Hindi Newsधर्म न्यूज़When is the second Pradosh Vrat in September? Note the date time method of worship

सितंबर में दूसरा प्रदोष व्रत कब है? नोट करें डेट, मुहूर्त, पूजा-विधि

  • Pradosh Vrat 2024 : इस बार प्रदोष व्रत आश्विन मास की कृष्ण पक्ष त्रयोदशी तिथि के दिन रखा जाएगा। मान्यताओं के अनुसार, प्रदोष का व्रत रखकर शिव जी की उपासना करने से संतान प्राप्ति की मनोकामना पूरी हो सकती है।

Shrishti Chaubey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 23 Sep 2024 06:48 PM
share Share

हर महीने में भगवान शंकर को समर्पित प्रदोष का व्रत रखा जाता है। इस बार पितृ पक्ष के दौरान भी प्रदोष व्रत पड़ रहा है। यह प्रदोष व्रत आश्विन मास की कृष्ण पक्ष त्रयोदशी तिथि के दिन रखा जाएगा। मान्यताओं के अनुसार, प्रदोष का व्रत रखकर शिव जी की उपासना करने से संतान प्राप्ति की मनोकामना पूरी हो सकती है। आइए जानते हैं सितंबर के दूसरे प्रदोष की डेट, मुहूर्त, व पूजा विधि-

ये भी पढ़ें:इंदिरा एकादशी के दिन क्या करें और क्या नहीं

सितंबर में दूसरा प्रदोष व्रत कब है?

दृक पंचांग के अनुसार, आश्विन महीने की कृष्ण त्रयोदशी तिथि 29 सितंबर को प्रारम्भ हो रही है, जो 30 सितंबर की शाम तक रहेगी। ऐसे में सितंबर का दूसरा कृष्ण प्रदोष व्रत 29 सितंबर को रखा जाएगा। पंचांग के अनुसार, नीचे दिए गए शुभ मुहूर्त में करें पूजा-पाठ-

कृष्ण त्रयोदशी तिथि प्रारम्भ - सितम्बर 29, 2024 को शाम 4:47 बजे

कृष्ण त्रयोदशी तिथि समाप्त - सितम्बर 30, 2024 को शाम 7:06 बजे

दिन का प्रदोष समय - 18:09 से 20:34

रवि कृष्ण प्रदोष व्रत पूजा मुहूर्त - शाम 6:09 से शाम 8:34 बजे तक

अवधि - 02 घण्टे 25 मिनट्स

ये भी पढ़ें:पितृपक्ष के आठवे दिन किसका श्राद्ध करें? जानें कौन-कौन कर सकता है श्राद्ध

आश्विन प्रदोष पूजा-विधि

स्नान करने के बाद साफ वस्त्र धारण कर लें। शिव परिवार सहित सभी देवी-देवताओं की विधिवत पूजा करें। अगर व्रत रखना है तो हाथ में पवित्र जल, फूल और अक्षत लेकर व्रत रखने का संकल्प लें। फिर संध्या के समय घर के मंदिर में गोधूलि बेला में दीपक जलाएं। फिर शिव मंदिर या घर में भगवान शिव का अभिषेक करें। शिव परिवार की विधिवत पूजा-अर्चना करें। अब प्रदोष व्रत की कथा सुनें। फिर घी के दीपक से पूरी श्रद्धा के साथ भगवान शिव की आरती करें। अंत में ॐ नमः शिवाय का मंत्र-जाप करें। अंत में क्षमा प्रार्थना भी करें।

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें