TVS Apache RR 310 लॉन्च, सेगमेंट में पहली बार किसी बाइक को मिले इतने फीचर्स; रिकॉर्ड तोड़ रेस मशीन से तैयार हुआ मॉडल
ऑल न्यू TVS अपाचे RR 310 (TVS Apache RR 310) भारत में लॉन्च हो चुकी है। यह कई एडवांस फीचर्स से लैस है। यही नहीं यह सेगमेंट की ऐसी पहली बाइक है, जिसे इतने फीचर्स मिले हैं।

TVS मोटर कंपनी (TVSM) ने नई TVS Apache RR 310 लॉन्च की है, जो सुपर प्रीमियम स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल कैटेगिरी में सबसे खास बाइक है। यह नई TVS Apache RR 310 बाइक रेसिंग फैमिली से इंस्पायर है। इसे उस मशीन से तैयार किया गया है, जिसने एशिया रोड रेसिंग चैंपियन (ARRC) में 1.49.742 सेकेंड का बेस्ट लैप टाइम और 215.9kmph की टॉप स्पीड के साथ रिकॉर्ड तोड़ा था। यह प्रदर्शन में 11% की वृद्धि और डुअल-डायमेंशनल क्विकशिफ्टर, RTDSC, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), क्रूज कंट्रोल और एरोडायनामिक विंगलेट जैसी टेक्नोलॉजी के साथ राइडर एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए डिजाइन की गई है। यह मोटरसाइकिल एरोडायनामिक डिजाइन के साथ आती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।