Hindi Newsऑटो न्यूज़Actor Jaideep Ahlawat brings home Mercedes Benz GLS SUV worth Rs 1.32 crore check all details

'पाताल लोक' के 'इंस्पेक्टर हाथीराम चौधरी' ने ली ये लग्जरी कार, कई कमाल के फीचर से लैस; इतनी है कीमत

'पाताल लोक' वेबसीरीज के 'इंस्पेक्टर हाथीराम चौधरी' ने हाल ही में एक लग्जरी कार खरीदी है, जो कई कई कमाल फीचर्स से लोड है। आइए इसकी डिटेल्स जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 11 Sep 2024 07:58 PM
share Share

गैंग्स ऑफ वासेपुर, राजी, पाताल लोक, थ्री ऑफ अस जैसी भारतीय फिल्मों और शो में अपनी एक्टिंग के लिए जाने जाने वाले जयदीप अहलावत ने हाल ही में मर्सिडीज-बेंज GLS (Mercedes-Benz GLS) ली है। अभिनेता को लक्जरी कार की डिलीवरी लेते हुए देखा गया है, जिसे डीलरशिप ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर हाल ही में शेयर किया गया था। मर्सिडीज-बेंज GLS (Mercedes-Benz GLS) सेलेब्रिटीज के बीच अधिक पसंद की जाने वाले 3-लाइन SUV में से एक है। इसकी कीमत 1.32 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

ये भी पढ़ें:मारुति ने फ्रोंक्स SUV पर इस महीने डिस्काउंट को बढ़ाया, पूरे 83,000 रुपए की छूट

मर्सिडीज-बेंज GLS (Mercedes-Benz GLS) फेसलिफ्ट इस साल की शुरुआत में आई थी। ऑटोमेकर ने इसे पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया है। इसे एक न्यू स्लेटेड रेडिएटर ग्रिल, एलईडी टेललाइट्स के साथ नए डिजाइन किए गए एलईडी हेडलैंप और नए एयर इनलेट ग्रिल्स और हाई-ग्लॉस ब्लैक सराउंड के साथ अपडेटेड फ्रंट बंपर मिलते हैं।

Mercedes-Benz GLS के फीचर्स

Mercedes-Benz GLS में नया केबिन लेआउट बरकरार है, लेकिन GLS फेसलिफ्ट में न्यू कैटालान ब्राउन और बहिया ब्राउन अपहोल्स्ट्री ऑप्शन, एक अपडेटेड MBUX इन्फोटेनमेंट सिस्टम और एक अपडेटेड इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है। लक्जरी एसयूवी के केबिन में 13-स्पीकर बर्मस्टर 590-वाट साउंड सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, वायरलेस चार्जिंग और बहुत कुछ है।

Mercedes-Benz GLS स्पेसिफिकेशन्स

मर्सिडीज-बेंज GLS (Mercedes-Benz GLS) दो इंजन पावर ऑप्शन के साथ आती है। GLS 450 4MATIC 3.0-लीटर 6-सिलेंडर पेट्रोल इंजन 375bhp की पावर और 500Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने के लिए ट्यून की गई है। वहीं, GLS 450d 4MATIC 3.0-लीटर 6-सिलेंडर डीजल इंजन 361bhp की पावर और 750Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने के लिए तैयार किया गया है। दोनों यूनिट को ऑल-व्हील ड्राइव के साथ 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।

जयदीप अहलावत को इस साल नेटफ्लिक्स के 'महाराज' और जी5 के 'द ब्रोकन न्यूज़ 2' में आखिरी बार देखा गया था। उन्हें श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी 'एकिक्स' में देखा जाएगा, जो अगले साल की शुरुआत में रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें:इस हॉर्न से आपकी छोटी कार से भी आएगा BMW, मर्सिडीज और रोल्स रॉयस जैसा साउंड

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें