Hindi Newsऑटो न्यूज़Bajaj Freedom Dominate CT, Avenger and Dominar in December 2025

एवेंजर, CT और डोमीनार पर भारी पड़ी CNG बाइक, सेल्स में आसपास भी नहीं टिकने दिया; बढ़ गई डिमांड

  • देश के टू-व्हीलर सेगमेंट में अभी बजाज फ्रीडम 125 एकमात्र CNG मोटरसाइकिल है। इसकी सेल्स अब रफ्तार पकड़ रहा है। बायो फ्यूल की मदद से 300+KM की रेंज का आश्वासन भी दिया है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानTue, 28 Jan 2025 05:40 PM
share Share
Follow Us on
एवेंजर, CT और डोमीनार पर भारी पड़ी CNG बाइक, सेल्स में आसपास भी नहीं टिकने दिया; बढ़ गई डिमांड

देश के टू-व्हीलर सेगमेंट में अभी बजाज फ्रीडम 125 एकमात्र CNG मोटरसाइकिल है। इसकी सेल्स अब रफ्तार पकड़ रहा है। बायो फ्यूल की मदद से 300+KM की रेंज का आश्वासन भी दिया है। बीते महीने यानी दिसंबर 2024 में ये मोटरसाइकिल कंपनी के पोर्टफोलियो की तीन दमदार मॉडल सीटी, एवेंजर और डोमीनार पर भारी पड़ी। इसकी सेल्स के आंकड़े हर महीने बेहतर हो रहे हैं। बजाज ऑटो के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर राकेश शर्मा से बात इस बाइक से जुड़ी कुछ डिटेल शेयर करते हुए बताया था कि अगस्त में सप्लाई शुरू करने के बाद से इसकी करीब 40,000 यूनिट बिक चुकी हैं।

बजाज मोटरसाइकिल सेल्स दिसंबर 2025
मॉडलसेल्स
फ्रीडम4173
सीटी3866
एवेंजर724
डोमीनार439

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
Bajaj Freedom

Bajaj Freedom

₹ 89,997 - 1.1 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Bajaj Dominar 250

Bajaj Dominar 250

₹ 1.85 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Bajaj Dominar 400

Bajaj Dominar 400

₹ 2.32 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Bajaj Avenger Street 160

Bajaj Avenger Street 160

₹ 1.19 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Bajaj Avenger Cruise 220

Bajaj Avenger Cruise 220

₹ 1.45 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें

फ्रीडम 125 CNG के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

बजाज फ्रीडम में 125cc सिंगल-सिलिंडर इंजन है जो पेट्रोल और CNG दोनों पर चल सकता है। इंजन 9.5 PS और 9.7 Nm का पीक टॉर्क देता है। इस मोटसाइसिकल में CNG सिलेंडर को सीट के नीचे फिट किया गया है। ये CNG सिलेंडर इस तरह फिट किया गया है कि ये बिल्कुल भी दिखाई नहीं देता। इसमें 2KG का CNG सिलेंडर और 2 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया है। ये 100Km का माइलेज देती है।

ये भी पढ़ें:कई 7-सीटर की सेल बिगाड़ देगा इस कार का नया मॉडल!, पुराना मार्केट में हो चुका हिट

कंपनी के मुताबिक इसमें 125cc सेगमेंट की सबसे बड़ी सीट मिलती है। जिसकी ऊंचाई 785 मिमी है। ये सीट इतनी लंबी कि 2 लोग तो बड़े ही आराम से बैठ सकते हैं। इसमें मजबूत रोबस ट्रेलेस फ्रेम दी हैं। मोटरसाइकिल में LED हेडलैम्प के साथ डुअल कलर ग्राफिक्स मिलते है। जिससे ये देखने में बेहद अट्रैक्टिव हो जाती है।

इस मोटरसाइकिल के 11 सेफ्टी टेस्ट किए गए हैं। कंपनी ने इसे 7 कलर्स में लॉन्च किया है। लॉन्चिंग के साथ इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। इसे ऑनलाइन या फिर कंपनी के डीलर के पास जाकर भी बुक कर सकते हैं। सबसे पहले इसकी डिलीवरी महाराष्ट्र और गुजरात में शुरू होगी। वहीं, अगले क्वार्टर से देशभर में मिलेगी।

ये भी पढ़ें:महंगी हो गई होंडा की ये सेडान, लेकिन बेस वैरिएंट पुरानी कीमत में ही मिलेगा

इस मोटरसाइकिल को 3 वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसमें NG04 डिस्क LED, NG04 ड्रम LED और 125 NG04 ड्रम शामिल हैं। फ्रीडम 125 NG04 डिस्क LED की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 109,997 रुपए, फ्रीडम 125 NG04 ड्रम LED की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 95,002 रुपए और फ्रीडम 125 NG04 ड्रम की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 89,997 रुपए है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें