Hindi Newsऑटो न्यूज़2025 Honda SP160 launched in india know top 5 highlights

होंडा SP160 के नए मॉडल में क्या कुछ खास? पहले से कितनी महंगी-सस्ती? 5 प्वाइंट में समझें पूरी बात

होंडा ने हाल ही में नई 2025 होंडा SP160 लॉन्च की है। इसकी कीमत अब 1,21,951 रुपये से शुरू होती है। आखिर होंडा SP160 के नए मॉडल में क्या कुछ खास है और यह पहले से कितनी महंगी-सस्ती हुई है? आइए 5 प्वाइंट में पूरी बात समझते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानFri, 27 Dec 2024 12:07 AM
share Share
Follow Us on

टू-व्हीलर निर्माता कंपनी होंडा ने 2025 के लिए अपनी लोकप्रिय बाइक SP160 को अपडेट किया है। इस मॉडल में कॉस्मेटिक और मैकेनिकल बदलाव किए गए हैं, जो इसे पहले से और बेहतर बनाते हैं। आइए जरा विस्तार से इसके मुख्य 5 हाइलाइट्स पर एक नजर डालते हैं।

ये भी पढ़ें:होंडा की न्यू यूनिकॉर्न लॉन्च, इसमें OBD2B नॉर्म्स वाला इंजन मिलेगा; जानिए कीमत

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
Benling India Kriti

Benling India Kriti

₹ 56,940 - 66,121

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Benling India Aura

Benling India Aura

₹ 73,000 - 1.22 Lakhs

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Benling India Falcon

Benling India Falcon

₹ 62,200 - 71,248

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
HCD India NPS Cargo

HCD India NPS Cargo

₹ 80,850 - 1.01 Lakhs

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Honda City

Honda City

₹ 11.82 - 16.35 Lakhs

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Honda Amaze

Honda Amaze

₹ 8 - 10.9 Lakhs

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें

नया लुक

2025 होंडा SP160 को एक नया और ज्यादा शार्प फ्रंट डिजाइन मिला है, जिसमें स्पोर्टी एलईडी हेडलैंप शामिल है। हालांकि, इसका कुल डिजाइन पहले जैसा ही है, लेकिन अब यह सिर्फ चार कलर ऑप्शन रेडिएंट रेड मेटैलिक, पर्ल डीप ग्राउंड ग्रे, पर्ल इग्नियस ब्लैक और एथलेटिक ब्लू मेटैलिक में उपलब्ध है।

नए फीचर्स

नया SP160 4.2-इंच TFT डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और होंडा रोडसिंक ऐप का सपोर्ट दिया गया है। यह डिस्प्ले टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, म्यूजिक प्लेबैक कंट्रोल, कॉल और SMS अलर्ट जैसे फीचर्स प्रदान करता है। इसके अलावा इसमें एक टाइप-C यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी शामिल है।

अपडेटेड इंजन

अपकमिंग OBD-2B एमिशन नॉर्म्स को पूरा करने के लिए होंडा ने 162.71cc एयर-कूल्ड इंजन को अपडेट किया है। इस इंजन की पावर अब 13bhp है, जो थोड़ा कम है, लेकिन टॉर्क को बढ़ाकर 14.8Nm कर दिया गया है। यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है।

वैरिएंट और कीमत

न्यू होंडा SP160 की कीमत अब पहले से थोड़ी ज्यादा है। सिंगल-डिस्क वैरिएंट के लिए इसकी कीमत 1,21,951 रुपये (एक्स-शोरूम) है। यह पिछले मॉडल की तुलना में 3,000 रुपये ज्यादा है। वहीं, डुअल-डिस्क वैरिएंट की कीमत 1,27,956 रुपये (एक्स-शोरूम) है, जो पहले की तुलना में 4,605 रुपये ज्यादा है।

पुराना हार्डवेयर बरकरार

2025 होंडा SP160 में रेगुलर सस्पेंशन सेटअप को बरकरार रखा गया है, जिसमें फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन शामिल है। ब्रेकिंग के लिए डिस्क ब्रेक मिलती है। बाइक में 17-इंच के व्हील्स मिलते हैं।

ये भी पढ़ें:होंडा की न्यू यूनिकॉर्न लॉन्च, इसमें OBD2B नॉर्म्स वाला इंजन मिलेगा; जानिए कीमत

2025 होंडा SP160 अपने नए फीचर्स और अपडेट्स के साथ एक बेहतरीन विकल्प के रूप में उभर रही है। आकर्षक लुक, एडवांस फीचर्स और OBD-2B एमिशन नॉर्म्स के हिसाब से यह अपने सेगमेंट में अच्छा विकल्प बन जाती है। यह बाइक उन राइडर्स के लिए एक परफेक्ट विकल्प हो सकती है, जो स्टाइल, परफॉर्मेंस और एडवांस टेक्नोलॉजी वाली बाइक चाहते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें