Hindi Newsधर्म न्यूज़Weekly Panchang 7-13 January 2025 saptahik panchang

Weekly Panchang 7-13 January: पौष पुत्रदा एकादशी और शनि त्रयोदशी व्रत इस सप्ताह, पढ़ें साप्ताहिक पंचांग

  • Weekly Panchang 7-13 January 2025: जनवरी माह के दूसरे सप्ताह में कई व्रत और त्योहार पड़ेंगे। इस वीक 7 से 13 जनवरी के बीच एकादशी व्रत, प्रदोष व्रत के साथ पौष पूर्णिमा व्रत रखा जाएगा और लोहड़ी मनाई जाएगी।

Arti Tripathi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 7 Jan 2025 08:14 AM
share Share
Follow Us on

Weekly Panchang 7-13 January 2025: हिंदू धर्म में प्रत्येक व्रत और त्योहारों का बड़ा महत्व है। नए साल 2025 के दूसरे सप्ताह 7 जनवरी से 13 जनवरी के बीच कई व्रत और त्योहार मनाए जाएंगे। इस सप्ताह दुर्गाष्टमी व्रत, पौष पुत्रदा एकादशी और शनि त्रयोदशी व्रत रखा जाएगा। इसके बाद स्वामी विवेकानंद जयंती, लोहड़ी समेत अन्य पर्व मनाए जाएंगे। आइए पंडित ऋभुकांत गोस्वामी से जानते हैं इस सप्ताह के व्रत-त्योहार की लिस्ट और सही तिथि…

दुर्गाष्टमी व्रत( 07 जनवरी 2025, मंगलवार): हिंदू धर्म में प्रत्येक माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को दुर्गाष्टमी व्रत रखा जाता है। आज 07 जनवरी 2025 को दुर्गाष्टमी व्रत है। इस दिन से शाकम्भरी देवी नवरात्र भी आरंभ है। इस दिन शाम 04 बजकर 27 मिनट तक अष्टमी तिथि रहेगी।

पौष शुक्ल पक्ष नवमी(08 जनवरी, बुधवार): 08 जनवरी 2025 को दोपहर 2 बजकर 26 मिनट तक पौष माह शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि है।

पौष शुक्ल पक्ष दशमी(09 जनवरी, गुरुवार): 09 जनवरी 2025 को दोपहर 12 बजकर 23 मिनट तक पौष माह शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि है। इस दिन शाम्भ दशमी(उड़ीसा) और सूर्य पूजा(उड़ीसा) है।

पुत्रदा एकादशी(10 जनवरी, शुक्रवार) : 10 जनवरी 2025 को सुबह 10 बजकर 20 मिनट तक पौष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी है। इस दिन पौष पुत्रदा एकादशी व्रत रखा जाएगा। हिंदू धर्म में प्रत्येक माह के शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को व्रत रखा जाता है और श्रीहरि विष्णुजी की पूजा-आराधना की जाती है। मान्यता है कि ऐसा करने से मनोवांछित फलों की प्राप्ति होती है और जीवन में सुख-समृद्धि आती है।

शनि त्रयोदशी व्रत(11 जनवरी, शनिवार) : 11 जनवरी 2025 को सुबह 08 बजकर 22 मिनट पर द्वादशी तिथि समाप्त हो जाएगी और त्रयोदशी तिथि का आरंभ होगा। हिंदू धर्म में हर माह के शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत रखा जाता है और भगवान भोलेनाथ की पूजा-आराधना की जाती है। ऐसी मान्यता है कि प्रदोष व्रत में प्रदोष काल पूजा के बिना व्रत का संपूर्ण फल नहीं मिलता है। इसलिए 11 जनवरी 2025 को ही प्रदोष व्रत रखा जाएगा। इस दिन रोहिणी व्रत भी रखा जाएगा।

पौष शुक्ल पक्ष चतुर्दशी(12 जनवरी, रविवार): 12 जनवरी 2025 को शाम 05 बजकर 03 मिनट तक पौष माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि रहेगी। इस दिन स्वामी विवेकानंद जयंती मनाई जाएगी।

पौष पूर्णिमा और लोहड़ी( 13 जनवरी, सोमवार) : 13 जनवरी को पौष माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि है। इस दिन स्नान-दान के कार्यों को बेहद शुभ माना गया है। इस दिन शाक्मभरी जयंती भी है और शाक्मभरी देवी नवरात्रि का समापन भी हो जाएगा। इसके साथ ही 13 जनवरी 2025 को लोहड़ी मनाया जाएगा।

ये भी पढ़ें:Today Panchang: मंगलवार के सभी शुभ-अशुभ मुहूर्त, देखें 7 जनवरी 2025 का पंचांग

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य है और सटीक है। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें