Cow came in front of self driving tata nexon in India, what happened next भारतीय सड़कों पर दौड़ रही थी सेल्फ ड्राइविंग टाटा नेक्सन, अचानक उसके सामने आ गई गाय; फिर क्या हुआ?, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़Cow came in front of self driving tata nexon in India, what happened next

भारतीय सड़कों पर दौड़ रही थी सेल्फ ड्राइविंग टाटा नेक्सन, अचानक उसके सामने आ गई गाय; फिर क्या हुआ?

कर्नाटक के बेंगलुरु की स्टार्टअप माइनस जीरो (Minus Zero) भी इसी दिशा में काम कर रही है। कंपनी कई मौके पर इस तरह की टेस्टिंग के वीडियो भी शेयर करती रहती है। अब एक बार फिर कंपनी ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें टाटा नेक्सन सेल्फ ड्राइविंग के साथ नजर आ रही है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानSat, 24 May 2025 10:19 AM
share Share
Follow Us on
भारतीय सड़कों पर दौड़ रही थी सेल्फ ड्राइविंग टाटा नेक्सन, अचानक उसके सामने आ गई गाय; फिर क्या हुआ?
सिर्फ आपके लिए विशेष ऑफ़र

भारतीय बाजार में भी कई ऐसी कंपनियां है जो ऑटोनॉमस कारों पर काम कर रही हैं। यानी ये कार सेल्फ ड्राइविंग को सपोर्ट करती हैं। हालांकि, अभी ये टेस्टिंग पीरियड में है। किसी ऑटोमेकर या अन्य कंपनी की तरफ से ऐसी कोई कार मार्केट में नहीं आई है। कर्नाटक के बेंगलुरु की स्टार्टअप माइनस जीरो (Minus Zero) भी इसी दिशा में काम कर रही है। कंपनी कई मौके पर इस तरह की टेस्टिंग के वीडियो भी शेयर करती रहती है। अब एक बार फिर कंपनी ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें टाटा नेक्सन सेल्फ ड्राइविंग के साथ नजर आ रही है। इस कार की टेस्टिंग के दौरान अचानक ही इसके सामने एक गाय आ गई। चलिए जानते हैं इसके बाद क्या हुआ?

वीडियो जिसमें बेंगलुरु स्थित स्टार्टअप माइनस जीरो की सेल्फ-ड्राइविंग ऑटोपायलट वाली टाटा नेक्सन को दिखाया गया है, कंपनी द्वारा अपने यूट्यूब पेज पर शेयर किया गया है। यह छोटा वीडियो एक बिल्डिंग के बाहर खड़ी टाटा नेक्सन सब-कॉम्पैक्ट SUV से शुरू होता है। इस विशेष व्हीकल में आगे की तरफ बहुत सारे सेंसर लगे हुए थे। वहीं, छत पर एक खास कैरियर भी लगा है।

ये भी पढ़ें:किआ कैरेंस क्लाविस का बेस वैरिएंट खरीदने लिया ₹10 लाख का लोन, तो इतनी बनेगी EMI?

इसके बाद, व्हीकल बेंगलुरु की सड़कों पर चलना शुरू कर देता है। यह ध्यान देने वाली बात है कि सुरक्षा के लिए ड्राइवर के साथ-साथ यात्री सीट पर भी लोग बैठे थे। हालांकि, स्टीयरिंग व्हील और पैडल सहित वाहन के किसी भी कंट्रोल को ड्राइवर द्वारा कंट्रोल नहीं किया जा रहा था। वीडियो में पता चलता है कि सिटी ऑटोपायलट सिस्टम शहर की संकरी और अचिह्नित सड़कों पर भारी ट्रैफिक के बीच से कैसे निकलता है। यह ध्यान दिया जा सकता है कि ऑटोपायलट वाला यह वाहन पार्क किए गए वाहनों को कुशलता से संभाल रहा था।

ये भी पढ़ें:बना रहे न्यू कैरेंस क्लाविस लेने का प्लान, तो जानिए कौन सा वैरिएंट सबसे बेहतर?

इसके बाद, इस ऑटोपायलट सिस्टम से लैस नेक्सन की बाधा का पता लगाने और उसे संभालने की कैपेसिटी को दिखाया गया। भारतीय सड़कों पर कई दोपहिया वाहन सवार अचानक से कट मारते हैं, और वे ऐसा दोनों तरफ से करते हैं, लेकिन यह कार इस मुश्किल परिस्थिति को भी आसानी से संभालने में सक्षम थी। सिस्टम टूटी हुई सड़क की सतहों और अप्रत्याशित डिवाइडर को ध्यान में रखते हुए अपने ड्राइविंग पथ को समायोजित करने में भी सक्षम था। इसके सामने एक गाय आ गई तो गाड़ी खुद ही रुक गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।