Hindi Newsधर्म न्यूज़Which zodiac signs should wear pearls know benefits of wearing pearl ring know can not wear moti

रत्न: इन 4 राशि वालों को ही धारण करना चाहिए मोती, जानें इसे पहनने के लाभ

  • Benefits of wearing pearl ring: मोती रत्न का संबंध चंद्रमा से है। ज्योतिष शास्त्र में चंद्रमा को मन का कारक माना गया है। कहते हैं कि मोती धारण करने से मन शांत होता है। जानें किन राशि वालों को पहनना चाहिए मोती व इसे धारण करने के लाभ-

Saumya Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 11 Oct 2024 01:02 PM
share Share
Follow Us on

Which Zodiac Signs Should Wear Pearls Ring: रत्न शास्त्र में नव रत्नों का वर्णन है, जिनमें से एक मोती रत्न भी है। हर रत्न का किसी न किसी ग्रह से संबंध होता है। मोती का संबंध चंद्रमा से माना गया है। रत्न शास्त्र के अनुसार, मोती धारण करने से कई लाभ होते हैं। जीवन में सुख-समृद्धि का आगमन होता है। मोती रत्न धारण करने के कुछ नियम भी बताए गए हैं और इसके लाभ भी होते हैं। जानें किन राशि के लोगों को मोती धारण करना चाहिए और किन लोगों को नहीं करना चाहिए धारण-

इन राशियों के लोग पहनें मोती- मेष, कर्क, वृश्चिक व मीन राशि के जातकों के लिए मोती रत्न धारण करना लाभकारी माना गया है।

इन राशियों के लोग न धारण करें मोती- सिंह, तुला और धनु राशि वालों को सिर्फ विशेष स्थिति में ही मोती धारण करना चाहिए। अन्य राशियों को मोती नहीं धारण करना चाहिए।

मोती धारण करने की विधि- रत्न शास्त्र के अनुसार, मोती को चांदी की अंगूठी में कनिष्ठा अंगुली में शुक्ल पक्ष के सोमवार की रात को धारण करना चाहिए। कुछ लोग इसे पूर्णिमा तिथि को भी धारण करने की सलाह देते हैं। कहा जाता है कि मोती रत्न को गंगाजल से शुद्ध करके भगवान शिव को अर्पित करने के बाद ही धारण करना चाहिए।

मोती पहनने से लाभ-

रत्न शास्त्र के अनुसार, मोती पहनने से मानसिक बीमारी से मुक्ति मिलती है। मन को शांत व दिमाग का स्थिर करने के लिए धारण किया जाता है। कहते हैं कि जिन लोगों को गुस्सा आता है वे लोग मोती धारण कर सकते हैं। कहा जाता है कि मोती धारण करने से मन में सकारात्मक विचार बढ़ते हैं।

इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें