Hindi Newsऑटो न्यूज़Brixton Motorcycles And VLF Scooter India Launch Price Rs 1.3L to Rs 9.10L check details

भारत में ब्रिक्सटन बाइक्स और VLF स्कूटर लॉन्च, कीमत सिर्फ ₹1.3 लाख से शुरू; इसको देख सबकी सिट्टी-पिट्टी गुम

भारत में ब्रिक्सटन मोटरसाइकिल्स और VLF स्कूटर लॉन्च हो गया है। इसकी कीमत 1.3 लाख रुपये से शुरू होती हैं। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 20 Nov 2024 12:35 AM
share Share

ऑस्ट्रियाई टू-व्हीलर निर्माता ब्रिक्सटन मोटरसाइकिल और इतालवी टू-व्हीलर निर्माता VLF (Velocifero) ने भारतीय बाजार में एंट्री की है। दोनों ब्रांडों ने KAW Veloce Motors के साथ पार्टनरशिप की है, जो इन कंपनियों की बाइक्स और स्कूटर को मैन्युफैक्चर करेगा। इसको कोल्हापुर प्लांट में तैयार किया जाएगा। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

ये भी पढ़ें:रॉयल एनफील्ड करने जा रही बड़ा खेल! ला रही पावरफुल 750cc बाइक, कैमरे में हुई कैद

ब्रिक्सटन ने चार रेट्रो मोटरसाइकिलें लॉन्च की हैं। वहीं, VLF ने भारत में केवल एक इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च की है। VLF Tennis इलेक्ट्रिक स्कूटर को 1.3 लाख (एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया गया है। दूसरी ओर ब्रिक्सटन ने भारत में अपनी क्रॉसफायर और क्रॉमवेल रेंज को 4.74 लाख से 9.10 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच कीमतों में लॉन्च किया है।

Brixton Motorcycles And VLF Scooter India Launch

Velocifero

VLF Tennis

इतालवी टू-व्हीलर निर्माता Velocifero ने Tennis इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है, जिसे 1.3 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। इसे स्थानीय रूप से KAW Veloce Motors के कोल्हापुर प्लांट महाराष्ट्र में बनाया जाएगा। VLF केवल 1500W वैरिएंट ला रहा है, जबकि 4500W वैरिएंट अभी तक भारत में लॉन्च नहीं किया गया है।

इसमें रेक्टैंगल हेडलाइट, ट्विन प्रोजेक्टर एलईडी हेडलाइट्स, 12-इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं। स्कूटर के TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में तीन राइड मोड देखे जा सकते हैं। इसमें 1500W का हब मोटर मिलता है, जो 157Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है, जो 130 किमी. की रेंज का वादा करती है। इसका कर्ब वेट केवल 88 किग्रा. है। इसमें तीन कलर ऑप्शन स्नोफ्लेक व्हाइट, फायर फ्यूरी डार्क रेड और स्लेट ग्रे हैं।

ब्रिक्सटॉन मोटरसाइकिल (Brixton Motorcycles)

ब्रिक्सटन मोटरसाइकिल्स में 125cc और 250cc मोटरसाइकिलों की एक सीरीज है, लेकिन भारतीय बाजार में केवल 500cc और 1200cc बाइकों का लॉन्च देखा गया है। ब्रिक्सटन में क्रॉमवेल, फेल्सबर्ग, सनरे, रेबर्न और क्रॉसफायर लाइनअप हैं। भारत में ब्रिक्सटन ने केवल क्रॉसफायर और क्रॉमवेल ऑफरिंग लॉन्च की हैं।

क्रॉसफायर (Crossfire)

Brixton Crossfire 500X

यह एक एडवांस रेट्रो रोडस्टर स्टाइल वाली मोटरसाइकिल है, जिसे भारत में 4.74 लाख (एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया गया है। इस मोटरसाइकिल में एक 486cc पैरेलल-ट्विन लिक्विड-कूल्ड इंजन है, जो 8,500rpm पर 47bhp की पीक पावर और 6,750rpm पर 43nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है, जिसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

Brixton Motorcycles And VLF Scooter India Launch

इसका वजन सिर्फ 190 किलोग्राम है और फ्यूल टैंक की क्षमता 13.5 लीटर है। कम्पोनेंट्री में 17-इंच के वायर-स्पोक व्हील, पिरेली रोड-बायस्ड टायर, एडजस्टेबल यूएसडी टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और कायाबा से मोनो-शॉक रियर सस्पेंशन, दोनों छोरों पर सिंगल-डिस्क ब्रेक सेटअप J.Juan कैलिपर्स के साथ, डुअल-चैनल बोश ABS सिस्टम शामिल हैं। फीचर्स में एलईडी हेडलाइट्स और रिवर्स एलसीडी इंस्ट्रूमेंटेशन शामिल हैं।

Brixton Crossfire 500XC

यह क्रॉसफायर 500X का स्कैम्बलर वैरिएंट है। इसकी कीमत 5.19 लाख (एक्स-शोरूम) है। क्रॉसफायर 500XC 486cc पैरेलल-ट्विन लिक्विड कूल्ड इंजन द्वारा संचालित है, जो 47bhp की पावर और 43nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है, जिसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

क्रोमवेल

Brixton Cromwell 1200

Brixton Cromwell 1200 को 7.84 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया गया है। Brixton Cromwell 1200 एक एडवांस क्लासिक मोटरसाइकिल है। यह रेट्रो डिजाइन के साथ आती है। इसमें गोल हेडलाइट्स और 6L फ्यूल टैंक मिलता है। इस बाइक में 1222cc का लिक्विड-कूल्ड पैरेलल-ट्विन सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 82bhp की पावर और 108nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है, जिसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

इस बाइक में 18-इंच का फ्रंट और 17-इंच का रियर वायर-स्पोक व्हील, फ्रंट में डुअल 310mm डिस्क और रियर में सिंगल 260mm डिस्क डुअल-चैनल ABS है। KYB RSU टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स फोर्क गेटर्स के साथ रियर ट्विन शॉक्स एक रेट्रो अपील देता है। ब्रिक्सटन का कहना है कि इसकी टॉप-स्पीड 198 किमी/घंटा है।

Brixton Cromwell 1200X

Brixton Cromwell 1200X को 9.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया गया है। Brixton Cromwell 1200X Cromwell 1200 का स्कैम्बलर वैरिएंट है। इसमें क्रोमवेल 1200 (Cromwell 1200) के समान इंजन है। 1200X को फ्यूल टैंक पर एक ग्रिप पैड मिलता है। इसमें 18-इंच के फ्रंट और 17-इंच के रियर वायर-स्पोक व्हील्स देखने को मिलता है।

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
Tata Curvv EV

Tata Curvv EV

₹ 17.49 - 21.99 Lakhs

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Mahindra Thar ROXX

Mahindra Thar ROXX

₹ 12.99 - 22.49 Lakhs

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Tata Nexon

Tata Nexon

₹ 8 - 15.8 Lakhs

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Kia Seltos

Kia Seltos

₹ 10.9 - 20.45 Lakhs

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Mahindra XUV700

Mahindra XUV700

₹ 13.99 - 26.04 Lakhs

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Maruti Suzuki Fronx

Maruti Suzuki Fronx

₹ 7.51 - 13.04 Lakhs

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें