एक्टर विवेक ओबेरॉय ने ली ₹12.25 करोड़ की ये दमदार SUV, कई गजब एडवांस फीचर्स से लैस
बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने हाल ही में एक नई रॉल्स-रॉयस कुलिनन ब्लैक खरीदी है। इसकी कीमत 12.25 करोड़ रुपये है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।
बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय (Actor Vivek Oberoi) ने एक नई रॉल्स-रॉयस कुलिनन ब्लैक (New Rolls-Royce Cullinan Black) बैज खरीदी है, जिसकी कीमत 12.25 करोड़ रुपये है। ओबेरॉय ने दुबई में यह शानदार लग्जरी कार खरीदी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने नए वाहन का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें बॉलीवुड अभिनेता अपने परिवार के साथ नए कार के साथ अपने निवास के बाहर दिखाई दे रहे हैं। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।
विवेक ओबेरॉय ने यह भी शेयर किया है कि उन्होंने अपने पूरे परिवार के साथ नई कुलिनन पर बैठकर शहर के चारों ओर ड्राइव किया। सोशल मीडिया पोस्ट पर अभिनेता ने लिखा कि सफलता अलग-अलग साइज में आती है। परिवार के साथ जीवन के खास क्षणों का सेलिब्रेशन करने के लिए बेहद आभारी और धन्य हूं।
उत्पादन 2018 में शुरू
रॉल्स-रॉयस कुलिनन प्रतिष्ठित ब्रिटिश लग्जरी कार निर्माता की एसयूवी है, जिसे एसयूवी और क्रॉसओवर की हाई डिमांड का फायदा उठाने के प्रयास में लॉन्च किया गया था। इसका उत्पादन 2018 में शुरू हुआ और यह ब्रांड की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक बन गई। साथ ही कार निर्माता कंपनी के लिए एक प्रमुख रेवेन्यू कमाने वाली कार भी बन गई है।
रॉल्स-रॉयस कुलिनन एसयूवी ने अपनी भव्यता के लिए कई मशहूर हस्तियों के बीच लोकप्रियता हासिल की है। कुलिनन रॉल्स-रॉयस की लाइनअप में घोस्ट के ऊपर और फैंटम के नीचे है। रॉल्स-रॉयस कुलिनन ब्लैक बैज एसयूवी का एक खास वैरिएंट है। यह कई खास फीचर्स के साथ आती है, जो इसे मानक मॉडल से अलग करती है। एसयूवी का उत्पादन रॉल्स-रॉयस घोस्ट ब्लैक बैज के साथ किया जाता है।
6.75-लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V12 इंजन
रॉल्स-रॉयस कुलिनन ब्लैक बैज एसयूवी को 6.75-लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V12 इंजन द्वारा संचालित किया जाता है, जो 5,000rpm पर 583bhp की पीक पावर और 1,600rpm पर 900nm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।
250kmph की टॉप स्पीड
यह एसयूवी 250 किमी. प्रति घंटे की टॉप स्पीड से दौड़ने में सक्षम है। ट्रांसमिशन ड्यूटी के लिए लग्जरी एसयूवी ZF-सोर्सड 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का उपयोग करती है। इसके अलावा, रॉल्स-रॉयस कुलिनन एक स्थायी ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) सिस्टम का यूज करती है।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखेंFerrari Purosangue SUV
₹ 10.5 Cr
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Mercedes-Benz EQS SUV
₹ 1.41 Cr
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Rolls-Royce Wraith
₹ 5 Cr Onwards
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।