Hindi Newsऑटो न्यूज़2025 KTM 390 Adventure launched in India at Rs. 3.68 lakh, check all details

ऑफ-रोडिंग की बेताज बादशाह! आ गई KTM की ये दमदार एडवेंचर बाइक, कीमत और फीचर्स जान दंग रह जाएंगे

KTM 390 एडवेंचर 2025 (KTM 390 Adventure 2025) भारत में लॉन्च हो गई है। ये बाइक कई गजब फीचर्स से लैस है। आइए इसकी खासियत और कीमत जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 5 Feb 2025 08:22 PM
share Share
Follow Us on
ऑफ-रोडिंग की बेताज बादशाह! आ गई KTM की ये दमदार एडवेंचर बाइक, कीमत और फीचर्स जान दंग रह जाएंगे

केटीएम (KTM) ने भारत में अपनी नई 2025 KTM 390 एडवेंचर को लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 3.68 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है, जो पुराने मॉडल की टॉप-स्पेक SW वैरिएंट से 4,000 ज्यादा है। यह नई बाइक अपने पुराने वर्जन से लगभग हर मामले में अलग और ज्यादा एडवेंचर-फोकस्ड है। आइए इसके दमदार फीचर्स और खासियत जानते हैं।

ये भी पढ़ें:28 किमी. से ज्यादा का माइलेज देने वाली मारुति की ये SUV हुई महंगी, अब इतना लगेगा

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
Bajaj Pulsar NS400Z

Bajaj Pulsar NS400Z

₹ 1.85 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Royal Enfield Hunter 350

Royal Enfield Hunter 350

₹ 1.5 - 1.75 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Harley-Davidson X440

Harley-Davidson X440

₹ 2.4 - 2.79 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
TVS Raider

TVS Raider

₹ 85,010 - 1.04 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
TVS Ronin

TVS Ronin

₹ 1.35 - 1.73 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें

1. बड़े और एडवेंचर-फ्रेंडली व्हील

नई KTM 390 एडवेंचर (KTM 390 Adventure) अब 21-इंच फ्रंट और 17-इंच रियर ट्यूबलेस स्पोक व्हील्स के साथ आती है। पहले यह 19-17 इंच के अलॉय व्हील्स के सेटअप में थी। इससे अब यह बाइक ज्यादा ऑफ-रोडिंग फ्रेंडली बन गई है। इसमें आगे की तरफ WP Apex USD फोर्क्स सस्पेंशन दिए गए हैं, जिनमें 200mm ट्रैवल और 30-क्लिक कम्प्रेशन और रिबाउंड एडजस्टमेंट का ऑप्शन है। वहीं, रियर सस्पेंशन की बात करें तो पीछे 205mm ट्रैवल वाला मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है, जिसमें 20-क्लिक रिबाउंड और 10-क्लिक प्रीलोड एडजस्टमेंट मिलता है।

2. अब ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस और पावर

नई बाइक की सीट हाइट अब 830mm हो गई है, जो पहले से कम है। वहीं, ग्राउंड क्लीयरेंस अब 227mm हो गया है, जो पहले के 220mm से ज्यादा है। इस बाइक का वजन अब 177kg से बढ़कर 183kg हो गया है। इसका फ्यूल टैंक पहले की तरह 14.5 लीटर का ही है।

3. दमदार इंजन और परफॉर्मेंस

नई KTM 390 एडवेंचर में 398.6cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 45.3bhp की पावर और 39Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। यह पिछले मॉडल से 2.4bhp और 2Nm ज्यादा है। इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ स्लिपर क्लच और क्विक शिफ्टर भी दिया गया है, जिससे राइडिंग एक्सपीरियंस और स्मूथ हो जाता है।

4. नई स्टाइलिंग और दमदार इलेक्ट्रॉनिक्स

नई 390 Adventure का डिजाइन पहले से ज्यादा अग्रेसिव और मस्कुलर दिखता है। अब इसका लुक KTM 790 और 890 एडवेंचर जैसा ज्यादा लगता है।

इलेक्ट्रॉनिक फीचर्स

इस बाइक में क्रूज कंट्रोल, स्विचेबल कॉर्नरिंग ट्रैक्शन कंट्रोल, कॉर्नरिंग ABS, ऑफ-रोड ABS मिलता है। इसमें तीन राइडिंग मोड स्ट्रीट, रेन, और ऑफ-रोड मिलते हैं। इसके अलावा 5-इंच का TFT डिस्प्ले (ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ) मिलता है।

5. मुकाबला किससे?

नई KTM 390 एडवेंचर का सीधा मुकाबला किसी बाइक से नहीं है, लेकिन रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 (Royal Enfield Himalayan 450) इस कीमत और बॉडी स्टाइल के मामले में इसका सबसे नजदीकी रायवल माना जा सकता है।

ये भी पढ़ें:2 दिन बाद मार्केट में आ रही नई KTM मोटरसाइकिल, टीजर से नहीं हटेगी नजर!

क्या नई KTM 390 एडवेंचर खरीदनी चाहिए?

अगर आप एक हार्डकोर एडवेंचर बाइक की तलाश में हैं, जो बेहतरीन पावर, हाई-टेक इलेक्ट्रॉनिक्स, और शानदार ऑफ-रोडिंग कैपेबिलिटी ऑफर करे, तो नई KTM 390 एडवेंचर 2025 एक बेहतरीन चॉइस हो सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें