बजाज कल लॉन्च कर सकती है शानदार माइलेज देने वाली ये धाकड़ बाइक, 125cc सेगमेंट में तहलका मचाएगा ये नया मॉडल
बजाज (bajaj) 16 अक्टूबर 2024 को 125cc सेगमेंट में एक शानदार माइलेज बाइक लॉन्च कर सकती है। ये नई पल्सर N125 (Pulsar N125) हो सकती है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।
बजाज ऑटो मार्केट में एक बार फिर तहलका मचाने जा रही है। इस साल देश के सबसे बड़े लॉन्च के रूप में दुनिया की पहली CNG बाइक पेश करने के बाद बजाज फिर से नई धमाकेदार पल्सर मार्केट में उतारने जा रही है। कंपनी एक नई पल्सर लॉन्च करने को तैयार है। पुणे बेस्ड निर्माता बजाज 16 अक्टूबर 2024 को एक बिल्कुल नई पल्सर लॉन्च करने के लिए तैयार है। हालांकि, कंपनी अपनी नई बाइक को बिल्कुल गुपचुप तरीक़े से लॉन्च करने जा रही है। अफवाहों की मानें तो यह नई बजाज पल्सर N125 हो सकती है। बजाज पल्सर N बाइक निर्माता के लिए सबसे खास मॉडल रहा है, क्योंकि यह 'N' रेंज में सबसे सस्ती पेशकश होगी।
Bajaj Pulsar N125 से क्या उम्मीद करें?
बजाज ऑटो नई पल्सर को और ज्यादा फास्ट बनाने की तैयारी कर रही है। कंपनी इसे सिटी राइड के लिए तैयार कर रही है, जिससे हमें विश्वास होता है कि यह पल्सर N125 होगी। कंपनी पहले से ही पल्सर N160 और N250 को रिटेल में बेचती है। इसकी स्टाइल को बड़े पल्सर N मॉडलों के अनुरूप होने की उम्मीद है, जिसमें एलईडी डीआरएल के साथ प्रोजेक्टर लेंस हेडलैंप, ट्विन-स्पोक एलॉय व्हील्स और एक फ्यूल टैंक शामिल है।
बजाज पल्सर N125 (Pulsar N125) में भी ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलने की संभावना है। इसमें डिवाइडेड सीटें और ग्रैब रेल, एलईडी टेललाइट और बहुत कुछ देखने की उम्मीद है।
इंजन पावरट्रेन
इंजन पावर की बात करें तो नई पल्सर 125cc सिंगल-सिलेंडर मोटर के साथ आएगी। पल्सर N125 में स्पोर्टी टच लाने के लिए ट्विक्स देखने की संभावना है, जबकि इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। बाइक में भी कॉम्बी-ब्रेकिंग होने की संभावना है, जबकि बजाज टॉप वेरिएंट पर सिंगल-चैनल ABS की पेशकश कर सकती है।
किससे होगा मुकाबला?
125cc स्पोर्ट्स-कम्यूटर सेगमेंट ने हाल ही में कुछ मजेदार लॉन्च देखे गए हैं। अपकमिंग बजाज पल्सर N125 हीरो एक्सट्रीम 125R, TVS रेडर 125 और बजाज फ्रीडम 125 CNG का सामना करेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।