Hindi Newsऑटो न्यूज़2024 Hyundai Venue CSD Price Vs Ex-Showroom Price Comparison Check all details here

हुंडई वेन्यू पर पूरे ₹1.87 लाख की बचत, यहां से सिर्फ ₹6.61 लाख में मिल रही SUV; नहीं लगेगा टैक्स

देश के सैनिकों के लिए खुशखबरी है। जी हां, क्योंकि हुंडई (Hyundai) ने अपनी वेन्यू (Venue) को अब CSD के माध्यम से उपलब्ध करा दिया है। कैंटीन से वेन्यू लेने वाले ग्राहक पूरे 1.87 लाख की बचत कर सकते हैं। आइए इसकी पूरी डिटेल जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 21 Nov 2024 04:33 PM
share Share

हुंडई ने हाल ही में अपनी लोकप्रिय SUV वेन्यू (Venue) को देश के जवानों के लिए CSD (Canteen Stores Department) के माध्यम से उपलब्ध करा दिया है। कैंटीन से कार लेने वाले ग्राहकों को टैक्स पर काफी छूट मिलती है। नवंबर 2024 में हुंडई ने हाल ही में वेन्यू (Venue) की CSD कीमतों को अपडेट कर दिया है। हुंडई ने वेन्यू (Venue) की अपडेटेड CSD प्राइस लिस्ट जारी कर दी है, तो आइए जानते हैं कि CSD चैनल के माध्यम से वेन्यू (Venue) खरीदकर हमारे देश के सैनिक कितनी बचत कर सकते हैं?

ये भी पढ़ें:फटाक से उठा लो! हुंडई वेन्यू, एक्सटर, i10 और i20 पर बंपर डिस्काउंट ऑफर

नवंबर अपडेट

हुंडई ने हाल ही में वेन्यू (Venue) की CSD कीमतों को अपडेट कर दिया है। नीचे चार्ट में नवंबर 2024 की वेन्यू (Venue) की CSD कीमतें दी गई हैं, तो आइए फटाफट हुंडई वेन्यू (Venue) की वैरिएंट-वाइज CSD प्राइस लिस्ट पर नजर डालते हैं।

नवंबर 2024 में हुंडई वेन्यू की CSD प्राइस
वैरिएंटपावरट्रेनCSD प्राइस (w/ GST + TCS)
E1.2L नॉर्मल पेट्रोल-मैनुअलRs. 6,61,032
S1.2L नॉर्मल पेट्रोल-मैनुअलRs. 7,77,620
S (O)1.2L नॉर्मल पेट्रोल-मैनुअलRs. 8,29,812
S (O) Knight1.2L नॉर्मल पेट्रोल-मैनुअलउपलब्ध नहीं
SX1.2L नॉर्मल पेट्रोल-मैनुअलRs. 9,36,132
SX डुअल टोन1.2L नॉर्मल पेट्रोल-मैनुअलउपलब्ध नहीं
SX Knight1.2L नॉर्मल पेट्रोल-मैनुअलउपलब्ध नहीं
SX DT Knight1.2L नॉर्मल पेट्रोल-मैनुअलउपलब्ध नहीं
Executive1.0L टर्बो पेट्रोल-मैनुअलउपलब्ध नहीं
S (O)1.0L टर्बो पेट्रोल-मैनुअलRs. 9,13,656
SX (O)1.0L टर्बो पेट्रोल-मैनुअलRs. 10,75,142
SX (O) डुअल टोन1.0L टर्बो पेट्रोल-मैनुअलउपलब्ध नहीं
SX (O) Knight1.0L टर्बो पेट्रोल-मैनुअलउपलब्ध नहीं
SX (O) DT Knight1.0L टर्बो पेट्रोल-मैनुअलउपलब्ध नहीं
S (O)1.0L टर्बो पेट्रोल-मैनुअलRs. 10,13,219
SX (O)1.0L टर्बो पेट्रोल-मैनुअलRs. 11,36,075
SX (O) Knight1.0L टर्बो पेट्रोल-मैनुअलउपलब्ध नहीं
SX (O) डुअल टोन1.0L टर्बो पेट्रोल-मैनुअलउपलब्ध नहीं
SX (O) DT Knight1.0L टर्बो पेट्रोल-मैनुअलउपलब्ध नहीं
S Plus1.5L टर्बो डीजल-मैनुअलRs. 9,41,472
SX1.5L टर्बो डीजल-मैनुअलRs. 10,99,626
SX डुअल टोन1.5L टर्बो डीजल-मैनुअलउपलब्ध नहीं
SX (O)1.5L टर्बो डीजल-मैनुअलRs. 11,80,648
SX (O) डुअल टोन1.5L टर्बो डीजल-मैनुअलउपलब्ध नहीं

हुंडई वेन्यू की CSD और एक्स-शोरूम कीमत की तुलना

हुंडई वेन्यू की CSD और एक्स-शोरूम कीमत की तुलना करने पर पता चलता है कि मानक एक्स-शोरूम कीमत की तुलना में वेन्यू की सीएसडी कीमतें लगभग 1.29 लाख रुपये से 1.87 लाख रुपये तक कम हैं।

हुंडई वेन्यू की CSD और एक्स-शोरूम कीमत की तुलना
वैरिएंटएक्स-शोरूम प्राइसअंतरCSD प्राइस (w/ GST + TCS)
1.2L नॉर्मल पेट्रोल-मैनुअल
ERs. 7,94,100Rs. 1,33,068Rs. 6,61,032
SRs. 9,10,800Rs. 1,33,180Rs. 7,77,620
S (O)Rs. 9,88,800Rs. 1,58,988Rs. 8,29,812
S (O) KnightRs. 10,12,500-उपलब्ध नहीं
SXRs. 11,05,300Rs. 1,69,168Rs. 9,36,132
SX Dual ToneRs. 11,20,300-उपलब्ध नहीं
SX KnightRs. 11,38,200-उपलब्ध नहीं
SX DT KnightRs. 11,53,200-उपलब्ध नहीं
1.0L टर्बो पेट्रोल-मैनुअल
ExecutiveRs. 9,99,990-उपलब्ध नहीं
S (O)Rs. 10,75,200Rs. 1,61,544Rs. 9,13,656
SX (O)Rs. 12,44,200Rs. 1,69,058Rs. 10,75,142
SX (O) Dual ToneRs. 12,59,200-उपलब्ध नहीं
SX (O) KnightRs. 12,65,100-उपलब्ध नहीं
SX (O) DT KnightRs. 12,80,100-उपलब्ध नहीं
1.0L टर्बो पेट्रोल-ऑटोमैटिक (DCT)
S (O)Rs. 11,85,900Rs. 1,72,681Rs. 10,13,219
SX (O)Rs. 13,23,100Rs. 1,87,025Rs. 11,36,075
SX (O) KnightRs. 13,33,100-उपलब्ध नहीं
SX (O) Dual ToneRs. 13,38,100-उपलब्ध नहीं
SX (O) DT KnightRs. 13,48,100-उपलब्ध नहीं
1.5L टर्बो डीजल-मैनुअल
S PlusRs. 10,70,700Rs. 1,29,228Rs. 9,41,472
SXRs. 12,37,000Rs. 1,37,374Rs. 10,99,626
SX Dual ToneRs. 12,52,000-उपलब्ध नहीं
SX (O)Rs. 13,28,600Rs. 1,47,952Rs. 11,80,648
SX (O) Dual ToneRs. 13,43,600-उपलब्ध नहीं
ये भी पढ़ें:यहां से खरीदी मारुति फ्रोंक्स तो मिलेगी ₹1.24 लाख की छूट, GST का पूरा पैसा बचेगा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें