Notification Icon
Hindi Newsऑटो न्यूज़8 Seater toyota Innova Hycross waiting period up to 13 months check details

इस 8-सीटर कार पर टूटे लोग, पैसा देने के बाद भी 13 महीने तक नहीं मिल रही गाड़ी; फटाफट यहां चेक करें वेटिंग पीरियड

टोयोटा की इनोवा हाईक्रॉस 8-सीटर कार पर लंबा वेटिंग पीरियड चल रहा है। पैसा देने के बाद भी 13 महीने तक इसकी डिलीवरी नहीं मिल रही है। आइए इसकी डिटेल्स जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिंदुस्तान Tue, 30 July 2024 09:55 AM
share Share

इस समय इंडियन मार्केट में टोयोटा की 8-सीटर एमपीवी इनोवा हाईक्रॉस तहलका मचा रही है। ये 8-सीटर एमपीवी इस वक्त बिक्री में टोयोटो की बेस्ट सेलिंग कार बनी हुई है। टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस की बुकिंग खुलते ही ग्राहक इसके हाइब्रिड वैरिएंट पर टूट पड़े थे। आखिरकार भारी डिमांड के चलते कंपनी को इसके कुछ वैरिएंट की बुकिंग अस्थाई रूप से बंद करनी पड़ी। हाई डिमांड के कारण हाईक्रॉस एमपीवी के कई वैरिएंट पर अभी लंबा वेटिंग पीरियड चल रहा है। ये कंपनी का ऐसा एकमात्र मॉडल है, जिस पर सबसे ज्यादा 13 महीने तक का वेटिंग पीरियड है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

ये भी पढ़े:बजट रखिए तैयार, मार्केट में एंट्री की तैयारी कर रही 3 धांसू टोयोटा SUV

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस का वेटिंग

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस के वेटिंग पीरियड की बात करें तो अभी इसके पेट्रोल वैरिएंट को घर लाने के लिए 6 महीने तक का इंतजार करना पड़ सकता है। वहीं, जुलाई 2024 में इस 8-सीटर हाइब्रिड एमपीवी पर 13 महीने तक का वेटिंग पीरियड चल रहा है। फिलहाल, हाइब्रिड वैरिएंट ZX और ZX(O) की बुकिंग कंपनी ने अस्थाई रूप से रोक रखी है, जिस कारण इसका वेटिंग पीरियड कुछ क्लियर नहीं है।

टोयोटा की पिछले 6 महीने की बिक्री रिपोर्ट

मॉडलजनवरी 2024फरवरी 2024मार्च 2024अप्रैल 2024मई 2024जून 2024
कैमरी312232232179122143
टोयोटा फॉर्च्यूनर3,2133,6213,6212,3252,4222,675
वेलफायर613838562142
हायलुक्स289356356264283236
रुमियन6396886881,1921,9191,566
ग्लैंजा3,7404,3194,3194,3804,5174,118
अर्बन क्रूजर हायराइडर5,5435,9655,9653,2523,9064,275
इनोवा हाईक्रॉस9,4009,9009,9007,1038,5489,412
टेजर----2,1803,184
मासिक बिक्री संख्या (टोटल)23,19725,11925,11918,70023,95925,751

कीमत कितनी है?

इस 8-सीटर एमपीवी इनोवा हाईक्रॉस के कीमत की बात करें तो इनोवा हाईक्रॉस (INNOVA HYCROSS) की कीमत भारतीय बाजार में बेस मॉडल के लिए 19.77 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है और टॉप मॉडल के लिए 30.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

कई गजब फीचर्स से लैस

इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें ट्विन 10-इंच रियर पैसेंजर डिस्प्ले, 10-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वेंटिलेटेड सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ, 360-डिग्री कैमरा, वायरलैस फोन चार्जिंग और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे गजब फीचर्स हैं। सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें 6 एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर दिए गए हैं।

इंजन पावरट्रेन

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस के इंजन पावरट्रेन की बात करें तो इसमें 2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जो 186ps की पावर और 206nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।इसके नॉन हाइब्रिड वर्जन में भी यही इंजन लगा है, जो 174ps की पावर और 205nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें हाइब्रिड इंजन के साथ ई-सीवीटी गियरबॉक्स दिया गया है, जबकि नॉन-हाइब्रिड वर्जन के साथ सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन है।

माइलेज और स्पीड

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस के स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वैरिएंट का माइलेज 21.1 किमी. प्रति लीटर है। ये 8-सीटर एमपीवी 0 से 100 किमी.प्रति घंटे की स्पीड सिर्फ 9.5 सेकेंड में पकड़ लेती है।

ये भी पढ़े:बजट रखिए तैयार, मार्केट में एंट्री की तैयारी कर रही 3 धांसू टोयोटा SUV

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें