थमने का नाम नहीं ले रहा इस SUV का कारवां, अकेले कब्जाया 31% मार्केट; बिक्री में शान से बनी नंबर-1
हुंडई क्रेटा लगतार बिक्री के नए रिकॉर्ड बना रही है। बता दें कि पिछले साल यानी 2024 में कंपनी की कुल कार बिक्री में अकेले 31 पर्सेंट हिस्सेदारी क्रेटा की रही।
हुंडई क्रेटा लगतार बिक्री के नए रिकॉर्ड बना रही है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि साल 2024 में कंपनी की कुल कार बिक्री में अकेले 31 पर्सेंट हिस्सेदारी हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) की रही। बता दें कि हुंडई क्रेटा को पिछले साल कुल 1,86,919 नए ग्राहक मिले। इस तरह क्रेटा एक बार फिर कंपनी की बेस्ट-सेलिंग कार बन गई। अब कंपनी क्रेटा की बिक्री को बढ़ाने आगामी 17, जनवरी को इसके इलेक्ट्रिक वेरिएंट को भी लॉन्च करने जा रही है।
धांसू फीचर्स से लैस है एसयूवी
हुंडई क्रेटा के केबिन में एक नया 10.25-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, नया 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वॉइस कैपेबल पैनोरमिक सनरूफ जैसे शानदार फीचर्स दिए गए हैं।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखेंHyundai Creta N Line
₹ 16.82 - 20.45 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Hyundai Creta
₹ 11 - 20.3 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Hyundai i20
₹ 7.04 - 11.21 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Hyundai Exter
₹ 6.13 - 10.43 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
एसयूवी में है 70 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स
कंपनी ने कार में 70 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दिए हैं। हुंडई क्रेटा में ग्राहकों को सेफ्टी फीचर्स के तौर पर 6-एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा के साथ लेवल-2 ADAS टेक्नोलॉजी भी मिलती है।
कुछ ऐसा है हुंडई क्रेटा का पावरट्रेन
अगर पावरट्रेन की बात करें तो एसयूवी में 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, 1.5-लीटर का टर्बो पैट्रोल इंजन और 1.5-लीटर का डीजल इंजन दिया गया है। हुंडई क्रेटा की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 11 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 20.30 लाख रुपये तक जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।