लॉन्च होते ही भारतीय बाजार में छा जाएंगी ये 4 इलेक्ट्रिक कार, एक बार में 600Km तक दौड़ेंगी; खरीदने की लगेगी लाइन!
- किआ मोटर्स (Kia Motors) भारतीय बाजार में एक साथ कई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। इसमें प्रीमियम कारों से लेकर बजट इलेक्ट्रिक कार तक कई मॉडल शामिल हैं।
किआ मोटर्स (Kia Motors) भारतीय बाजार में एक साथ कई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। इसमें प्रीमियम कारों से लेकर बजट इलेक्ट्रिक कार तक कई मॉडल शामिल हैं। कंपनी घरेलू बाजार में 2025 में नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर देगी। अभी कंपनी के पास सिर्फ EV6 एकमात्र मॉडल भारतीय बाजार में है। ये प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार है, जिसकी सेल्स अब बुरी तरह डाउन हो चुकी है। ऐसे में आप आने वालों साल में अपने लिए पहली इलेक्ट्रिक कार प्लान कर रहे हैं तब हम आपको यहां किआ के सभी अपकमिंग मॉडल के बारे में बता रहे हैं।
1. Kia EV9
किआ EV9 कॉन्सेप्ट को 2023 ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था। अब कंपनी ने इसकी टेस्टिंग भी शुरू कर दी है। इसमें अपकमिंग इलेक्ट्रिक SUV कंपनी के पोर्टफोलियो में मौजूदा EV6 के ऊपर स्थित होगी। ग्लोबली इसके बेस स्पेक वैरिएंट में 76.1 kWh बैटरी पैक मिलता है, जिसमें 358Km की रेंज मिलती है। इसे एक्सल पर लगे 215 bhp इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा गया है। एक अन्य वैरिएंट में 99.8 kWh बैटरी पैक दिया है, जो 541Km की रेंज देता है। इसमें टाइगर नोज वाली ब्लैक-ऑफ फ्रंट ग्रिल, वर्टिकल LE हेडलैम्प्स के सेट, 21-इंच के बड़े एलॉय व्हील, बैक में स्लीक हाई-माउंटेड स्टॉप लैंप मिलते हैं।
2. Kia Clavis (Syros)
किआ की न्यू क्लैविस (Clavis) SUV की भारत में टेस्टिंग शुरू हो चुकी है। इस कार में डुअल-टोन रूफ रेल्स, एलॉय व्हील, फ्रंट डोर-माउंटेड ORVMs, बॉडी कलर ए और बी-पिलर्स, फ्रंट और रियर क्वार्टर ग्लास शामिल हैं। क्लैविस B-SUV में पीछे की तरफ प्रोजेक्टर हेडलैंप, LED टेललाइट्स, डुअल-टोन इंटीरियर थीम, वेंटीलेटेड फ्रंट सीटें, पैनोरमिक सनरूफ और 360-डिग्री कैमरा जैसे भी कई एलिमेंट दिखाई दिए। क्लैविस में कई पावरट्रेन ऑप्शन मिल सकते हैं। इसे कंपनी ICE और हाइब्रिड के साथ EV में ला सकती है। कंपनी ईवी से पहले इंजन वाले मॉडल की बिक्री शुरू होने की उम्मीद है। किआ क्लैविस EV को ICE मॉडल के समान प्लेटफॉर्म पर तैयार कर सकती है।
3. Kia Carens EV
किआ 2025 में दो मास मार्केट EV लाएगी जिसमें कैरेंस EV एक ऑल इलेक्ट्रिक MPV होगी। कैरेंस EV कंपनी की ओर से 2027 तक ग्लोबली लॉन्च किए जाने वाले 15 EV मॉडल्स में से होगी। इसे ICE किआ कैरेंस से अलग डिजाइन के साथ पेश किया जाएगा। इलेक्ट्रिक MPV डुअल-डिजिटल डिस्प्ले मिलेगी, जिसमें 10.25-इंच की इन्फोटेनमेंट स्क्रीन और 10.25-इंच का इंस्ट्रूमेंटेशन कलस्टर होगा। गाड़ी में वायरलेस फोन चार्जिंग, हवादार फ्रंट सीट्स और सनरूफ के साथ आने की उम्मीद है। सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, ESC के साथ फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर मिलेंगे।
4. Kia EV6 Facelift
किआ अपनी इलेक्ट्रिक कार EV6 का फेसलिफ्ट मॉडल भी लॉन्च करने वाली है। हाई-परफॉर्मेंस वाले GT ट्रिम के साथ रियर-व्हील ड्राइव (RWD) और ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) सिस्टम में पेश किया गया है। इस इलेक्ट्रिक कार को आकर्षक स्मूथ और क्रॉसओवर डिजाइन में पेश किया गया है। बदलाव के तौर पर इसमें नया फेसिया मिलता है, जिसमें मौजूदा मॉडल की आइब्रो-जैसी LED DRLs को C-आकार में बदल दिया है। GT-लाइन में स्पोर्टी फ्रंट बंपर मिलता है। इसके अलावा एयर वेरिएंट में 19-इंच और 20-इंच के एलॉय व्हील का ऑप्शन दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।