साल 2024 में लॉन्च हुए इन 4 स्कूटर की मार्केट में खूब रही चर्चा, इनमें इलेक्ट्रिक मॉडल भी हैं शामिल
एथर एनर्जी ने फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर की लोकप्रियता को देखते हुए साल 2024 में रिज्टा को लॉन्च किया। एथर रिज्टा का मार्केट में मुकाबला बजाज चेतक, टीवीएस आईक्यूब और हीरो विडा जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटरों से होता है।
भारतीय ग्राहकों के बीच हमेशा से स्कूटर की डिमांड रही है। इन में होंडा एक्टिवा, टीवीएस जुपिटर और हीरो प्लेजर जैसे स्कूटर जबरदस्त पॉपुलर हैं। इसे देखते हुए दिग्गज स्कूटर निर्माता कंपनियों ने हर साल की तरह 2024 में भी कई नए मॉडल लॉन्च किया। इसके अलावा, इस साल कंपनियों ने कई पॉपुलर स्कूटर के अपडेटेड वर्जन को भी लॉन्च किया है। ऐसे में आइए जानते हैं साल 2024 में लॉन्च हुए 4 शानदार स्कूटर के बारे में विस्तार से।
Ather Rizta
एथर एनर्जी ने फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर की लोकप्रियता को देखते हुए साल 2024 में रिज्टा को लॉन्च किया। बता दें कि एथर रिज्टा का मार्केट में मुकाबला बजाज चेतक, टीवीएस आईक्यूब और हीरो विडा जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटरों से होता है। रिज्टा में 3.7kWh का बैटरी पैक दिया गया है जो सिंगल चार्ज पर 159 किलोमीटर (IDC) तक की रेंज का दावा करती है।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखेंTVS iQube
₹ 1.07 - 1.85 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Ather Energy Rizta
₹ 1.12 - 1.47 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Ather Energy 450x
₹ 1.43 - 1.57 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Ather Energy 450S
₹ 1.17 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Ather Energy 450 Apex
₹ 1.95 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Bajaj Chetak
₹ 1.2 - 1.27 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
TVS iQube ST 5.1
टेक्निकली टीवीएस iQube ST 5.1 कोई नया स्कूटर लॉन्च नहीं है बल्कि यह सिर्फ एक वैरिएंट है। हालांकि, यह भारतीय बाजार की मोस्ट-अवेटेड लॉन्च में से एक है। टीवीएस के इस स्कूटर में 5.1kWh का बैटरी पैक दिया गया है जो 150 किलोमीटर की रेंज का दावा करता है।
New TVS Jupiter
टीवीएस ने अपनी पॉपुलर स्कूटर जुपिटर के अपडेटेड वर्जन को साल 2024 में लॉन्च किया है। जुपिटर का यह नया वेरिएंट बेहद स्लीक है और इसमें कई प्रीमियम एलिमेंट में दिए गए हैं। हालांकि, स्कूटर के पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
Bajaj Chetak 35 Series
बजाज चेतक लॉन्च होने के बाद से ही लगातार पॉपुलर रही है। अब हाल ही में कंपनी ने अपडेटेड चेतक को 35 सीरीज के रूप में लॉन्च किया गया है। नई बजाज चेतक में 3.5kWh का बैटरी पैक दिया गया है जो 153 किलोमीटर की रेंज का दावा करती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।