पहली बार गाड़ी लेने वाले लोगों के लिए 5 पैसा वसूल कारें, देखते ही आपका मूड बदल जाएगा; कम कीमत में ज्यादा माइलेज
आज हम यहां पहली बार कार खरीदने जा रहे लोगों के लिए पांच पैसा वसूल कारों की लिस्ट लेकर आए हैं। इसमें मारुति सुजुकी एस-प्रेसो से लेकर टाटा टियागो जैसी कारें शामिल हैं।
कारें अब केवल लक्जरी लाइफ का हिस्सा नहीं हैं, बल्कि लोगों की अहम जरूरत भी बन गई है।जब कोई पहली बार कार खरीदता है, तो वह कई कारकों पर विचार करता है। आखिरकार ग्राहक ऐसी कार चुनता है, जो वैल्यू फॉर मनी होती है। अगर आपके पास एक फैमिली है, तो आप भी एक शानदार कार खरीदने की सोच रहे होंगे। इसीलिए, आज हम यहां आपको कुछ ऐसी कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो वाकई मैं वैल्यू फॉर मनी हैं। आइए इन पर एक नजर डालते हैं।
1-मारुति सुज़ुकी एस-प्रेसो
मारुति सुजुकी S-प्रेसो भारत की सबसे अच्छी और सस्ती कारों में से एक है। यह मूल रूप से एक छोटी हैचबैक है, जो मिनी एसयूवी जैसा फील देती है। कार के कॉम्पैक्ट साइज के कारण आप इसे कम जगह में भी पार्क कर सकते हैं। इसकी कीमत 4,26,500 रुपये से शुरू होती है। इसमें 1.0-लीटर K10C पेट्रोल इंजन है। यह पेट्रोल-सीएनजी दोनों पर चल सकता है। यह 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ-साथ एएमटी के साथ भी उपलब्ध है।
2-मारुति सुज़ुकी ऑल्टो K10
इतने सालों बाद भी ऑल्टो की डिमांड कम नहीं हुई है। कई लोग आज भी बेहतर माइलेज के लिए ऑल्टो K10 को चुनते हैं। यह वाकई में एक वैल्यू फॉर मनी कार है। इसमें भी 1.0-लीटर इंजन मिलता है। इसकी कीमत 3.99 लाख रुपये से शुरू होती है और 5.96 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है। ये पेट्रोल-सीएनजी दोनों से चलती है।
3-टाटा टियागो
टाटा टियागो भारत की सबसे किफायती सुरक्षित कारों में से एक है। यह हैचबैक चार-स्टार ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट रेटिंग के साथ आती है। 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित टाटा टियागो सिटी राइड के लिए शानदार ऑप्शन है। यह पेट्रोल-सीएनजी दोनों पर चल सकती है। ये कार भी वैल्यू फॉर मनी है।
4-हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस
जब भारत में वैल्यू फॉर मनी (VFM) कारों की बात आती है, तो हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस भी उनमें से एक है। यह हैचबैक एक अपमार्केट वाइब के साथ आती है। कई तरह के फीचर्स से लैस ये कार दोनों पेट्रोल-ओनली और पेट्रोल-सीएनजी दोनों विकल्पों के साथ आती है। हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस नई जेन के खरीदारों और पहली बार कार खरीदने वालों के बीच एक लोकप्रिय कार है। ग्रैंड आई10 नियोस पांच-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स दोनों विकल्पों में उपलब्ध है।
5-मारुति सुज़ुकी स्विफ्ट
भारत में अब तक की सबसे अधिक बिकने वाली कारों में से एक मारुति सुजुकी स्विफ्ट है। यह हैचबैक 1.2-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स दोनों विकल्पों के साथ उपलब्ध है। यह कई गजब फीचर से लैस है, जो इसे वैल्यू फॉर मनी कार बनाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।