इन 5 कारों में मिलेगी 10-इंच या उससे बहुत बड़ी इन्फोटेनमेंट टचस्क्रीन, कीमत सिर्फ 7.47 लाख से शुरू
- भारतीय बाजार में अलग-अलग कैटेगरी के हिसाब से कारों की लंबी लिस्ट है। इस कैटेगरी में एक नाम बड़ी टचस्क्रीन का भी शामिल है। मास-मार्केट कार कंपनियां अब 10 इंच या उससे ज्यादा की टचस्क्रीन दे रही हैं।

भारतीय बाजार में अलग-अलग कैटेगरी के हिसाब से कारों की लंबी लिस्ट है। इस कैटेगरी में एक नाम बड़ी टचस्क्रीन का भी शामिल है। मास-मार्केट कार कंपनियां अब 10 इंच या उससे ज्यादा की टचस्क्रीन दे रही हैं। इसमें 10.25-इंच की डिस्प्ले सबसे आम है। हम आपको यहां ऐसे 5 मॉडल के बारे में बता रहे हैं डिसमें 4 मीटर से छोटी है, लेकिन इनमें बड़ी इंफोटेनमेंट डिस्प्ले मिलती है। खास बात ये है कि इनकी कीमतें 7.47 लाख रुपए से शुरू हो जाती हैं।
1. सिट्रोन C3
कीमत: 7.47 लाख से 10.27 लाख रुपए
इसके एंट्री-लेवल लाइव ट्रिम को छोड़कर बाकी सभी वैरिएंट में 10.25 इंच की टचस्क्रीन मिलती है, जो बड़ी बेसाल्ट और एयरक्रॉस SUVs की तरह ही है। यूनिट को चार स्पीकर से जोड़ा गया है और इसमें एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो (दोनों वायरलेस) और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलती है। इसे दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन में खरीद सकते हैं। इसमें 82hp पावार वाला 1.2-लीटर और 110hp पावर वाला 1.2-लीटर टर्बो इंजन शामिल है। इंजन को मैन्युअल या ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

Tata Curvv
₹ 10 - 19 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Mahindra XUV700
₹ 13.99 - 25.89 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Mahindra Scorpio-N
₹ 13.99 - 24.89 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Mahindra XEV 9e
₹ 21.9 - 30.5 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Mahindra Thar ROXX
₹ 12.99 - 23.09 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Hyundai Creta
₹ 11.11 - 20.42 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
2. MG कॉमेट
कीमत: 8.20 लाख से 9.83 लाख रुपए
MG कॉमेट इस लिस्ट में सबसे अफॉर्डेबल इलेक्ट्रिक व्हीकल है, जिसमें इंफोटेनमेंट के लिए 10.25-इंच टचस्क्रीन है। इसमें मिड-स्पेक एक्साइट वैरिएंट से ही वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले मिलता है। जबकि MG EV के MY2025 अपडेट में बेहतर साउंड एक्सपीरियंस के लिए टॉप-स्पेक एक्सक्लूसिव ट्रिम में चार स्पीकर जोड़े गए हैं। कॉमेट में 42hp पावर वाली मोटर है, जो 17.3kWh बैटरी से पावर प्राप्त करता है। इसकी रेंज 230km (ARAI) है।
3. टाटा पंच
कीमत: 8.42 लाख से 10.32 लाख रुपए
सितंबर 2024 में टाटा मोटर्स ने मिड-स्पेक Accomplished+ और उससे ऊपर के वैरिएंट से पंच में 10.25-इंच डिस्प्ले (पहले 7-इंच) पेश किया। भारतीय ब्रांड ने पूरी कोशिश की कि अपनी SUV को वायरलेस एंड्रॉयड और एपल स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ बड़ी यूनिट दी। बजाय इसके कि इसे पंच फेसलिफ्ट के लिए बचाकर रखा जाए। जिसे 2025 में बाद में लॉन्च किए जाने की संभावना है। टाटा की सबसे छोटी SUV में अल्ट्रोज के साथ 88hp पावर वाला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन और 73.5hp पावार वाला CNG ऑप्शन शेयर किया है।
4. किआ सिरोस
कीमत: 8.99 लाख से 17.80 लाख रुपए
किआ सिरोस में 12.3 इंच की बड़ी टचस्क्रीन मिलती है। यह रेंज-स्टार्टिंग HTK वैरिएंट से उपलब्ध है। सब-कॉम्पैक्ट SUV में वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और ब्लूटूथ भी स्टैंडर्ड हैं। खास बात यह है कि सिरोस की टचस्क्रीन सेल्टोस (10.25 इंच) से भी बड़ी है, लेकिन कॉम्पैक्ट SUV की अगली पीढ़ी में इस पर ध्यान दिया जाएगा। पेट्रोल सिरोस में 120hp पावर वाला 1.0-लीटर टर्बो इंजन मिलता है, जबकि डीजल सिरोस में 116hp पावर वाला 1.5-लीटर इंजन दिया है। इसमें एक मैनुअल और दो ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑफर किए जा रहे हैं।
5. टाटा अल्ट्रोज
कीमत: 9 लाख से 11.30 लाख रुपए
अल्ट्रोज के हाई-स्पेक XZ Lux वैरिएंट से वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले की पेशकश की जाती है। मारुति बलेनो, जो इसका कॉम्पटीटर है उसमें 9-इंच यूनिट मिलती है। अल्ट्रोज रेसर में वही 10.25-इंच इंफोटेनमेंट यूनिट है। हालांकि, इसमें डिस्प्ले एक स्टैंडर्ड फीचर के रूप में दिया है। इसके स्पीकर और 360-डिग्री कैमरा व्यू से आउटपुट भी बेहतर है। अल्ट्रोज में 1.2-लीटर इंजन (88hp रावार वाला पेट्रोल और 73.5hp पावर वाला CNG) और 90hp पावर वाला 1.5-लीटर डीजल मिलता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।