Hindi Newsऑटो न्यूज़BYD eMAX 7 Launch Price Rs 26.9 Lakh with 530km Range

BYD की नई इलेक्ट्रिक कार भारत में लॉन्च, इसे 6 या 7 सीट ऑप्शन में खरीद पाएंगे; फुल चार्ज पर 530Km तक दौड़ेगी

  • चीनी कंपनी BYD ने भारतीय बाजार में अपनी न्यू इलेक्ट्रिक कार eMax 7 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 26.90 लाख रुपए तय की है। BYD eMAX 7 को दो बैटरी पैक ऑप्शंस में खरीद पाएंगे।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानTue, 8 Oct 2024 02:40 PM
share Share
Follow Us on

चीनी कंपनी BYD ने भारतीय बाजार में अपनी न्यू इलेक्ट्रिक कार eMax 7 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 26.90 लाख रुपए तय की है। BYD eMAX 7 को दो बैटरी पैक ऑप्शंस में खरीद पाएंगे। साथ ही, इसमें दो वैरिएंट में मिलेंगे। eMax 7 से कंपनी ने पिछली e6 MPV को रिप्लेस किया है। इसमें एक्ससटीरियर और इंटीरियर में कई बदलाव देखने को मिलते हैं।इसमें कई नए फीचर्स को भी जोड़ा गया है। eMax 7 की बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी थी। इसे 51,000 रुपए का टोकन अमाउंट देकर बुक कर सकते हैं।

BYD eMAX की एक्स-शोरूम कीमतें
वैरिएंटसीटिंगएक्स-शोरूम कीमत
eMax 7 प्रीमियम6-सीटर26.90 लाख रुपए
eMax 7 प्रीमियम7-सीटर27.50 लाख रुपए
eMax 7 सुपीरियर6-सीटर29.30 लाख रुपए
eMax 7 सुपीरियर7-सीटर29.90 लाख रुपए

सिंगल चार्ज पर 530Km रेंज का दावा
eMax 7 को सुपीरियर और प्रीमियम जैसे 2 वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसमें 71.8kWh और 55.4kWh बैटरी पैक के ऑप्शन मिलते हैं। 71.8kWh वाला मॉडल 530Km की ड्राइविंग रेंज देने का दावा करता है। वहीं, 55.4kWh बैटरी पैक से फुल चार्ज पर 420Km के रेंज मिलने का दावा किया गया है। दूसर तरफ, सुपीरियर वर्जन 0 से 100 किमी/घंटा की स्पीड सिर्फ 8.6 सेकेंड में पकड़ सकता है। जबकि प्रीमियम वैरिएंट 0 से 100 किमी/घंटा की स्पीड की टॉप स्पीड 10.1 सेकेंड में पकड़ सकते है।

ये भी पढ़ें:इस कंपनी की सिर्फ 711 यूनिट बिकीं, एक कार को 1 तो दूसरी को 28 ग्राहक मिले

लग्जरी इंटीरियर और दमदार सेफ्टी
eMax 7 के इंटीरियर और इसमें मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो e6 की तुलना में बैठने की 3 रो मिलेंगी। इसे 6-सीट और 7-सीट दोनों कॉन्फिगरेशन में खरीद पाएंगे। नई eMax 7 का टॉप-स्पेक वर्जन कई शानदार फीचर्स के साथ आता है। इसमें 12.3-इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एपल कारप्ले, वायरलेस चार्जर, एयर प्यूरीफायर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पैनारोमिक सनरूफ, पावर्ड टेलगेट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 6 एयरबैग्स के साथ लेवल 2 ADAS शामिल किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें