Notification Icon
Hindi Newsऑटो न्यूज़कारmahindra thar roxx and maruti suzuki jimny spec price difference

महिंद्रा थार रॉक्स और मारुति सुजुकी जिम्नी खरीदने में है कन्फ्यूजन! जानें फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत में अंतर

महिंद्रा थार राॅक्स के पेट्रोल वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 12.99 लाख रुपए से लेकर 19.99 लाख रुपये जबकि डीजल वेरिएंट की 13.99 लाख रुपये से लेकर 20.49 लाख रुपये के बीच है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानMon, 26 Aug 2024 01:53 PM
share Share

नई ऑफ-रोडिंग कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए यह खबर बडे़ काम की है। दरअसल, इस सेगमेंट में हाल ही में दिग्गज देसी कार निर्माता कंपनी महिंद्रा ने अपनी 5-डोर थार को लॉन्च किया है। बता दें कि लेटेस्ट लॉन्च हुई 5-डोर थार को महिंद्रा थार रॉक्स (Mahindra Thar Roxx) नाम दिया गया है जो कंपनी के 3-डोर थार का अपडेटेड वर्जन है। महिंद्रा थार रॉक्स में शानदार डिजाइनिंग के साथ पावरफुल इंजन भी दिया गया है। इसके अलावा, एसयूवी में ढेर सारे मॉडर्न फीचर्स भी हैं। बता दें कि कंपनी ने महिंद्रा थार रॉक्स को 12.99 लाख रुपये से लेकर 13.99 लाख रुपये तक के एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है। मार्केट में महिंद्रा थार रॉक्स का सीधे तौर पर मुकाबला मारुति सुजुकी जिम्नी से होता है। आइए महिंद्रा थार रॉक्स और मारुति सुजुकी जिम्नी के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत की तुलना के बारे में विस्तार से।

कुछ ऐसा है दोनों एसयूवी का पावरट्रेन

अगर पावरट्रेन की बात करें तो महिंद्रा थार रॉक्स में 2.0-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 160bhp की अधिकतम पावर और 330Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। जबकि कार में 2.2-लीटर का डीजल इंजन भी दिया गया है जो 150bhp की अधिकतम पावर और 330Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। दूसरी ओर मारुति सुजुकी जिम्नी में सिर्फ एक 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है जो 105bhp की अधिकतम पावर और 134Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

ये भी पढ़े:नई हुंडई अल्काजार के इंटीरियर से उठ गया पर्दा, ADAS से होगी लैस; जानिए डिटेल्स

डाइमेंशन में भी है बड़ा अंतर

अगर डाइमेंशन की बात करें तो महिंद्रा थार रॉक्स की लंबाई 4,428 मिमी, चौड़ाई 1,870 मिमी, ऊंचाई 1,923 मिमी और व्हीलबेस 2,850 मिलीमीटर है। जबकि मारुति सुजुकी जिम्नी की लंबाई 3,985 मिलीमीटर, चौड़ाई 1,645 मिलीमीटर और ऊंचाई 1,720 मिमी है। वहीं, मारुति जिम्नी का व्हीलबेस 2590 मिमी है।

इतनी है दोनों एसयूवी की कीमत

दूसरी ओर महिंद्रा ने थार राॅक्स के पेट्रोल वेरिएंट को 12.99 लाख रुपए से लेकर 19.99 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है। जबकि डीजल वेरिएंट को 13.99 लाख रुपये से लेकर 20.49 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर उतारा है। दूसरी ओर भारतीय मार्केट में मारुति सुजुकी जिम्नी की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 12.74 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 14.95 लाख रुपये तक जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें