Notification Icon
Hindi Newsऑटो न्यूज़Ather and Google partner to show charging station availability on maps

गूगल मैप पर एथर इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए मिलेगा कमाल का फीचर, चार्जिंग होगी आसान; जानिए पूरी डिटेल

  • बेंगलुरु बेस्ड कंपनी एथर एनर्जी अपनी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर को हाई क्लास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। कंपनी लंबी रेंज, शानदार डिजाइन के साथ अपने स्कूटर्स में दमदार फीचर्स भी दे रही है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानThu, 29 Aug 2024 12:08 PM
share Share

बेंगलुरु बेस्ड कंपनी एथर एनर्जी अपनी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर को हाई क्लास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। कंपनी लंबी रेंज, शानदार डिजाइन के साथ अपने स्कूटर्स में दमदार फीचर्स भी दे रही है। इन्हीं फीचर्स की लिस्ट में फास्ट चार्जिंग स्टेशन की सर्चिंग भी आसान हो चुकी है। दरअसल, इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर के लिए गूगल मैप पर मिनटों में अपने नजदीकी EV चार्जिंग स्टेशन का पता चल जाएगा। EV ओनर कंपनी के ऑफिशियल भारतीय EV चार्जिंग कनेक्टर स्टैंडर्ड लाइट इलेक्ट्रिक कंबाइंड चार्जिंग सिस्टम (LECCS) का उपयोग कर सकेंगे।

इसके लिए कंपनी ने गूगल के साथ साझेदारी की है। एथर ग्रिड कंपनी का फास्ट चार्जिंग नेटवर्क है, जिसमें LECCS पोर्ट का उपयोग किया गया है। इस साझेदारी से एथर फास्ट-चार्जिंग स्टेशन और एथर ग्रिड का लाइव स्टेटस अपडेट अब गूगल मैप पर उपलब्ध होगा। नया चार्जर लगाए जाने पर वह भी मैप पर लिस्ट हो जाएगा। LECCS को आधिकारिक तौर पर प्लग-टाइप के तौर पर मान्यता दी गई है। ऐसे में यूजर्स इसे मैप पर अपने डिफॉल्ट कनेक्टर या प्लग-टाइप के रूप में सेट कर सकते हैं।

गूगल मैप पर 'EV चार्जर नीयर मी' या 'चार्जिंग स्टेशन' खोजने पर LECCS वाले चार्जर दिखाई देंगे। एथर एनर्जी एकमात्र इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मैन्युफैक्चर है, जो अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर में गूगल मैप का फीचर्स देती है। यह सुविधा एथर स्टैक सॉफ्टवेयर में मिलती है। यह लाइव ट्रैफिक के साथ-साथ मैप के माध्यम से गाइडेंस मिलेगा। कंपनी ने अब तक 1,973 फास्ट चार्जर स्थापित कर दिए हैं। इसमें स्वेदेशी तौर पर विकसित LECCS का उपयोग किया गया है।

एथर एनर्जी का आईपीओ
एथर एनर्जी ने अपने निवेशक नेशनल इनवेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (NIIF) से 600 करोड़ रुपए और जुटा लिए हैं। इस फंडिंग के साथ ही कंपनी अब 1.3 अरब डॉलर वैल्यूएशन के साथ यूनिकॉर्न लिस्ट में शामिल हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि कंपनी ने IPO के लिए एचएसबीसी (HSBC), जेपी मॉर्गन और नोमुरा को नियुक्त भी कर लिया है। एथर एनर्जी की स्थापना तरुण मेहता और स्वप्निल जैन ने की थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें