Hindi Newsऑटो न्यूज़2024 Maruti Swift Epic Edition Launched Based On LXI

मारुति ने न्यू स्विफ्ट का नया वैरिएंट किया लॉन्च, इसमें दे दिए टॉप मॉडल जैसे फीचर्स; JBL और पायनियर के स्पीकर मिलेंगे

  • मारुति सुजुकी की न्यू जनरेशन स्विफ्ट भारतीय बाजार में लॉन्च हो चुकी है। कंपनी ने इसमें कई सारे कॉस्मेटिक चेंजेस के साथ नया इंजन भी दिया है। साथ ही, इसके डायमेंशन में भी अंतर आया है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानThu, 23 May 2024 12:51 PM
share Share

मारुति सुजुकी की न्यू जनरेशन स्विफ्ट भारतीय बाजार में लॉन्च हो चुकी है। कंपनी ने इसमें कई सारे कॉस्मेटिक चेंजेस के साथ नया इंजन भी दिया है। साथ ही, इसके डायमेंशन में भी अंतर आया है। ये मारुति की पहली ऐसी हैचबैक भी बन गई है जिसके सभी वैरिएंट में 6 एयरबैग्स मिलेंगे। अब कंपनी ने इसका नया एपिक एडिशन लॉन्च किया है, जो बेस मॉडल LXi पर बेस्ड है। दरअसल, कंपनी ने इसमें एपिक एडिशन एक्सेसरीज पैक को जोड़ा है। जिससे इसमें 26 नए फीचर्स मिलते हैं। LXi ट्रिम की तुलना में इसकी कीमत में 67,878 रुपए ज्यादा रहेगी।

2024 मारुति स्विफ्ट एपिक एडिशन में एक शानदार पियानो ग्लॉस ब्लैक ग्रिल, डैशबोर्ड पर OEM स्विच के साथ LED फॉग लाइट्स, बोनट डिकल्स, फ्रंट क्वार्टर पैनल डिकल्स, रूफ डिकल्स, ग्लॉस ब्लैक 14-इंच व्हील कवर, डोर वाइजर देख सकते हैं। इसमें क्रोम इंसर्ट, शोल्डर लाइन पर क्रोम लाइनिंग, क्रोम इंसर्ट के साथ ग्लॉस ब्लैक रूफ स्पॉइलर, क्रोम डोर हैंडल, साइड मोल्डिंग, एक एंटीना, कार्बन फाइबर इफेक्ट के साथ ORVM कैप और बहुत कुछ शमिल है।

ये भी पढ़ें:अब बिना RTO जाए बनेगा ड्राइविंग लाइसेंस, 1 जून से बदल रहा नियम; जानें डिटेल

कार के अंदर 7-इंच का पायनियर टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ चार स्पीकर मिलते हैं। इसमें 2 पायनियर के और बाकी 2 JBL के हैं। इसमें डुअल-टोन लेदरेट सीट कवर, लेदरेट स्टीयरिंग कवर, मैट और बहुत कुछ मिलता है। बिना किसी एक्सेसरीज के स्टैंडर्ड तौर पर स्विफ्ट बेस LXi ट्रिम में कई सारे बेसिक फीचर्स मिलते हैं। उनमें से सेंट्रल लॉकिंग, रिमोट लॉकिंग, चारों पावर विंडो, ऑटो अप/डाउन ड्राइवर विंडो, LED टेल लाइट्स, प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, रियर डिफॉगर, 6 एयरबैग, हिल असिस्ट, ESP और कई मेन फीचर्स दिए हैं।

ये भी पढ़ें:जिस SUV को 1 घंटे में 50000 बुकिंग मिली, 3 दिन बाद उसकी डिलीवरी शुरू होगी

नई स्विफ्ट में बिल्कुल नया Z सीरीज इंजन देखने को मिलेगा, जो पुरानी स्विफ्ट की तुलना में माइलेज को काफी ज्यादा बढ़ाता है। इसमें मिलने वाला बिल्कुल नया 1.2L Z12E 3-सिलेंडर NA पेट्रोल इंजन 80bhp की पावर और 112nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसमें माइल्ड हाइब्रिड सेटअप देखने को मिलता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स ऑप्शन मिलता है। इसके माइलेज की बात करें तो कंपनी इसके मैनुअल FE वैरिएंट के लिए 24.80kmpl और ऑटोमैटिक FE वैरिएंट के लिए 25.75kmpl के माइलेज का दावा करती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें