लोकसभा टिकट पाते ही एक्ट्रेस कंगना ने ली 2.96 करोड़ की ये लग्जरी कार, बटन दबाते ही करेगी मसाज; फ्रीज जैसी लग्जरी सुविधा
लोकसभा टिकट पाते ही बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने हाल ही में मर्सिडीज-मेबैक जीएलएस (Mercedes-Maybach GLS 600 4MATIC) खरीदी है, जिसकी कीमत लगभग 2.96 करोड़ रुपये है। आइए जरा विस्तार से इसकी खासियत जानते हैं।
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Bollywood actor Kangana Ranaut) को बीजेपी ने मंडी संसदीय क्षेत्र (Mandi constituency) से लोकसभा उम्मीदवार बनाया है। मंडी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र उत्तरी भारत में हिमाचल प्रदेश राज्य के चार लोकसभा (संसदीय) निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है। कंगना बीते कुछ सालों से अपने बयानों को लेकर काफी चर्चा में रही हैं। लेकिन, इस बार कंगना अपनी एक नई लग्जरी कार के कारण सुर्खियों में हैं। जी हां, क्योंकि उन्होंने हाल ही में मर्सिडीज-मेबैक जीएलएस (Mercedes-Maybach GLS 600 4MATIC) खरीदी है, जिसकी कीमत लगभग 2.96 करोड़ रुपये है। आइए जरा विस्तार से इसकी खासियत जानते हैं।
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत हाल ही में अपने व्यस्त कार्यक्रम के बीच अपनी नई लग्जरी कार मर्सिडीज-मेबैक GLS 600 4MATIC के साथ नजर आईं। ये कंगना रनौत के लक्जरी कारों के कलेक्शन में शामिल हो गई है, जिसमें पहले से ही मर्सिडीज मेबैक S680, BMW 7-सीरीज 730LD, मर्सिडीज GLE 350D एसयूवी और एक ऑडी Q3 शामिल हैं। रानौत की मेबैक GLS पोलर व्हाइट कलर में तैयार की गई है, जिससे यह काफी अलग नजर आती है। मर्सिडीज-मेबैक GLS मशहूर हस्तियों के बीच एक लोकप्रिय पसंद है।
कई लग्जरी फीचर्स से लैस
मर्सिडीज-मेबैक GLS चार और 5-सीटर कॉन्फिगरेशन दोनों में उपलब्ध है, जो किसी भी तरह से एक शानदार अनुभव प्रदान करती है। इसका केबिन काफी अट्रैक्टिव है। इसमें आपको नप्पा लेदर अपहोल्स्ट्री, एक पैनोरमिक सनरूफ, मसाजर और वेंटिलेशन फंक्शन से लैस रिक्लाइनिंग सीट्स और अन्य प्रीमियम फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसके अलावा सेकेंड रो में फोल्डिंग टेबल और यहां तक कि एक रेफ्रिजरेटर भी लगाया गया है, जो वाहन के लग्जरी और कंफर्ट को बढ़ाता है।
मर्सिडीज-मेबैक GLS 600: स्पेसिफिकेशन
मर्सिडीज-मेबैक GLS 600 में 4.0-लीटर बाई-टर्बो V8 इंजन है, जो 542BHP और 730NM का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें ईक्यू बूस्ट 48-वोल्ट माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम भी है, जो 21bhp की पावर और 250nm का पीक टॉर्क जोड़ता है। 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 4MATIC ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम के माध्यम से सभी चार पहियों पर पावर भेजती है। यह लग्जरी एसयूवी महज 4.9 सेकेंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। इसकी टॉप स्पीड 250 किमी. प्रति घंटे है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।