अब जेब होगी ढ़ीली! ₹16000 तक बढ़ गई क्रेटा, विटारा, सेल्टोस को टक्कर देने वाली इस धांसू SUV की कीमत
सिट्रोएन एयरक्रॉस में 10.25-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और मैनुअल एसी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा, सेफ्टी के लिए कार में डुअल फ्रंट एयरबैग और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम भी दिया गया है।
सिट्रोएन ने पॉपुलर एसयूवी एयरक्रॉस की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। बढ़ी हुई कीमतें जनवरी, 2025 से लागू हैं। अब ग्राहकों को एयरक्रॉस के चुनिंदा वेरिएंट को खरीदने के लिए 16,000 रुपये अधिक चुकाने होंगे। इनमें सिट्रोएन एयरक्रॉस प्लस 1.2 टर्बो MT 5S, प्लस 1.2 टर्बो MT 7S, मैक्स 1.2 टर्बो MT 5S, मैक्स 1.2 टर्बो MT 5S डुअल-टोन, मैक्स 1.2 टर्बो MT 7S, मैक्स 1.2 टर्बो MT 7S डुअल-टोन और प्लस 1.2 टर्बो 5S AT शामिल हैं।
कुछ ऐसा है एसयूवी का पावरट्रेन
पावरट्रेन के तौर पर सिट्रोएन एयरक्रॉस में 1.2-लीटर का टर्बो पैट्रोल इंजन दिया गया है जो 110bhp की अधिकतम पावर और 205Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। कार के इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। सिट्रोएन एयरक्रॉस ग्राहकों के लिए 5-सीटर और 7-सीटर कंफीग्रेशन में उपलब्ध है। बता दें कि 7-सीटर मॉडल की आखिरी रो की सीटों की जरूरत ना होने पर हटाया भी जा सकता है।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखेंCitroen C5 Aircross
₹ 39.99 Lakhs Onwards
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Citroen Aircross
₹ 8.49 - 14.55 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Audi RS Q8
₹ 2.07 Cr
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Aprilia RS 660
₹ 17.74 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Aprilia RS 457
₹ 4.14 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Kawasaki Z900 RS
₹ 16.8 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
धांसू फीचर्स से लैस है एसयूवी
दूसरी ओर फीचर्स के तौर पर एसयूवी में 10.25-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और मैनुअल एसी दिया गया है। इसके अलावा, सेफ्टी के लिए कार में डुअल फ्रंट एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और रियर पार्किंग सेंसर भी दिया गया है। मार्केट में एयरक्रॉस का मुकाबला हुंडई क्रेटा, मारुति ग्रैंड विटारा और किआ सेल्टोस जैसी एसयूवी से होता है। कीमतों में बढ़ोतरी के बाद सिट्रोएन एयरक्रॉस की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.49 लाख रुपये से लेकर 14.55 लाख रुपये तक जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।