तेजी से बिक रहा बजाज चेतक इलेक्ट्रिक, लेकिन लेने से पहले जान लो बैटरी बदलाने का खर्च; कीमत होश उड़ा देगी!
- भारतीय बाजार में पिछले 2 से 3 महीने जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर ने सुर्खियां बटोरी हैं वो बजाज का चेतक इलेक्ट्रिक है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर ने इन महीने में रिकॉर्ड सेल्स दर्ज की है।
भारतीय बाजार में पिछले 2 से 3 महीने जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर ने सुर्खियां बटोरी हैं वो बजाज का चेतक इलेक्ट्रिक है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर ने इन महीने में रिकॉर्ड सेल्स दर्ज की है। वहीं, ओला इलेक्ट्रिक, टीवीएस आईक्यूब और एथर एनर्जी को भी सेल्स में पीछे छोड़ा है। कुल मिलाकर अब ये देश का पॉपुलर स्कूटर बन चुका है। इसमें कई ऑप्शन आने लगे हैं जिससे ग्राहकों तक इसकी पहुंच आसान हो गई है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 95,998 रुपए है। दूसरी तरफ, TVS आईक्यूब की शुरुआती कीमत 89,999 रुपए और ओला इलेक्ट्रिक की शुरुआती कीमl 59,999 रुपए है।
कुल मिलाकर बजाज चेतक दूसरी कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर की तुलना में काफी महंगा है। ऐसे में आप इस स्कूटर को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तब आपको इसकी बैटरी का खर्च भी पता होना चाहिए। दरअसल, कंपनी अपने स्कूटर की बैटरी पर लंबी वारंटी देती हैं। फिर भी बैटरी डैमेज होने पर ये वारंटी कवर नहीं की जाती। ऐसी स्थिति में आपको नई बैटरी डलवानी होगी। तो आपको नई बैटरी की कीतम भी पता होना चाहिए। बजाज के पोर्टफोलियो की शुरुआत चेतक 2930 वैरिएंट से होती है। इसमें 2.8kWh का बैटरी पैक मिलता है।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखेंTata Curvv EV
₹ 17.49 - 21.99 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Mahindra Thar ROXX
₹ 12.99 - 22.49 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Tata Nexon
₹ 8 - 15.8 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Kia Seltos
₹ 10.9 - 20.45 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Mahindra XUV700
₹ 13.99 - 26.04 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Maruti Suzuki Fronx
₹ 7.51 - 13.04 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
दरअसल, evindia की रिपोर्ट के मुताबिक, बजाज की बैटरी कैपेसिटी 2.8kWh से 3.2kWh तक जाती है। कंपनी अपने सभी व्हीकल में 2 ऑप्शन यानी स्टैंडर्ड और टेकपैक में उपलब्ध कराती है। इन नई बैटरी की कीमतें 60,000 से 80,000 रुपए तक हैं। यानी मोटे तौर पर स्कूटर और बैटरी की कीमत में आधा से भी ज्यादा का अंतर है। हालांकि, इसकी बैटरी की कीमत की हम पुष्टि नहीं करते। इसके लिए आपको बजाज चेतक इलेक्ट्रिक के सर्विस सेंटर पर जाकर पता करना होगा।
कंपनी बेच चुकी 3 लाख से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर
बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर ने भारतीय बाजार में 3 लाख यूनिट की सेल्स का आंकड़ा पार कर लिया है। जनवरी 2020 में लॉन्च होने के बाद से लेकर अक्टूबर 2024 तक चेतक ने टू-व्हीलर इंडस्ट्री के लिए SIAM थोक डेटा के अनुसार कुल 3,03,621 यूनिट की बिक्री की है। अक्टूबर 2024 में बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर ने सबसे अधिक मासिक शिपमेंट की है। बजाज चेतक को इस माइलस्टोन तक पहुंचने में लगभग 5 साल का समय लगा है। जून 2024 में 2 लाख यूनिट के आंकड़े को पार करने के बाद बजाज चेतक ने पिछले 1 लाख यूनिट की बिक्री सिर्फ चार महीनों में हासिल की है।
सोर्स: evindia
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।