खरीदनी है दमदार बाइक तो ये रहे 5 शानदार ऑप्शन, सबकी कीमत ₹2 लाख से कम
भारतीय ग्राहकों के बीच लगातार परफॉरमेंस मोटरसाइकिल की डिमांड में तेजी देखी जा रही है। अगर आप भी निकट भविष्य में नई परफॉरमेंस मोटरसाइकिल की तलाश में हैं तो यह खबर आपके लिए है।

भारतीय ग्राहकों के बीच लगातार परफॉरमेंस मोटरसाइकिल की डिमांड में तेजी देखी जा रही है। अगर आप भी निकट भविष्य में नई परफॉरमेंस मोटरसाइकिल की तलाश में हैं तो यह खबर आपके लिए है। ऐसी बाइक आपके रोजाना के काम के साथ वीकेंड आउटिंग प्लान को भी पूरा करेगी। आइए जानते हैं भारतीय मार्केट में मौजूद 2 लाख रुपये से कम कीमत वाली इस सेगमेंट की 5 शानदार मोटरसाइकिल के बारे में विस्तार से।
Bajaj Pulsar NS400Z
इस सेगमेंट में बजाज पल्सर NS400Z एक शानदार ऑप्शन है। भारतीय मार्केट में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.85 लाख रुपये है। पावरट्रेन के तौर पर इसमें 373cc का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन दिय गया है जो 40bhp की अधिकतम पावर और 35Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। फीचर्स के तौर पर बाइक में ऑल-एलईडी लाइटिंग सेटअप, एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, राइडिंग मोड और स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल भी दिया गया है।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

Bajaj Pulsar NS400Z
₹ 1.85 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Yamaha R15 V4
यामाहा R15 का लेटेस्ट V4 वर्जन भी इस सेगमेंट का एक बेहतरीन ऑप्शन है। भारतीय मार्केट में इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 1.84 लाख रुपये है। पावरट्रेन के तौर पर मोटरसाइकिल में 155cc सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन लगा है जो 18.1bhp की अधिकतम पावर और 14.2Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
TVS Apache RTR 200 4V
टीवीएस अपाचे RTR 200 4V भी 2 लाख रुपये से कम के सेगमेंट में एक शानदार ऑप्शन है। यह नेकेड मोटरसाइकिल प्रीलोड एडजस्टेबल फ्रंट और रियर सस्पेंशन, तीन राइडिंग मोड, ABS मोड और एडजस्टेबल ब्रेक जैसे फीचर्स से लैस है। भारतीय मार्केट में टीवीएस अपाचे RTR 200 4V की एक्स-शोरूम कीमत 1.50 लाख रुपये है। पावरट्रेन के तौर पर बाइक में 197.75cc का सिंगल-सिलेंडर एयर/ऑयल-कूल्ड इंजन लगा है जो 20.54bhp की अधिकतम पावर और 17.25Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
Hero Xtreme 250R
हीरो एक्सट्रीम 250R 250cc सेगमेंट में सबसे नई एंट्री है। भारताय मार्केट में हीरो एक्सट्रीम 250R की एक्स-शोरूम कीमत 1.80 लाख रुपये है। पावरट्रेन के तौर पर बाइक में 249cc सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है जो 30bhp की अधिकतम पावर और 25Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
Hero Xpluse 210
अगर आप एडवेंचर के शौकीन हैं तो हीरो एक्सपल्स 210 आपके लिए शानदार मोटरसाइकिल है। भारतीय मार्केट में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.76 लाख से 1.86 लाख रुपये के बीच है। बाइक में पावरट्रेन के तौर पर 210cc का सिंगल-सिलिंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन है जो 24.2bhp की अधिकतम पावर और 20.7Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। बता दें कि एक्सपल्स 210 में 4.2-इंच TFT डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, राइड और ABS मोड के साथ-साथ ऑल-LED लाइटिंग सेटअप जैसे फीचर्स मौजूद हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।