खरीदनी है नई कॉम्पैक्ट SUV तो टाटा पंच है एक शानदार ऑप्शन, 5 पॉइंट में जानिए इसकी खासियत
टाटा पंच के केबिन में 7-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स और हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट्स जैसे फीचर्स मिलते हैं।
भारतीय ग्राहकों के बीच बीते कुछ सालों में लगातार एसयूवी सेगमेंट के कारों की डिमांड में तेजी देखी जा रही है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि साल 2024 की पहली छमाही में भारत में होने वाली कुल कार बिक्री में करीब 52 पर्सेंट हिस्सेदारी एसयूवी सेगमेंट की रही। अगर आप भी निकट भविष्य में नई कॉम्पैक्ट एसयूवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए टाटा पंच (Tata Punch) एक शानदार ऑप्शन है। बता दें कि बीते कुछ समय से लगातार टाटा पंच कंपनी की टॉप सेलिंग कार बनी हुई है। इसके अलावा, कंपनी ने साल 2023 में टाटा पंच का सीएनजी वेरिएंट भी ग्राहकों के लिए लॉन्च कर दिया था। एचटीआइए जानते हैं 5 पॉइंट में टाटा पंच के फीचर्स, पावरट्रेन और इसकी खासियत के बारे में विस्तार से।
कुछ ऐसा है कार का एक्सटीरियर
अगर टाटा पंच के एक्सटीरियर की बात करें तो इसमें एलइडी डीआरएल के साथ स्प्लिट हेडलाइट डिजाइन दी गई है। इसके अलावा कार में डुअल टोन बंपर, डअल टोन 16-इंच का अलॉय-व्हील, 90-डिग्री ओपनिंग डोर और एलईडी टेललैंप भी दिया गया है। इसके अलावा, ग्राहकों को कार में 7 कलर ऑप्शन मिलता है।
4 वेरिएंट में उपलब्ध है एसयूवी
भारतीय ग्राहकों के लिए टाटा पंच कुलचर वेरिएंट में उपलब्ध है जिसमें प्योर, एडवेंचर, क्रिएटिव और अकांप्लिश्ड शामिल है। बता दें कि भारतीय मार्केट में टाटा पंच की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.13 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 10.15 लाख रुपये तक जाती है।
कुछ ऐसा है एसयूवी का पावरट्रेन
दूसरी ओर अगर पावरट्रेन की बात करें तो ग्राहकों को टाटा पंच में 2 ऑप्शन मिलता है। पहला 1.2-लीटर 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन से लैस है जो 87 bhp की अधिकतम पावर और 115Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। जबकि सीएनजी वेरिएंट का इंजन 72bhp की अधिकतम पावर और 103Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकती है।
धांसू है कार का इंटीरियर
दूसरी और अगर इंटीरियर की बात करें तो टाटा पंच में ग्राहकों को 7-इंच का फ्लोटिंग टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स और हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट्स जैसे फीचर्स मिलते हैं।
कार में है 5-स्टार सेफ्टी
अगर सेफ्टी की बात करें तो टाटा पंच ग्राहकों के लिए एक शानदार ऑप्शन साबित हो सकता है। बता दें कि टाटा पंच को ग्लोबल NCAP ने फैमिली सेफ्टी के लिए क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग दी है। इसके अलावा, कार में सेफ्टी के लिए डुअल–फ्रंट एयरबैग और रिवर्स पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।