Hindi Newsऑटो न्यूज़After Delhi, Sikkim state also implemented odd even rule check details

दिल्ली के बाद इस राज्य ने भी लागू किया ऑड-ईवन नियम, लेकिन प्रदूषण नहीं है कारण; जानिए वजह

दिल्ली के बाद सिक्किम में भी ऑड-ईवन नियम लागू होने वाला है। लेकिन, इसकी वजह प्रदूषण नहीं है, बल्कि इसे भीड़भाड़ से निपटने के लिए लागू किया गया है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानSun, 27 Oct 2024 07:52 PM
share Share

दिल्ली के बाद सिक्किम (Sikkim) सरकार ने ऑड-ईवन ट्रैफिक नियम लागू किया है। 5 नवंबर से गैंगटोक नगर पालिका क्षेत्र में लागू होने वाला सिक्किम सरकार का ऑड-ईवन नियम दिल्ली-एनसीआर की तरह वायु प्रदूषण से लड़ने के लिए नहीं है। इसके बजाय हिमालय की तलहटी में स्थित राज्य ने वाहनों की भीड़भाड़ से निपटने के लिए इसको लागू किया गया है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

ये भी पढ़ें:अचानक 19% घटी इस कंपनी के कारों की बिक्री, महीने भर में सिर्फ 32,167 यूनिट बिकी

समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए सिक्किम सरकार के अधिकारियों ने कहा कि इस व्यवस्था के तहत ऑड संख्या वाले वाहनों को ऑड तारीखों पर चलने की अनुमति होगी, जबकि ईवन संख्या वाले वाहन ईवन तारीखों पर सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 3.30 बजे से शाम 6 बजे तक चल सकते हैं। सरकार के अधिकारियों ने आगे कहा कि दोपहर 12.30 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक छूट की अवधि होगी।

यह ऑड-ईवन स्कीम गैंगटोक की नगरपालिका सीमा को कवर करेगी। खास रूप से मेफेयर फाटक और जीआईसीआई, जीरो पॉइंट के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे लागू होगी। हालांकि, फीडर सड़कों को इस नियम से बाहर रखा जाएगा। इसके अलावा एम्बुलेंस, पुलिस और दमकल सेवा वाहनों जैसे आपातकालीन सेवा वाहनों के साथ-साथ आवश्यक सेवा, कुछ सरकारी और मीडिया वाहनों को इन प्रतिबंधों से छूट दी जाएगी।

ऑड-ईवन स्कीम एक स्ट्रेटजी है, जिसे दिल्ली सरकार पिछले कुछ सालों में दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण से लड़ने के प्रयास में लागू कर रही है। इस रणनीति के तहत विषम संख्या वाले वाहन विषम तारीखों को सड़कों पर चलते हैं, जबकि सम संख्या वाले वाहन सम तारीखों को चलते हैं। इस कदम से सड़कों पर वाहनों की संख्या कम हो जाती है।

ये भी पढ़ें:अचानक 19% घटी इस कंपनी के कारों की बिक्री, महीने भर में सिर्फ 32,167 यूनिट बिकी

पिछले कुछ दिनों में राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता खराब हुई है। रविवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 352 दर्ज किया गया, जो वायु गुणवत्ता और मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान (SAFAR) प्रणाली के अनुसार 'बहुत खराब' श्रेणी में है। यह शनिवार को दर्ज किए गए औसत AQI 255 से भी बदतर है। दिल्ली सरकार कुछ दिनों में ऑड-ईवन योजना लागू कर सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें