Hindi Newsऑटो न्यूज़2025 Honda Amaze Spied Undisguised On Road

लॉन्च से पहले ही न्यू अमेज की फोटो आ गए सामने, सड़क पर दौड़ते कैमरे में कैद; 4 दिसंबर को होगी लॉन्च

  • होंडा की न्यू अमेज फेसलिफ्ट की लॉन्च डेट नजदीक आ रही है। कंपनी इसे 4 दिसंबर, 2024 को लॉन्च करने वाली है। लॉन्च से पहले इसके कुछ फोटोज ऑनलाइन सामने आए हैं।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानTue, 26 Nov 2024 09:08 AM
share Share
Follow Us on

होंडा की न्यू अमेज फेसलिफ्ट की लॉन्च डेट नजदीक आ रही है। कंपनी इसे 4 दिसंबर, 2024 को लॉन्च करने वाली है। लॉन्च से पहले इसके कुछ फोटोज ऑनलाइन सामने आए हैं। इन स्पाई शॉट्स में एक स्लीकर प्रोफाइल और शार्प डिटेल्स के साथ महत्वपूर्ण डिजाइन अपडेट दिख रहे हैं। इसके एक्सटीरियर में हनीकॉम्ब पैटर्न के साथ फिर से डिजाइन किए गए हेक्सागोनल फ्रंट ग्रिल, इंटीग्रेटेड DRLs के साथ स्लीकर LED हेडलैम्प और ग्रिल के ऊपर एक कनेक्टेड क्रोम स्ट्रिप शामिल हैं। क्लैमशेल बोनट और बड़े एयर डैम जैसे दूसरे चेंजेस नई अमेज को मॉडर्न और प्रीमियम लुक दे रहे हैं।

लॉन्च से पहले ही न्यू अमेज की फोटो आ गए सामने

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
Tata Curvv EV

Tata Curvv EV

₹ 17.49 - 21.99 Lakhs

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Mahindra Thar ROXX

Mahindra Thar ROXX

₹ 12.99 - 22.49 Lakhs

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Tata Nexon

Tata Nexon

₹ 8 - 15.8 Lakhs

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Kia Seltos

Kia Seltos

₹ 10.9 - 20.45 Lakhs

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Mahindra XUV700

Mahindra XUV700

₹ 13.99 - 26.04 Lakhs

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Maruti Suzuki Fronx

Maruti Suzuki Fronx

₹ 7.51 - 13.04 Lakhs

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें

भारतीय बाजार में होंडा अमेज की एंट्री 2013 में हुई थी। तभी से कंपनी का अहम मॉडल रही है। 2018 में इसका सेकेंड-जेन मॉडल लॉन्च किया गया था। अब 3rd जेन मॉडल आने वाली है। माना जा रहा है कि इसमें कंपनी ने अपने एलिवेट SUV से 10 फीचर्स शामिल कर सकती है। बाजार में इसका मुकाबला, मारुति डिजायर, हुंडई ऑरा और टाटा टिगोर जैसे मॉडल से होगा। चलिए इसके फीचर्स के बारे में जानते हैं।

2025 होंडा अमेज में 1.2-लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 90 hp का पावर और 110 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल या CVT से जोड़ा जाएगा। बाद में CNG वैरिएंट के लाइनअप में शामिल होने की संभावना है। अपने कॉम्पटीटर के अपोजिट नई अमेज में डीजल ऑप्शन नहीं होगा, जो पेट्रोल और ऑप्शनल फ्यूल के चेंजेस होने को दिखाता है। इसकी मौजूदा एक्स-शोरूम कीमतें 7.3 लाख से 10 लाख रुपए के बीच है।

ये भी पढ़ें:इलेक्ट्रिक कार लेने में मत करना जल्दबाजी! जनवरी में लॉन्च हो रही ई-विटारा

होंडा अमेज के नए फीचर्स की लिस्ट

1. बड़ी टचस्क्रीन
नई होंडा अमेज में एलिवेट से बड़ी 8-इंच की टचस्क्रीन उधार ली जा सकती है, जो वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले को सपोर्ट करती है। मौजूदा अमेज में 7-इंच की टचस्क्रीन है।

2. वायरलेस चार्जर
अपडेटेड अमेज में एलिवेट से वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर का फीचर भी उधार ली जा सकती है।

3. 6 एयरबैग
मौजूदा अमेज केवल ड्यूल फ्रंट एयरबैग के साथ आती है, जबकि नई अमेज को 6 एयरबैग के साथ पेश किया जाएगा।

4. इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
आगामी सेडान में 7-इंच के सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले की सुविधा होगी। मौजूदा मॉडल में मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले (MID) दिया गया है।

5. सनरूफ
नई डिजायर की तरह अमेज को भी सिंगल-पेन सनरूफ के साथ उतारा जा सकता है, जो होंडा एलिवेट से लिया जाएगा।

6. लेन वॉच कैमरा
एलिवेट एक लेन वॉच कैमरा के साथ आती है, जिसे ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर के रूप में जाना जाता है। होंडा अमेज में यह फीचर दे सकती है।

ये भी पढ़ें:सर्दी में कार के अंदर राहत देने वाला हीटर बन सकता है जानलेवा! जान लें ये 3 बातें

7. अपडेटेड साउंड सिस्टम
होंडा नई अमेज के साउंड सिस्टम को एलिवेट के समान 6-स्पीकर सेटअप के साथ भी अपडेट कर सकती है।

8. रियर AC वेंट
नई जनरेशन अमेज में एक और सबसे जरूरी फीचर, जो एलिवेट से लिया जा सकता है, वह है रियर AC वेंट। यह सुविधा इसकी सभी कॉम्पटीटर कार जैसे डिजायर, हुंडई ऑरा और टाटा टिगोर में मिलती है।

9/10. इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और ADAS
अमेज में ESC की सुविधा मिलने की संभावना है और यह ADAS के साथ आने वाली पहली सबकॉम्पैक्ट सेडान हो सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें