Hindi Newsऑटो न्यूज़2026 Honda Passport SUV Debuts With More Off Road Friendly TrailSport Trim

होंडा ने लॉन्च की पासपोर्ट SUV, प्रीमियम लुक और लग्जरी इंटीरियर से लैस; जानिए कितनी रखी कीमत?

  • होंडा ने ग्लोबल मार्केट में अपनी 2026 पासपोर्ट SUV को लॉन्च कर दिया है। नया मॉडल बेहतरीन लुक का साथ आया है। कंपनी ने फिलहाल इसे नॉर्थ अमेरिकी बाजार के लिए पेश किया है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानFri, 15 Nov 2024 02:41 PM
share Share

होंडा ने ग्लोबल मार्केट में अपनी 2026 पासपोर्ट SUV को लॉन्च कर दिया है। नया मॉडल बेहतरीन लुक का साथ आया है। कंपनी ने फिलहाल इसे नॉर्थ अमेरिकी बाजार के लिए पेश किया है। इस नई SUV की कीमत अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन होंडा ने 40,000 अमेरिकी डॉलर के बीच की कीमत बताई है जो (लगभग 45,000 अमेरिकी डॉलर) भारतीय करेंसी में 40 लाख रुपए से कम है। माना जाए तो इसकी कीमत 38 लाख रुपए है। फोटोज में इसे ऑरेंज कलर में देखा जा सकता है।

इस SUV का प्रोडक्शन अमेरिका के अलबामा राज्य के लिंकन में होंडा ऑटो प्लांट में जारी रहेगा। अनुमान है कि अगले साल की शुरुआत में इसकी यूनिट्स अमेरिका के डीलरशिप पर पहुंच जाएंगी। जिस मॉडल को यह रिप्लेस कर रही है, उसके क्रॉसओवर-ईश स्टांस की तुलना में 2026 होंडा पासपोर्ट SUV डिजाइन में काफी बॉक्सियर है। यह एक माचो अपील देती है।

ये भी पढ़ें:इस कंपनी को कारों को मिली रिकॉर्ड सेल्स, 12 लाख का कैश डिस्काउंट काम कर गया!

होंडा के टॉप-स्पेक ट्रेलस्पोर्ट ट्रिम में 18-इंच के व्हील के साथ ऑफ-रोड व्हीकल में अपनी स्पेशिलिटी दिखा रही है, जो 31-इंच के ऑल-टेरेन टायर के साथ स्टैंडर्ड है। 2026 पासपोर्ट के साथ, होंडा ने ग्राउंड क्लीयरेंस बढ़ाया है और अप्रोच एंगल में सुधार किया है, जो ऑफ-रोडिंग के दौरान मददगार साबित होगा। इस SUV लुक के लिए फेशिया और बोनट सपाट हैं। कुल मिलाकर सिल्हूट बॉक्सी है। इसमें हेडलाइट्स चौकोर हैं, जिनमें प्रभावशाली रेट्रो अपील है।

होंडा ने लॉन्च की पासपोर्ट SUV

इससे अंदर ज्यादा जगह मिलती है। होंडा का दावा है कि यह अब तक की सबसे ज्यादा जगह वाली पासपोर्ट है। इसके इंटीरियर की बात करें तो होंडा ने डिजाइन और लेआउट को मॉडर्न और सिंपल रखा गया है। ट्रेलस्पोर्ट ट्रिम पर, 10.2-इंच का पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर एलिवेशन, पिच और रोल जैसे ऑफ-रोड डेटा दिखाता है। 12.3-इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन और इसमें 12-स्पीकर बोस ऑडियो सिस्टम के साथ एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले मिलता है।

ये भी पढ़ें:सख्स ने घर की तीसरी मंजिल पर रख दी 'महिंद्रा स्कॉर्पियो', ऐसे किया ये कारनामा?

2026 होंडा पासपोर्ट SUV में 3.5 लीटर V6 पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 285 bhp का पावर और 355 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है, जिसे 10-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। ऑफ-रोड ट्यून्ड सस्पेंशन, बेहतर स्ट्रक्चरल रिजिडिटी, बेहतरीन AWD सिस्टम, फंक्शनल फ्रंट और रियर रिकवरी पॉइंट, फोल्डिंग पिकनिक टेबल जैसे फीचर्स दिए हैं। होंडा इसे 2026 पासपोर्ट को भारत में लॉन्च करने की संभावना बहुत कम है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें