Hindi Newsऑटो न्यूज़bajaj pulsar again becomes the companys top-selling model of november 2024

फिर नंबर-1 की रेस जीत गई ये बाइक, कंपनी के दूसरे सभी मॉडल छूटे पीछे; अकेले 58% मार्केट पर किया कब्जा

बजाज पल्सर (Bajaj Pulsar) बीते महीने यानी नवंबर, 2024 में फिर से कंपनी की बेस्ट-सेलिंग मॉडल बनी। इस दौरान पल्सर को कुल 1,14,467 नए ग्राहक मिले।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 27 Dec 2024 11:42 AM
share Share
Follow Us on

भारतीय ग्राहकों के बीच बजाज की मोटरसाइकिल और स्कूटर को खूब पसंद किया जाता है। अगर बीते महीने यानी नवंबर, 2024 में हुई बिक्री की बात करें तो बजाज पल्सर (Bajaj Pulsar) फिर कंपनी की बेस्ट-सेलिंग मॉडल बनी। बता दें कि इस दौरान बजाज पल्सर को कुल 1,14,467 नए ग्राहक मिले। हालांकि, इस दौरान पल्सर की बिक्री में सालाना आधार पर 12.22 पर्सेंट की गिरावट देखी गई। इसके बावजूद भी बजाज पल्सर ने कंपनी की कुल बिक्री में अकेले 58.13 पर्सेंट मार्केट पर कब्जा कर लिया।

यहां देखें मॉडल वाइज लिस्ट

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
ModelUnit 
Pulsar 1,14,467
Platina44,578
Chetak 25,680
Freedom5,953
CT 4,307
Avenger 1,300
Dominar621

200% से ज्यादा बढ़ गई चेतक की बिक्री

बिक्री की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर बजाज प्लैटिना रही। बजाज प्लैटिना ने बीते महीने 26.45 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 44,578 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की। जबकि तीसरे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में बजाज चेतक रहा। बजाज चेतक ने इस दौरान 203.12 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 25,680 यूनिट स्कूटर की बिक्री की। वहीं, चौथे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में बजाज फ्रीडम रही। बजाज फ्रीडम को इस दौरान कुल 5,953 नए ग्राहक मिले।

सिर्फ 621 यूनिट बिकी बजाज डोमिनार

दूसरी ओर बिक्री की इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर बजाज सिटी रही। बजाज सिटी ने इस दौरान 50.17 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 4,307 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की। इसके अलावा, छठे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में बजाज अवेंजर रही। बजाज अवेंजर को इस दौरान कुल 1,300 नए ग्राहक मिले। जबकि सातवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में बजाज डोमिनार रही। प्याज डोमिनार ने इस दौरान 21.89 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 621 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें