honda sold more than 4 lakh two-wheelers in January 2024 with an annual increase of 41 percent इस कंपनी की टू–व्हीलर को खरीदने टूट पड़े ग्राहक, पिछले महीने 4 लाख से अधिक यूनिट कर डाली बिक्री, Bikes Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़बाइकhonda sold more than 4 lakh two-wheelers in January 2024 with an annual increase of 41 percent

इस कंपनी की टू–व्हीलर को खरीदने टूट पड़े ग्राहक, पिछले महीने 4 लाख से अधिक यूनिट कर डाली बिक्री

  • टू–व्हीलर बनाने वाली दिग्गज कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने जनवरी, 2024 में 4 लाख से अधिक यूनिट बेच डाली। इस दौरान कंपनी की बिक्री में 41.51 पर्सेंट की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

Prashant Singh hindi, new delhiTue, 23 July 2024 02:50 PM
share Share
Follow Us on
इस कंपनी की टू–व्हीलर को खरीदने टूट पड़े ग्राहक, पिछले महीने 4 लाख से अधिक यूनिट कर डाली बिक्री

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने नए साल की धमाकेदार शुरुआत की। कंपनी ने पिछले महीने यानी जनवरी, 2024 में डोमेस्टिक और एक्सपोर्ट को मिलाकर कुल 4,19,395 यूनिट टू–व्हीलर की बिक्री की। यह बिक्री जनवरी, 2023 में बेची गई होंडा की 2,96,363 यूनिट की तुलना में 1,23,032 यूनिट ज्यादा है। यानी की सालाना आधार पर होंडा के टू–व्हीलर की बिक्री में 41.51 पर्सेंट की बढ़ोतरी हुई। वहीं, होंडा के टू–व्हीलर की डोमेस्टिक बिक्री जनवरी, 2024 में 3,82,512 यूनिट रही जो जनवरी, 2023 में बेची गई 2,78,143 यूनिट से 37.52 पर्सेंट अधिक है। आइए जानते हैं होंडा के टू–व्हीलर की बिक्री के बारे में विस्तार से।

100 पर्सेंट से अधिक बढ़ गई होंडा की डोमेस्टिक बिक्री

बता दें कि की होंडा ने पिछले 1 साल में 1,04,369 यूनिट अधिक टू–व्हीलर की डोमेस्टिक बिक्री की। दूसरी ओर होंडा के टू–व्हीलर के एक्सपोर्ट में भी पिछले महीने सालाना आधार पर 102.43 पर्सेंट की बढ़ोतरी देखी गई। बता दें कि होंडा ने पिछले महीने कुल 36,883 यूनिट टू–व्हीलर का निर्यात किया। जबकि कंपनी ने पिछले साल के जनवरी महीने में कुल 18,220 यूनिट का ही निर्यात किया था। दूसरी ओर मासिक आधार पर भी पिछले महीने होंडा के टू–व्हीलर की बिक्री में 32.25 पर्सेंट की बढ़ोतरी देखी गई। बता दें कि होंडा ने दिसंबर, 2024 में कुल 3,17,123 यूनिट टू–व्हीलर की बिक्री की थी।

घरेलू बिक्री में भी होंडा का दबदबा

दूसरी ओर जनवरी, 2024 में होंडा टू–व्हीलर की घरेलू बिक्री में भी मासिक आधार 433.70 पर्सेंट की बढ़ोतरी हुई। पिछले महीने होंडा टू–व्हीलर की घरेलू बिक्री मासिक आधार पर 33.70 पर्सेंट बढ़कर 2,86,101 यूनिट से 3,82,515 यूनिट हो गई। बता दें कि होंडा ने गुजरात के राजकोट में एक नई बिक्री और सेवा आउटलेट का भी उद्घाटन किया। दूसरी ओर कंपनी ने भारत मोबिलिटी एक्सपो 2024 में एक इलेक्ट्रिक स्कूटर और फ्लेक्स फ्यूल मोटरसाइकिल को पेश किया। होंडा की अपकमिंग बाइक फ्लेक्स फ्यूल टेक्नोलॉजी पर चलेगी।

 

ये भी पढ़ें:टाटा नेक्सन को खरीदना हुआ महंगा, शोरूम जाने से पहले देख लें नई लिस्ट

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।