Hindi Newsऑटो न्यूज़Bajaj Pulsar N125 coming soon

बजाज ला रही एक और नई पल्सर, ये कम कीमत में प्रीमियम मोटसाइकिल होगी; फीचर्स की डिटेल आ गई सामने

बजाज के लिए पल्सर उसकी मोस्ट सेलिंग और मोस्ट पॉपुलर मोटरसाइकिल है। इस मोटरसाइकिल को अलग-अलग इंजन ऑप्शन में खरीद सकते हैं।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानThu, 23 May 2024 08:42 AM
share Share

बजाज के लिए पल्सर उसकी मोस्ट सेलिंग और मोस्ट पॉपुलर मोटरसाइकिल है। इस मोटरसाइकिल को अलग-अलग इंजन ऑप्शन में खरीद सकते हैं। कंपनी ने हाल ही में पल्सर NS400Z भी लॉन्च की है, जो अब तक की सबसे दमदार पल्सर भी है। इतना ही नहीं, ये इंजन सेगमेंट में देश की सबसे सस्ती मोटरसाइकिल भी है। अब कंपनी इंडियन मार्केट के लिए एक एक नई कम्यूटर बाइक की टेस्टिंग कर रही है। यह नई पल्सर N125 हो सकती है। इसे अक्टूबर में लॉन्च किया जा सकता है।

बजाज के पास पल्सर N सीरीज में ढेर सारे मॉडल हैं। इसमें N150, N160 और N250 शामिल हैं। ऐसे में कंपनी अब इस सीरीज में नया सस्ता मॉडल जोड़ने वाली है। 125cc नई प्रीमियम कम्यूटर बाइक होगी। माना जा रहा है कि इसे बजाज पल्सर N125 को पल्सर N150 के प्लेटफॉर्म पर डायमंड फ्रेम पर तैयार किया जा सकता है। लॉन्च होने के बाद बाजर में इसका सीधा मुकाबाल TVS रेडर और हीरो एक्सट्रीम 125R से होगा।

ये भी पढ़ें:ग्राहक टोयोटा शोरूम पहुंचे... लेकिन यहां जाकर खरीदीं मारुति की कारें!

बजाज पल्सर N125 के टेस्टिंग के दौरान के फोटोज सामने आए हैं। फोटोज में इसका पल्सर N150 जैसा डिजाइन दिख रहा है। मोटरसाइकिल में 17-इंच के एलॉय व्हील नजर आए हैं। इसमें प्रोजेक्टर LED हेडलाइट की बजाय मल्टी रिफ्लेक्टर LED यूनिट मिलेगी। फ्यूल टैंक पर शार्प एक्सटेंशन और अपस्वेप्ट टेल सेक्शन स्पोर्टी लुक दिख रहा है। इस बाइक में सस्पेंशन के लिए फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर में मोनोशॉक यूनिट मिलेगी। ​​ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में डिस्क ब्रेक और बैक में ड्रम ब्रेक मिलेंगे।

ये भी पढ़ें:1 जून से बदल रहे नियम... नाबालिग ने चलाई गाड़ी, तो ₹25000 का चालान, जेल भी होगी

बात करें पल्सर N125 के इंजन को तो इसमें 124.45cc एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलेगा, जो 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ 11.9PS की पावर और 11Nm का टॉर्क पैदा करेगा। मोटरसाइकिल में राइडर के लिए पीछे सेट फुटपेग, एक लंबा और चौड़ा हैंडलबार दिया है। इसमें LED लाइट्स, टू-पीस ग्रैबराइल के साथ स्प्लिट सीट और नेविगेशन फंक्शन के बिना ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलेगा। इसकी एक्स-शोरूम कीमत करीब 1 लाख रुपए हो सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें