रॉयल एनफील्ड के लिए सोने का अंडा देने वाली मुर्गी बनी ये बाइक, कंपनी ने 30 दिन में बेच डाली 73,141 मोटरसाइकिल
रॉयल एनफील्ड ने जून 2024 में 73,141 बाइक्स की सेल की है। कंपनी की बिक्री में सबसे ज्यादा क्लासिक 350 और बुलेट 350 की बिक्री हुई है।
रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने जून 2024 में 73,141 मोटरसाइकिलें बेचकर एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। हालांकि, पिछले साल इसी महीने कंपनी ने 77,109 बाइक्स बेची थीं। इस दौरान रॉयल एनफील्ड ने 7,024 बाइक्स का निर्यात किया, जो पिछले साल के 9,614 यूनिट्स के मुकाबले काफी कम है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।
रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की क्लासिक 350 और बुलेट 350 मॉडल ने जून में बेहद शानदार प्रदर्शन किया है। इनकी बिक्री के कारण ही रॉयल एनफील्ड इस रिकॉर्ड तक पहुंच पाई है। इन दोनों मॉडलों को भारतीय बाजार में बेहद पसंद किया जाता है। इसका क्लासिक लुक और दमदार इंजन लोगों को आकर्षित करता है।
हिमालयन की तरह एडवेंचर होगी गुरिल्ला
इसके अलावा रॉयल एनफील्ड जल्द ही भारतीय बाजार में अपनी नई बाइक गुरिल्ला 450 लॉन्च करने जा रही है। यह बाइक हिमालयन 450 पर बेस्ड होगी। लेकिन, हिमालयन एक एडवेंचर टूरर होने के बजाय गुरिल्ला एक रोडस्टर बाइक होगी। दोनों बाइक में कई समानताएं होंगी, लेकिन कुछ बदलाव भी देखने को मिलेंगे।
रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 फीचर्स
रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 में अलॉय व्हील्स के साथ ट्यूबलेस टायर होंगे। इसके अलावा कुछ और वैरिएंट में हिमालयन 450 का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर होगा। वैरिएंट में स्कैम 411 का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर होगा। गुरिल्ला में हिमालयन से अलग एक छोटा फ्यूल टैंक होगा।
रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 के इंजन
गुरिल्ला 450 में रॉयल एनफील्ड का पहला लिक्विड-कूल्ड इंजन, शेरपा 450 होगा, जो 39bhp की पावर और 40Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। बाइक में एक 6-स्पीड गियरबॉक्स होगा, जिसमें स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच होगा।
रॉयल एनफील्ड के CEO ने क्या कहा?
रॉयल एनफील्ड के CEO बी गोविंद राजन (B Govindarajan) ने जून 2024 के प्रदर्शन के बारे में कहा कि हम अपनी लंबी पीरियड की स्कीम पर अटल हैं। हम उसी दिशा में उल्लेखनीय प्रगति कर रहे हैं। यह साल रॉयल एनफील्ड के लिए बेहद रोमांचक होगा, क्योंकि हमने कई नए लॉन्च की योजना बनाई है, जो हमारे उत्पाद पोर्टफोलियो को और मजबूत करेंगे। इस महीने हमारी बहुप्रतीक्षित रोडस्टर गुरिल्ला 450 दुनिया भर में लॉन्च होगी। हम मिड सेगमेंट में इसके लिए खुलने वाली संभावनाओं को लेकर बहुत उत्साहित हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।