मारुति अर्टिगा के लिए खतरा! टोयोटा ने लॉन्च की गजब की सस्ती 7-सीटर कार, पूरे 6 एयरबैग से है लैस
2024 टोयोटा रश फेसलिफ्ट GR स्पोर्ट 7-सीटर MPV को इंडोनेशिया में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत IDR 300m (15.7 लाख रुपये) है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।
टोयोटा की 7-सीटर एमपीवी रश (2024 Toyota Rush) को 2017 में पेश किया गया था। अब 7 साल पुरानी इस 3-लाइन एमपीवी को अपडेट दिया गया है। इसे इंडोनेशिया में लॉन्च किया गया है। इसे अपने पुराने मॉडल की तुलना में कई फीचर अपडेट प्राप्त हुए हैं। 2024 टोयोटा रश फेसलिफ्ट GR स्पोर्ट 7-सीटर MPV को इंडोनेशिया में IDR 300m (लगभग 15.7 लाख रुपये) में लॉन्च किया गया है। 2024 टोयोटा रश फेसलिफ्ट में GR स्पोर्ट वैरिएंट के लिए खास अपडेट देखे गए हैं, जबकि अन्य वैरिएंट को कोई महत्वपूर्ण अपडेट नहीं मिला है।
कीमत और कलर ऑप्शन
टोयोटा रश जीआर स्पोर्ट (Toyota Rush GR Sport) के 5 स्पीड मैनुअल वैरिएंट की कीमत IDS 299,750,000 (15.7 लाख रुपये) है, जबकि 4 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रिम की कीमत IDR 310,450,000 (16.25 लाख रुपये) है। इसे व्हाइट, ब्लैक मीका, डार्क रेड मीका मेटैलिक, सिल्वर मीका मेटैलिक, ब्रॉन्ज मीका मेटैलिक, डीप मैरून मीका जैसे 6 कलर ऑप्शन में प्रस्तुत किया गया है।
2024 टोयोटा रश बड़ी MPV
इसके डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 4,435mm, चौड़ाई 1,695mm और ऊंचाई 1,705mm है। 2024 टोयोटा रश एक बड़ी एमपीवी है, जो बड़े एक्सटीरियर स्टाइलिंग अपडेट का दावा करती है। इनमें फॉक्स हनीकॉम्ब इंसर्ट के साथ एक नई चमकदार ब्लैक ग्रिल, एक बड़ी स्किड प्लेट, डुअल ब्लैक सेफ्टी लाइनिंग और एक चौड़ा फेंडर शामिल है।
16 इंच के अलॉय व्हील
पीछे की ओर इसमें चमकदार ब्लैक कलर में टेल लैंप के बीच एक ट्रिम सेक्शन दिखाई देता है। इसमें 16 इंच के अलॉय व्हील, एलईडी टेल लैंप, रूफ रेल्स और एक शार्क फिन एंटीना भी इसके बाहरी हिस्से का हिस्सा हैं। इसके इंटीरियर को 7-सीटर केबिन के साथ भी अपडेट किया गया है, जो हेडरेस्ट पर GR लोगो के साथ उभरे हुए ब्लैक अपहोल्स्ट्री में देखा गया है।
9 इंच डिस्प्ले ऑडियो यूनिट
GR लोगो स्टीयरिंग व्हील और फ़्लोर मैट जैसी जगहों पर पाए जा सकते हैं। इसके सेंट्रल कंसोल, ट्रांसमिशन लीवर और स्टीयरिंग व्हील पर सिल्वर एक्सेंट्स भी हैं, जबकि इंफोटेनमेंट के मामले में 2024 टोयोटा रश GR स्पोर्ट में GR स्पोर्ट ओपनिंग ग्राफिक्स के साथ एक बड़ी 9 इंच डिस्प्ले ऑडियो यूनिट मिलती है।
6 एयरबैग और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल
टोयोटा ने फेसलिफ्ट मॉडल की सेफ्टी का खास ध्यान रखा है, जिसमें अब एडवांस एक्सीडेंट का पता लगाने और उससे बचने की टेक्नोलॉजी मिलती है। इसमें सीट बेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट, चाइल्ड सीट माउंट और ABS के साथ कुल 6 एयरबैग और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल मिलता है।
2024 टोयोटा रश फेसलिफ्ट का इंजन पावरट्रेन
भले ही नई 2024 टोयोटा रश GR स्पोर्ट के मेकअप में कुछ बदलाव देखने को मिले हैं, लेकिन इंजन स्पेक्स के मामले में यह वही है। यह 2 NR-VE 1.5 लीटर, इनलाइन, 4 सिलेंडर, नॉर्मल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के माध्यम से अपनी पावर प्राप्त करता है, जो 6,000rpm पर 105hp पावर और 4,200rpm पर 136nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह 5 स्पीड मैनुअल या 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है, जो इसके पिछले पहियों को पावर भेजता है।
नई रश GR स्पोर्ट को टोयोटा द्वारा भारत में पेश किए जाने की संभावना नहीं है, क्योंकि यहां उनकी रुमियन बिक्री पर है। टोयोटा रुमियन मारुति अर्टिगा का रीबैज वर्जन है। टोयोटा रश का मुकाबला अर्टिगा, होंडा BRV आदि से होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।