Hindi Newsऑटो न्यूज़Bollywood actor Janhvi Kapoor adds this Lexus MPV to her car collection check details

मशहूर एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने ली एडवांस कंफर्ट वाली ये लग्जरी 7-सीटर कार, 23-स्पीकर, फ्रिज, रिक्लाइनर सीट जैसे गजब फीचर

मशहूर एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने हाल ही में एडवांस कंफर्ट वाली लग्जरी 7-सीटर कार लेक्सस ली है। ये कार 23-स्पीकर, फ्रिज, रिक्लाइनर सीट जैसे कई गजब फीचर्स से लैस है।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 27 Aug 2024 12:59 PM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने अपने कार कलेक्शन में एक और नई लक्जरी कार जोड़ी है। उन्होंने हाल ही में लेक्सस LM एमपीवी (Lexus LM MPV) खरीदी है, जो भारत में सबसे महंगी लक्जरी मल्टी-यूटिलिटी वाहन है। इस MPV की कीमत 2 करोड़ रुपये से शुरू होती है और टॉप वैरिएंट के लिए 2.50 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। आइए जरा विस्तार से इस कार की खासियत जानते हैं।

ये भी पढ़ें:मारुति वैगनआर को पीछे छोड़ नंबर-बनी ₹6 लाख की ये SUV, जनवरी-जुलाई की लीडर बनी

लेक्सस LM MPV की खासियत

लेक्सस LM MPV के खास फीचर्स की बात करें तो इसमें इलेक्ट्रिकली खुलने वाले और बंद होने वाले स्लाइडिंग डोर मिल जाते हैं। फ्रंट और रियर सीटों के बीच एक डिममेबल ग्लास पार्टिशन मिलता है। एयरलाइन के बिजनेस क्लास जैसी रिक्लाइनर ऑटोमन सीट्स मिलते हैं। इसके अलावा कार के अंदर आपको हीटेड आर्मरेस्ट, एक फ्रिज, 48-इंच का रियर स्क्रीन, 23-स्पीकर प्रीमियम सराउंड साउंड सिस्टम, वायरलेस चार्जर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और एम्बिएंट लाइटिंग मिलती है।

लेक्सस LM MPV का इंजन, ट्रांसमिशन और परफॉर्मेंस

इसके इंजन पावरट्रेन की बात करें तो इसमें 2.5-लीटर का 4-सिलेंडर स्ट्रांग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिलता है। टोयोटा की E-Four टेक्नोलॉजी के साथ इसमें CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है।इसका इंजन 246bhp की पावर और 239Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। ये कार 0 से 100kmph तक की स्पीड सिर्फ 8.7 सेकेंड में पकड़ लेती है। इसकी टॉप स्पीड 190kmph है।

जाह्नवी कपूर का कार कलेक्शन

जाह्नवी कपूर के गैराज में कई लक्जरी कारें हैं। इससे पहले उन्होंने लेक्सस एलएक्स 570 SUV (Lexus LX 570) SUV खरीदी थी, जिसकी कीमत 2 करोड़ से ज्यादा है। जाह्नवी के पास मर्सिडीज-बेंज GLE 250D (Mercedes-Benz GLE 250D), BMW X5 और हाल ही में खरीदी गई रेंज रोवल HSE (Range Rover HSE) भी है।

ये भी पढ़ें:अनु मलिक ने ली ₹2 करोड़ की ये दमदार SUV, 19-स्पीकर और TV जैसा इंफोटेनमेंट सिस्टम

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें