इस उंगली में क्यों नहीं पहननी चाहिए gold रिंग? शनि से है संबंध
gold ring हीरा, पन्ना, पुखराज आदि स्टोन की रिंग्स पहनने से पहले आप ज्योतिष से पूछते हैं और उसकी सलाह से ही इसे पहनते हैं, लेकिन सोने की रिंग को पहनने से पहले कोई विचार नहीं करता है। क्या आप जानते हैं कि सोने की रिंग भी आपकी लाइफ में एनर्जी के फ्लो को प्रभावित कर सकती है।
हीरा, पन्ना, पुखराज आदि स्टोन की रिंग्स पहनने से पहले आप ज्योतिष से पूछते हैं और उसकी सलाह से ही इसे पहनते हैं, लेकिन सोने की रिंग को पहनने से पहले कोई विचार नहीं करता है। क्या आप जानते हैं कि सोने की रिंग भी आपकी लाइफ में एनर्जी के फ्लो को प्रभावित कर सकती है। यही वजह है कि आपको सोने की रिंग पहनने से पहले यह जानकारी जाननी चाहिए। दरअसल मिडिल फिंगर आपके हाथ में बीच में होती है। जो आपकी लाइफ के बैलेंस, जिम्मेदारियों को दर्शाती है।
शनि से है संबंध
इसका कनेक्शन शनि से है, जो आपकी लाइफ में अनुशासन, स्ट्रक्चर और कर्मा को शासक होता है। शनि के लिए भी एनर्जी जरूरी है, जिससे वो आपकी लाइफ में स्टेबिलिटी लेकर आए। जब आप मिडिल फिंगर में गोल्ड रिंग पहनती हैं, तो आप शनि की एनर्जी को एम्पलिफाय कर देते हैं। सोना दूसरी तरफ सूर्य से जुड़ा है, जो पॉवर, वेल्थ और सक्सेस को दर्शता है। सूर्य की एनर्जी गर्म, अपलिफ्टिंग होती है और जब आप इस एनर्जी को शनि की एनर्जी से कंबाइन करते हो, गोल्ड की रिंग मिडिल फिंगर में पहनन पर तो, यह एक एनेर्जेटिक क्लैश हो जाता है।
किस फिंगर में पहननी चाहिए गोल्ड रिंग
इसका नतीजा होगा कि आप तनाव में रहने लगेंगे। आपको ज्यादा जिम्मेदारियां संभालनी होंगी। संघर्। करना होगा, आप जिंदगी में फंस जाएंगे। आपकी फाइनेंशियल ग्रोथ भी कम हो जाएगी। इसलिए कोशिश करें कि मिडिल फिंगर की जगह इसे रिंग फिंगर में पहनें। सोना पहनने करके शराब या मांसहार का सेवन न करें क्योंकि सोने का संबंध बृहस्पति ग्रह है इसलिए इसे पवित्र बनाए रखें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।