Hindi Newsऑटो न्यूज़Bajaj ethanol bike to be unveiled next month

बजाज का नया धमाका! CNG के बाद अब आएगी इथेनॉल से चलने वाली मोटरसाइकिल, पेट्रोल की तुलना में खर्च होगा आधा

  • बजाज ऑटो टू-व्हीलर इंडस्ट्री में दुनिया की पहली CNG मोटरसाइकिल लॉन्च करके क्रांति ला चुकी है। कंपनी आने वाले दिनों में कई अन्य CNG मॉडल लॉन्च करेगी। इसकी फ्रीडम 125 को ग्राहकों का अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानThu, 29 Aug 2024 09:12 AM
share Share

बजाज ऑटो टू-व्हीलर इंडस्ट्री में दुनिया की पहली CNG मोटरसाइकिल लॉन्च करके क्रांति ला चुकी है। कंपनी आने वाले दिनों में कई अन्य CNG मॉडल लॉन्च करेगी। इसकी फ्रीडम 125 को ग्राहकों का अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है। ऐसे में अब कंपनी इथेनॉल से चलने वाली अपनी पहली मोटरसाइकिल को भी लॉन्च करने वाली है। खबर के मुताबिक, कंपनी इस मोटरसाइकिल को अगले महीने यानी सितंबर में पेश कर सकती है। इसका फाइनल प्रोडक्शन-स्पेक मॉडल भी इसी फाइनेंशियल ईयर में लॉन्च किया जा सकता है।

फिलहाल, बजाज की इस इथेनॉल मोटरसाइकिल से जुड़ी डिटेल सामने नहीं आई है। इंडस्ट्री से जुड़े एक्सपर्ट का मानना है कि टू-व्हीलर कंपनी अपने लाइनअप से मौजूदा मॉडल को ही इथेनॉल फ्यूल से ऑपरेट होने के लिए तैयार करेगी। इससे वो नई बाइक को डेपलप करने में लगने वाली लागत से बच जाएगी। पहली बजाज इथेनॉल बाइक पल्सर मॉडल हो सकता है। पल्सर नाम ग्राहकों के बीच काफी पॉपुलर है। ऐसे में इसका प्रमोशन आसानी से किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:नाम बड़े दर्शन छोटे! महिंद्रा की इन SUV को सिर्फ 1-1 ग्राहक मिला, जान लीजिए नाम

देश के अंदर इथेनॉल से चलने वाली मोटरसाइकिल की संख्या काफी कम है। अभी तक TVS मोटर की अपाचे RTR 200 4V E100 के अलावा किसी भी टू-व्हीलर मैन्युफैक्चरर ने E100 बाइक पेश नहीं की है। E100 इथेनॉल बाइक 100% इथेनॉल फ्यूल पर चलती हैं। पेट्रोल की तुलना में इथेनॉल की संक्षारक प्रकृति के कारण समय के साथ कुछ प्लास्टिक और इंजन के रबर पार्ट्स को खराब कर सकती है। इसलिए कंपनियां इस समस्या के समाधान के प्रयास में नई टेक्नोलॉजी डेपलप करने में जुटी हुई हैं।

ये भी पढ़ें:इस कंपनी की एक कार को मिली टॉप-10 में जगह, तो दूसरी का नहीं खुला खाता

पेट्रोल की तुलना में इथेनॉल का खर्च आधा
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया था कि इथेनॉल की कीमत 60 रुपए प्रति लीटर है। यह कार 15 से 20 kmpl का माइलेज दे सकती है। इससे यह पेट्रोल की तुलना में कहीं अधिक किफायती है, जो वर्तमान में लगभग 120 रुपए प्रति लीटर पर बिकता है। गडकरी लगातार ऑप्शनल फ्यूल और ग्रीन एनर्जी से चलने वाली गाड़ियों को बढ़ावा दे रहे हैं। उन्होंने पिछले साल टोयोटा के फ्लेक्स-फ्यूल पायलट प्रोजेक्ट को हरी झंडी दिखाई थी, तब कंपनी ने टोयोटा कोरोला हाइब्रिड को पेश किया था। इसके बाद केंद्रीय मंत्री ने हाइड्रोजन से चलने वाली कार टोयोटा मिराई को भी लॉन्च किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें