Hindi Newsऑटो न्यूज़200 Hero Electric Dealers Protest At Gurugram HQ Seeking Rs 500 Crore Dues

हीरो इलेक्ट्रिक हेडक्वार्टर पर 200 डीलर्स का प्रदर्शन, कहा- कंपनी से अपने 500 करोड़ चाहिए, PM मोदी हमारी मदद करें

  • इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में हीरो इलेक्ट्रिक के लिए सब कुछ अच्छा नहीं चल रहा है। कंपनी की सेल्स में जहां इजाफा नहीं हो रहा है, तो अब डीलर्स की तरफ से भी कंपनी के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानThu, 8 Aug 2024 04:43 PM
share Share

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में हीरो इलेक्ट्रिक के लिए सब कुछ अच्छा नहीं चल रहा है। कंपनी की सेल्स में जहां इजाफा नहीं हो रहा है, तो अब डीलर्स की तरफ से भी कंपनी के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं। दरअसल, हीरो इलेक्ट्रिक प्राइवेट लिमिटेड के कम से कम 200 डीलर गुरुग्राम में कंपनी के हेडक्वार्टर के बाहर सैकड़ों करोड़ रुपए के बकाये की मांग को लेकर धरना दे रहे हैं। सभी डीलर्स ने मिलकर नवीन मुंजाल से बात करने के लिए निशांत बंसल का अपना प्रेसिडेंट चुन लिया है। इस पूरे मामले को जानने के लिए हमने निशांत के फोन पर बात की।

निशांत बंसल ने कहा, "7 अगस्त की सुबह से देश भर से आए डीलर्स हीरो इलेक्ट्रिक के हेडक्वार्टर के बाहर बैठे हुए हैं। हमने आने से पहले ही नवीन मुंजाल जी को इसकी जानकारी भी दी थी। हीरो इलेक्ट्रिक के देशभर में करीब 600 डीलर्स हैं। इसमें से जिनको भी टाइम मिला वो सभी यहां आए हैं। हम सभी डीलर्स के करीब 200 करोड़ रुपए कंपनी के पास पेंडिंग हैं।"

"हम कोई स्कूटर बेचते हैं तब उस पर 3 साल की वारंटी होती है, लेकिन कंपनी ने पिछले 1 से 1.5 साल से किसी भी स्कूटर का वारंटी मेटरियल नहीं भेजा है। जिसकी वजह से हमारी 1 से 1.5 करोड़ की वारंटी भी ट्रक हो गई हैं। हम लोगों से कंपनी ने स्कूटर के पैसे ले लिए, लेकिन कंपनी ने कई डीलर्स को स्कूटर ही नहीं भेजे। वहीं, कई डीलर्स को बिना बैटरी और चार्जर के स्कूटर भेज दिए।"

"इस तरह से कंपनी सभी डीलर्स के मिलाकर 400 से 500 करोड़ रुपए रोक लिए हैं। इसमें हमारी सिक्योरिटी भी कंपनी के पास जमा हैं। हम लोग जब कल यहां पहुंचे तब हमने कंपनी से कहा कि हमारा लेजर बैलेंस क्लियर कर दें। क्योंकि हमे स्टाफ की सैलरी, शोरूम का रेंट जैसे कई खर्च देने हैं। कई डीलर्स तो अपने परिवार के गहने, जमीन भी गिरवी रख चुका है। इसके बाद भी कंपनी की तरफ से कोई मदद नहीं मिली।"

"हममें से कई डीलर्स पहले भी कंपनी के पास अमाउंट की बात करके जा चुके हैं, लेकिन कंपनी का कहना होता है कि हमें 2 से 3 महीने दे दो। हमारे पास फंडिंग आ रही है। अभी तक कंपनी की तरफ से किसी भी जिम्मेदार मेंबर ने बात नहीं की है। कोई हमें बात रहा है कि नवीन मुंजाल जी दुबई हैं। कोई बोलता है कि वो लंदन है। कोई बताता है कि वो कल आपसे मिलेंगे। कुल मिलाकर वो हमसे भाग रहे हैं।"

"डीलर्स ने अभी तक कंपनी की करबी 5 लाख गाड़ियां बेची हैं। इसमें से 10 प्रतिशत गाड़ियां खराब हो चुकी हैं, लेकिन पिछले 1 से 1.5 साल से हमारे पास कोई स्पेयर पार्ट्स नहीं आए हैं। ऐसे में हम गाड़ी को रिपेयर कैसे करेंगे। गाड़ी के अंदर हम लोकल मटेरियल नहीं लगा सकते हैं। कंपनी हमें मटेरियल नहीं दे रही है जिससे देशभर में 40 से 50 हजार गाड़ियां खराब पड़ी हुई हैं।"

"ग्राहक आए दिन डीलरशिप पर पहुंचकर हमसे झगड़ा करते हैं। हम वारंटी में लोगों की गाड़ियां ठीक नहीं कर पा रहे हैं। लोग डीलरिप पर पत्थर फेंक रहे हैं। पूर्वांचल में तो गोली भी चल गए। मेरी पर्सनल डीलरशिप से लोग 7 गाड़ियां ले गए। कुल मिलाकर हम पैसे और इज्जत दोनों से जा रहे हैं। अब लोग हमारे घरों तक पहुंचने लगे हैं। इन सभी बातों का सॉल्यूशन मांगने ही यहां पर आए हैं।"

"हम सभी व्यापारी लोग हैं। किसी के 50 लाख तो किसी के 1 करोड़ रुपए फंसे हुए हैं। इस मामले को 1.50 साल हो चुकी है, लेकिन हमें सिर्फ धोखा ही मिल रहा है। अब हम चाहते हैं कि इस मामले में सरकार भी हमारा साथ दे। प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी जी भी इस मामले में डीलर्स के हित में कोई फैसला लें। हम लोगों की स्थिति बहुत खराब हो चुकी है। अब हमें कंपनी की तरफ से धमकी मिलना भी शुरू हो गई हैं।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख