बजाज ने पेश की नई पल्सर N125... डिजाइन और फीचर्स से उठा पर्दा, लेकिन कीमत पर अभी भी सस्पेंस
- बजाज ऑटो ने अपनी 2024 पल्सर N125 लॉन्च कर दी है। ये पल्सर लाइनअप में एकदम नई है। कंपनी ने पल्सर सीरीज का विस्तार करते हुए नई बजाज पल्सर N125 मोटरसाइकिल का आधिकारिक तौर पर पेश किया है।
बजाज ऑटो ने अपनी 2024 पल्सर N125 लॉन्च कर दी है। ये पल्सर लाइनअप में एकदम नई है। कंपनी ने पल्सर सीरीज का विस्तार करते हुए नई बजाज पल्सर N125 मोटरसाइकिल का आधिकारिक तौर पर पेश किया है। बजाज पल्सर N125 की जल्द ही आधिकारिक लॉन्चिंग की उम्मीद है। कंपनी ने अपनी नई 125cc स्पोर्टी कम्यूटर पल्सर N125 को लॉन्च से पहले सोशल मीडिया वीडियो के जरिए आधिकारिक तौर पर टीज किया है, जिससे मोटरसाइकिल के बारे में कई जानकारियां सामने आई हैं। चलिए इसके बारे में डिटेल से जानते हैं।
पल्सर N125 का इंजन और माइलेज
बजाज पल्सर N125 में 125cc का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन मिलता है, जो बेहतरीन पावर और परफॉर्मेंस देता है। इस इंजन के साथ आपको 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है, जो इस बाइक को शानदार स्पीड और पिकअप देने में मदद करता है। इस बाइक की टॉप स्पीड 120 किमी/घंटा तक की होगी, जो इसे स्पोर्ट्स बाइक की कैटेगरी में मजबूती से खड़ा करती है। यह बाइक आपको 58 Kmpl तक की बेहतरीन माइलेज देती है।
>> इस मोटरसाइकिल में फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और डिजिटल स्पीडोमीटर मिलता है, जो डिस्प्ले जो सभी जरूर डिटेल दिखाता है।
>> स्मार्टफोन या दूसरे USB डिवाइस को चार्ज करने के लिए USB चार्जिंग पॉइंट भी मिलता है, जो आपके सफर को आसान बनाएगा।
>> इस मोटरसाइकिल में एक मॉडर्न और धांसू लुक देने वाले LED हेडलैंप और टेल लैंप मिलते हैं, जो इसे अट्रैक्टिव भी बनाते हैं।
>> इसमें एक अग्रेसिव और स्पोर्टी लुक देने के लिए मस्कुलर फ्यूल टैंक और ग्रैब रेल मिलता है।
>> लंबे सफर के लिए इस मोटरसाइकिल में कंफर्टेबल सीट मिलेगी।
सेफ्टी की बात करें तो न्यू पल्सर N125 के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक के साथ, इसमें स्टैंड अलार्म और बेहतरीन सस्पेंशन सिस्टम दिया गया है। इसमें शार्प एक्सटेंशन के साथ एक बेहतरीन फ्यूल टैंक, सिंगल-पीस रियर पिलियन ग्रैब रेल, एक चंकी टायर हगर, स्प्लिट सीट डिजाइन देखने को मिलता है। साथ ही इसमें आरएसयू टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स पर मस्कुलर कवर दिए गए हैं। पल्सर को कई कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा। इसमें डिजिटल कंसोल और शायद ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी मिल सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।