Hindi Newsधर्म न्यूज़When is utpanna and mokshda ekadashi 2024 Date and vrat paran timing margashirsha month me ekadashi kab hain

Ekadashi 2024 Date: मार्गशीर्ष माह में उत्पन्ना व मोक्षदा एकादशी कब हैं? जानें पारण टाइमिंग

  • Margashirsha month me ekadashi kab hain: हिंदू धर्म में एकादशी व्रत भगवान विष्णु को समर्पित है। मार्गशीर्ष माह में उत्पन्ना व मोक्षदा एकादशी व्रत आएंगे। जानें कब-कब हैं मार्गशीर्ष माह में एकादशी व्रत-

Saumya Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 14 Nov 2024 10:54 AM
share Share

Utpanna and Mokshada Ekadashi 2024 date: हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है। हर माह दो एकादशी व्रत आते हैं। एक कृष्ण पक्ष में और दूसरा शुक्ल पक्ष में एकादशी व्रत रखा जाता है। कार्तिक माह के बाद मार्गशीर्ष यानी अगहन महीना शुरु होगा। हर महीने की तरह मार्गशीर्ष महीने में भी दो एकादशी व्रत रखे जाएंगे। जानें मार्गशीर्ष महीने में उत्पन्ना व मोक्षदा एकादशी कब-कब हैं:

उत्पन्ना एकादशी 2024 कब है- हिंदू पंचांग के अनुसार, मार्गशीर्ष मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को उत्पन्ना एकादशी व्रत रखा जाता है। एकादशी तिथि 26 नवंबर को देर रात 01 बजकर 01 मिनट पर प्रारंभ होगी और अगले दिन 27 नवंबर को देर रात 03 बजकर 47 मिनट पर समाप्त होगी। उत्पन्ना एकादशी व्रत 26 नवंबर 2024 को किया जाएगा।

उत्पन्ना एकादशी व्रत का पारण कब किया जाएगा- एकादशी व्रत का पारण 27 नवंबर 2024 को किया जाएगा। उत्पन्ना एकादशी व्रत का पारण टाइम 27 नवंबर को दोपहर 01 बजकर 12 मिनट से लेकर 03 बजकर 18 मिनट तक रहेगा।

मोक्षदा एकादशी 2024 कब है- हिंदू पंचांग के अनुसार, मार्गशीर्ष मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को मोक्षदा एकादशी व्रत करते हैं। एकादशी तिथि 11 दिसंबर को रात 03 बजकर 42 मिनट पर प्रारंभ होगी और 12 दिसंबर को देर रात 01 बजकर 09 मिनट पर समापन होगा। मोक्षदा एकादशी व्रत 11 दिसंबर को किया जाएगा।

मोक्षदा एकादशी व्रत का पारण कब किया जाएगा- मोक्षदा एकादशी व्रत का पारण 12 दिसंबर 2024 को किया जाएगा। मोक्षदा एकादशी व्रत पारण का समय 12 दिसंबर को सुबह 07 बजकर 05 मिनट से लेकर 09 बजकर 09 मिनट तक रहेगा।

एकादशी व्रत करने से क्या लाभ मिलता है- एकादशी व्रत भगवान विष्णु को समर्पित है। मान्यता है कि एकादशी व्रत करने से व्यक्ति सभी सुखों को भोगकर अंत में मोक्ष को जाता है। भगवान विष्णु की कृपा से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।

इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें