Hindi Newsधर्म न्यूज़what is the kumbh rashi strength and weakness of Aquarius kumbh rashi ki Taqat

Kumbh Rashi: कुंभ राशि वालों की होती है ये सबसे बड़ी ताकत व कमजोरी, आप भी जान लें

  • Strength and weakness of Aquarius: शनि की राशि कुंभ के जातकों की कुछ खूबियां उन्हें फर्श से अर्श पर पहुंचा देती हैं और कुछ कमजोरी उन्हें जीवन में संघर्ष का सामना करवाती हैं। आप भी जानें कुंभ राशि की कमजोरी व ताकत-

Saumya Tiwari नई दिल्ली, एजेंसी/लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 25 June 2024 07:59 AM
share Share

kumbh rashi strength and weakness: कुंभ शनि की दूसरी राशि है। पहली राशि मकर है। कुंभ वायु तत्व की राशि है और इस तत्व के मालिक या स्वामी भी शनि ही हैं। ज्योतिषाचार्यों का कहना है कि शनि कुंभ राशि पर पूरी तरह से कंट्रोल रखता है। यही कारण है कि इस राशि पर सबसे ज्यादा शनि ग्रह का ही प्रभाव रहता है। कहते हैं कि कुंभ राशि के जातकों की लाइफ शनि पर ही निर्भर करती है। शनि के प्रभाव के कारण कुंभ राशि के जातकों के अंदर अध्यात्म, अंतर्ज्ञान और कला के गुण पाए जाते हैं। जानें कुंभ राशि के जातकों की खूबियां व कमजोरी के बारे में-

कुंभ राशि वालों की खूबियां- इस राशि के जातक बहुत ही साहसी, दृढ़ निश्चयी और वफादार होते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कुंभ राशि के जातक अध्यात्मिक होते हैं। कहते हैं कि इस राशि के लोग समाज के एक वर्ग को सीधा प्रभावित करते हैं। कहा जाता है कि अगर इस राशि के लोग अगर किसी बड़े पद पर पहुंच जाते हैं तो बड़ी संख्या में लोग इन्हें फॉलो करते हैं। कहते हैं कि अगर कुंभ राशि के जातक को जीवन में सही दिशा मिल जाए तो यह विशेष सफलता हासिल करते हैं।

कुंभ राशि वालों की कमजोरी- कुंभ राशि के जातक कभी-कभी बहुत क्रोधित हो जाते हैं, जिसके कारण यह सही फैसला लेने में असमर्थ हो जाते हैं। यह जिद्दी और अडियल स्वभाव के होते हैं। ज्योतिष शास्त्र कहता है कि अक्सर कुंभ राशि के जातक अपने सही रास्ते से भटक जाते हैं। कुंभ राशि वालों की सबसे बड़ी कमजोरी लापरवाही मानी गई है। कहा जाता है कि लापरवाही के कारण इन जातकों के हाथ कई बार बड़े अवसर निकल जाते हैं। कुंभ राशि के जातक बहुत जल्दी गलत आदतों में पड़ जाते हैं, जिससे इन्हें मिलने वाली सफलता हाथ से निकल जाती है।

कुंभ राशि के जातकों के लिए उपाय- जिन जातकों की कुंभ राशि है उन्हें नियमित रूप से भगवान शिव की उपासना करनी चाहिए। कहते हैं कि शनिदेव भगवान शिव के उपासक हैं। भगवान शिव की पूजा-अर्चना करने से शनिदेव के साथ भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त होता है।

इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

ये भी पढ़ें:जुलाई में इन 5 राशियों के लोग चढ़ेंगे सफलता की सीढ़ी, आर्थिक स्थिति में भी सुधार
ये भी पढ़ें:29 जून से बुधदेव इन 5 राशियों की खोलेंगे किस्मत का ताला
अगला लेखऐप पर पढ़ें