इस कंपनी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड! 3 दिन के इस पर्व में बेच डाले 26,000 टू-व्हीलर, इसमें 6,570 इलेक्ट्रिक स्कूटर
बजाज कंपनी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। बजाज ऑटो ने इस बार गुड़ी पड़वा के मौके पर जबरदस्त बिक्री का नया रिकॉर्ड बना दिया है। कंपनी ने 28 से 30 मार्च के बीच कुल 26,938 वाहन बेचे। आइए इसे जरा विस्तार से आंकड़ों में समझते हैं।

बजाज ऑटो ने इस बार गुड़ी पड़वा के मौके पर जबरदस्त बिक्री का नया रिकॉर्ड बना दिया है। कंपनी ने 28 से 30 मार्च के बीच कुल 26,938 वाहन बेचे, जिनमें मोटरसाइकिल और इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक शामिल था। बजाज के अनुसार, इस साल की बिक्री पिछले साल की तुलना में लगभग दोगुनी रही। खास बात यह है कि कंपनी ने दिवाली के मुकाबले भी ज्यादा बिक्री दर्ज की। आइए इसे जरा विस्तार से आंकड़ों में समझते हैं।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

Bajaj CT110
₹ 70,176

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Hero Glamour
₹ 83,598 - 87,598

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Bajaj Platina 100
₹ 68,685

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Bajaj Platina 110
₹ 71,354

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Bajaj Pulsar 125
₹ 85,677 - 91,610

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
मोटरसाइकिल और स्कूटर की बिक्री
पुणे स्थित बजाज ऑटो ने 19,017 मोटरसाइकिलें बेचीं, जबकि 6,570 इलेक्ट्रिक चेतक स्कूटर्स की डिलीवरी की गई। इसके अलावा 658 KTM और 693 Triumph प्रीमियम बाइक्स की भी बिक्री हुई।
बिक्री में उछाल का बड़ा कारण
बिक्री में इस उछाल का सबसे बड़ा कारण बजाज का नया प्रीमियम चेतक 35 सीरीज रहा, जो 1 लाख से ऊपर के सेगमेंट में आता है। चेतक 3502 मॉडल की शुरुआती कीमत 1.30 लाख है, जबकि टॉप मॉडल 1.42 लाख में उपलब्ध है। ग्राहकों ने इन मॉडलों को खूब पसंद किया, जिसके चलते कंपनी की बिक्री में रिकॉर्ड उछाल देखने को मिली।
देश में 1,200 से ज्यादा डीलर
बजाज की इस सफलता के पीछे उसकी मजबूत डीलरशिप नेटवर्क भी है। कंपनी के पास पूरे देश में 1,200 से ज्यादा डीलर हैं, जो इसकी बिक्री को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा रहे हैं। इस रिकॉर्ड ब्रेकिंग बिक्री के साथ बजाज ने दिखा दिया है कि वह टू-व्हीलर मार्केट में अपनी पकड़ और मजबूत करने के लिए पूरी तरह तैयार है।
इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बिक्री की रेस
भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट तेजी से ग्रो कर रही है। इस दौड़ में बजाज ऑटो ने सबसे आगे रहते हुए 30,133 यूनिट्स की बिक्री कर 25.8% बाजार हिस्सेदारी पर कब्जा जमा लिया है। वहीं, इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बिक्री की रेस में TVS और Ola पीछ छूट गई। बजाज इस सेगमेंट टॉप लीडर बन चुकी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।