अगले साल से खरीद पाएंगे ये फ्लाइंग कार, जानिए कितने KM सफर करेगी; कीमत की डिटेल भी आई सामने
- सड़क पर दौड़ने वाली कारों में कई इनोवेशन हो चुके हैं। यानी ये पेट्रोल, डीजल, CNG के साथ हाइब्रिड, बैटरी, सोलर यहां तक की हाइड्रोजन से भी दौड़ रही हैं। ऐसे में अब सड़क को छोड़कर बात आसमान की होने लगी है।
सड़क पर दौड़ने वाली कारों में कई इनोवेशन हो चुके हैं। यानी ये पेट्रोल, डीजल, CNG के साथ हाइब्रिड, बैटरी, सोलर यहां तक की हाइड्रोजन से भी दौड़ रही हैं। ऐसे में अब सड़क को छोड़कर बात आसमान की होने लगी है। जी हां, पिछले कई सालों से उड़ने वाली कारों की टेस्टिंग चल रही थी, जो अब फाइनल स्टेज में आ चुकी है। फ्लाइंग कार बनाने वाली लिस्ट में चीन की एक्सपेंग (Xpeng) का नाम भी शामिल है। कंपनी ने लॉन्च से पहले इसकी टेस्टिंग शुरू कर दी है। वहीं, इसका स्पाई शॉट भी सामने आ गया है।
एक्सपेंग AeroHT द्वारा तैयार की जा रही लैंड एयरक्राफ्ट कैरियर मॉड्यूलर फ्लाइंग कार में दो-पार्ट वाले डिजाइन का उपयोग किया गया है। एक बड़ी वैन के रूप में एक लैंड मॉड्यूल और एक VTOL एयर मॉड्यूल है, जो कम ऊंचाई वाली उड़ान भर सकती है। एयर मॉड्यूल मॉड्यूल के अंदर अच्छी तरह से फिट बैठता है। मॉड्यूलर फ्लाइंग कार उपयोगकर्ताओं को जमीन और हवाई दोनों जगह जाने की परमिशन देती है। ये फ्लाइंग कार यात्रा और पर्यटन के लिए बेहतरीन साबित हो होगी। इसका इस्तेमाल इमरजेंसी सर्विसेज में भी किया जा सकता है।
दुबई में भी हो चुकी टेस्टिंग2 साल पहले एक्सपेंग X2 की दुबई में भी टेस्टिंग की जा चुकी है। इस दौरान इसे 35 मिनट तक उड़ाया गया था। ये फ्लाइंग कार बहुत हल्के कार्बन फाइबर मैटेरियल से तैयार की गई है, जो अपने साथ 560 किलोग्राम का वजन लेकर उड़ सकती है। इस कार के फीचर्स की बात करें तो इसे फिलहाल 2 सीटों वाला बनाया है जो एक कॉम्पैक्ट हेलीकॉप्टर की तरह दिखाई देती है। इस फ्लाइंग कार को वर्टिकल टेक ऑफ और लैंडिंग वाली है जिसके दोनों कोनों पर 8 प्रोपेलर को दिया गया है। इस इलेक्ट्रिक कार की हवा में स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटा की है। इसे बड़ी आसानी से बेहद कम जगह वाली छत और छोटे से पार्क से उड़ाया और लैंड करवाया जा सकता है।
2025 में शुरू होगी डिलीवरी
जनवरी 2024 में लास वेगास में कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो में एक्सपेंग ने कहा था कि लैंड एयरक्राफ्ट कैरियर मॉड्यूलर फ्लाइंग कार Q4 2024 में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगी। डिलीवरी Q4 2025 से शुरू करने की योजना है। हालांकि, बड़े पैमाने पर अपनाने की योजना है कई साल लग सकते हैं। पहले की लॉन्च योजना के अनुसार, एक्सपेंग 1 मिलियन युआन (लगभग 1.15 करोड़ रुपए) की कीमत पर विचार कर रहा था। फ्लाइंग कारों के लिए हवाई एरिया के नियम एक और चुनौती हो सकते हैं। उड़ने वाली मशीन से निपटने के लिए विशेष कौशल की आवश्यकता होती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।