Z 5 और DW5LB में उपलब्ध है। हर मॉडल के साथ 48 महीने की वारंटी कस्टूमर को ऑफर की जाती है, जिसमें 24 महीने तक फ्री में बैटरी बदलने की सुविधा और अतिरिक्त 24 महीने तक प्रो राटा कवरेज शामिल है। प्रो-राटा वारंटी कस्टमर्स को प्रोडक्ट खरीदते समय दी जाने वाली सेफ्टी वारंटी है। ऐसी गारंटी के साथ, दुकानदार वारंटी पीरियड के दौरान प्रोडक्ट के कुछ हिस्सों में खराबी आने पर उनकी मरम्मत या उसे बदलने के लिए प्रतिबद्ध होता है।
सुपर पावर AGM VRLA सिल्वर+ बैटरी दोपहिया वाहनों के लिए पावर सॉल्यूशन में महत्वपूर्ण प्रगति का प्रतीक है। इस बैटरी में प्रीमियम-ग्रेड के नेट लेड एलीमेंट शामिल है, जिसमें पीपी कंटेनर और सेपरेटर शामिल हैं। यह परफॉर्मेंस बढ़ाने के लिए स्पेशल ग्रेड एक्टिव मैटेरियल का यूज करती है। यह बैटरी तुरंत यूज करने के लिए फैक्ट्री से चार्ज होकर आती है। बैटरी हीट-सील्ड केस में जाती है, जिससे यह लंबे समय तक चलती है। AGM सेपरेटर बैटरी की ओवरऑल परफॉर्मेंस को बढ़ाता हैं। यह बैटरी एडवांस टेक्नोलॉजी का यूज करती है।
देवू इंडिया के प्रबंध निदेशक एच.एस. भाटिया ने कहा कि कोरियाई तकनीक से बनी टू-व्हीलर की नई रेंज की यह बैटरी एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ आती है। हमें पूरा भरोसा है कि ये प्रोडक्ट हमारे ग्राहकों की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे। इससे उपभोक्ताओं की मोटरसाइकिल और स्कूटर के लिए विश्वसनीय और शानदार परफॉर्मेंस ऑफर करेगी।
टू-व्हीलर बैटरी जबरदस्त परफॉर्मेंस देती है। इसमें एडवांस कैल्शियम-टिन, कैल्शियम सिल्वर टेक्नोलॉजी और मेटल ग्रिड की टेक्नोलॉजी का यूज किया गया है। यह बैटरी बहुत कम डिस्चार्ज होती है। इस बैटरी में तेजी से चार्ज होने की क्षमता है। इस बैटरी के मेंटीनेंस पर कोई खर्च नहीं आता। सुपर पावर एजीएम VRLA सिल्वर+ और देवू की टू-व्हीलर बैटरियों की पूरी रेंज अब देश भर में ऑफिशियल डीलरों के पास उपलब्ध है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।