Hindi Newsऑटो न्यूज़2024 Hyundai i20 CSD Price Vs Showroom Price June 2024

हुंडई ने i20 को किया टैक्स फ्री! इसे खरीदने पर आपको 1.58 लाख का फायदा मिलेगा; बस इतने में मिल रहा बेस मॉडल

  • हुंडई की प्रीमियम सेडान 2024 i20 को कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट यानी CSD से भी खरीद सकते हैं। इस कैंटीन से देश की सेना के जवानों को कार बेची जाती है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानSat, 22 June 2024 04:04 PM
share Share

हुंडई की प्रीमियम सेडान 2024 i20 को कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट यानी CSD से भी खरीद सकते हैं। इस कैंटीन से देश की सेना के जवानों को कार बेची जाती है। इस कैंटीन पर जवानों से कार की कीमत पर लगने वाला GST काफी कम लिया जाता है। शोरूम पर जहां 28% GST लगता है, जो यहां पर सिर्फ 14% GST ही देना पड़ता है। ऐसे में इस कार पर टैक्स के लाखों रुपए बच जाएंगे। इस कैंटीन पर इस कार के कुल 6 वैरिएंट मिल रहे हैं। इसमें 4 मैनुअल और 2 ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वैरिएंट हैं।

बात करें इनकी कीमत की तो हुंडई i20 के मैग्ना ट्रिम की एक्स-शोरूम कीमत 7,74,800 रुपए है। जबकि CSD से इस कार को 6,45,516 रुपए में खरीद सकते हैं। इस तरह इस पर टैक्स के 1,29,284 रुपए बच जाएंगे। इसकी तरह वैरिएंट वाइज इस कार पर टैक्स के 1,57,260 रुपए बचाए जा सकते हैं। चलिए आपको इस कार के सभी वैरिएंट की CSD प्राइस बताते हैं।

2024 हुंडई i20 CSD Vs शोरूम कीमतें
अंतरशोरूमCSDअंतर
1.2-लीटर पेट्रोल MT
मैग्नाRs. 7,74,800Rs. 6,45,516Rs. 1,29,284
स्पोर्ट्जRs. 8,37,800Rs. 7,02,139Rs. 1,35,661
एस्टाRs. 9,33,800Rs. 7,96,475Rs. 1,37,325
एस्टा (O)Rs. 9,99,800Rs. 8,42,540Rs. 1,57,260
1.2-लीटर पेट्रोल AMT
स्पोर्ट्जRs. 9,42,800Rs. 8,06,992Rs. 1,35,808
एस्टा (O)Rs. 11,05,900Rs. 9,62,610Rs. 1,43,290

हुंडई i20 के वैरिएंट वाइज फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

1. हुंडई i20 फेसलिफ्ट एरा
इस वैरिएंट 1.2-लीटर पेट्रोल MT इंजन मिलता है। सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग्स, ABS, EBD, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, ESC, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट कंट्रोल मिलता है। इसके साथ, इसमें, 14-इंच स्टील व्हील (कवर्स के साथ), रिवर्स पार्किंग सेंसर, रियर व्यू मिरर (डे-नाइट इनसाइड), फेब्रिक सीट्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्रंट पावर आउटलेट के साथ USB-C चार्जर, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट और हलोजन हेडलाइट्स मिलती हैं।

ये भी पढ़ें:फ्रोंक्स SUV का वेलोसिटी एडिशन लॉन्च, कीमत 7.29 लाख; ये बेस ट्रिम से भी सस्ता

2. हुंडई i20 फेसलिफ्ट मैग्ना
इस वैरिएंट में 1.2-लीटर पेट्रोल MT इंजन मिलता है। इसमें हुंडई i20 फेसलिफ्ट एरा के सभी फीचर्स के साथ 15-इंच स्टील व्हील (कवर्स के साथ), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, LED डे-टाइम रनिंग लाइट, शार्क फिन एंटीना, 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, रियर AC वेंट, ऑटो हेडलाइट्स और फ्रंट और रियर पावर विंडोज, ड्राइवर साइड ऑटो डाउन शामिल है।

3. हुंडई i20 फेसलिफ्ट स्पोर्ट्ज
इस वैरिएंट 1.2-लीटर पेट्रोल MT और 1.2-लीटर पेट्रोल AT इंजन का ऑप्शन मिलता है। इसमें हुंडई i20 फेसलिफ्ट मैगना के सभी फीचर्स के साथ रियर पार्किंग कैमरा, ड्राइवर रियरव्यू मॉनीटर, 16-इंच के स्टील व्हील, रियर डीफॉगर, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल विंग्स मिरर्स के साथ ऑटो-फोल्ड. क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक AC, ड्राइव मोड्स (केवल AT) और फेब्रिक/लेदर अपहोस्ट्री (डुअल टोन) शामिल है।

ये भी पढ़ें:इस कंपनी ने बना दिया नया माइलस्टोन, 1.50 लाख से ज्यादा घरों में पहुंची इसकी EVs

4. हुंडई i20 फेसलिफ्ट एस्टा
इस वैरिएंट में 1.2-लीटर पेट्रोल MT इंजन मिलता है। इसमें हुंडई i20 फेसलिफ्ट स्पोर्ट्ज के सभी फीचर्स के साथ LED हेडलाइट्स, रियर वाइपर और वॉशर, 16-इंच के एलॉय व्हील, सिंगल-पैन सनरूफ, की-लेस एंट्री, वायरलेस चार्जर, एंबिएंट लाइटिंग, 7-स्पीकर बोस-ट्यून्ड स्पीकर, पैडल लैम्प और लेदर वार्प्ड स्टीयरिंग शामिल है।

5. हुंडई i20 फेसलिफ्ट एस्टा O
इस वैरिएंट में 1.2-लीटर पेट्रोल MT और 1.2-लीटर पेट्रोल AT इंजन के ऑप्शन मिलते हैं। इसमें हुंडई i20 फेसलिफ्ट एस्टा के सभी फीचर्स के साथ 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायर्ड एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स मिलते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें